कानून व्यवस्था बनाए रखने को दें सर्वोच्च प्राथमिकता-मुख्यमंत्री
- बाढ तथा अतिवृष्टि पर रखें कडी नजर -मुख्य सचिव
पन्ना 22 अगस्त 2013/कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में टेली कान्फ्रेसिंग से परख कार्यक्रम की समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि अधिकारी कानून और व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। मध्य प्रदेश शांति के टापू के रूप में जाना जाता है। सभी धर्मो तथा पंथों के बीच सौहार्द बनाए रखने के निरंतर प्रयास करें। अपराधी तथा असामाजिक तत्वों पर तत्काल एवं कठोर कार्यवाही करें। प्रदेश के सम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण को दूषित करने वालों पर कडी कार्यवाही करें। आमजनता में कानून तथा प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रखें। आगामी त्यौहारों के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है। वर्षा के कारण सडकें खराब होने के साथ फसलों के खराब होने तथा बाढ की स्थिति पैदा हो रही है। बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा बचाव कार्य तत्परता से करें। राहत शिविरों में भोजन, पानी तथा उपचार की उचित व्यवस्था करें। सभी फसलों का समय पर बीमा कराकर वर्षा से प्रभावित फसलों को फसल बीमा का लाभ देना सुनिश्चित करेें। गरीब परिवारों के 30 जून तक के बिजली बिलों को माफ करने की योजना तत्परता से लागू करें। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री नन्दन दुबे ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने कहा कि कलेक्टर बाढ तथा अतिवृष्टि पर कडी नजर रखें। प्राकृतिक आपदा से पीडितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराएं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा की समीक्षा करते हुए कहा कि जनगणना तथा सामाजिक सुरक्षा सर्वे के अनुसार कुल परिवारों के राशन कार्ड सुनिश्चित करें। अवैध राशन कार्डो को निरस्त करने की कार्यवाही तेजी से करें। भूमिहीन मजदूर, वनाधिकार पट्टाधारी, घरेलु कामकाजी महिला, सीमांत किसान को खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि तेज बारिश के कारण एक लाख 15 हजार हेक्टेयर की फसल प्रभावित हुई है। फसल तैयार होते ही तत्काल फसल कटाई प्रयोग करके अनावारी की रिपोर्ट देें। पूरी तरह फसल प्रभावित होने पर भी अनावारी की रिपोर्ट आने पर ही फसल बीमा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भूअर्जन के प्रस्तावों पर तत्परता से कार्यवाही करंे। शासकीय कार्यो के लिए जिन जमीनों का अधिग्रहण कर लिया गया है। उन्हें खसरे में शासकीय दर्ज करा दें। भूअर्जन के लिए धारा 6 तथा धारा 4 की कार्यवाही तत्परता से करें। भूअर्जन के संबंध में शीघ्र ही नया कानून बनने वाला है। नया कानून लागू होते ही भूअर्जन के लंबित सभी प्रस्ताव समाप्त हो जाएंगे। इन पर नय कानून के अनुसार शुरू से कार्यवाही करनी होगी। इसलिए लंबित सभी प्रस्तावों पर तत्परता से कार्यवाही करें। सिंचाई बांधों, सडक तथा राष्ट्रीय राज्य मार्गो के लिए भूअर्जन तेजी से करें। बैठक में फसलों की स्थिति, क्षतिग्रस्त सडकोें के सुधार की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर धंनजय सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
कृषि समिति की बैठक 24 को
पन्ना 22 अगस्त 13/जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 24 अगस्त को उप संचालक कृषि कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि बैठक में कृषि, उद्यानकी, पशुपालन तथा मछली पालन विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। बैठक में खरीफ फसल की समीक्षा तथा रबी फसल के प्रस्तावित कार्यक्रम का अनुमोदन किया जाएगा। उप संचालक ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
बाढ से निपटने के लिए रहें पूरी तरह से तैयार-कलेक्टर
- कलेक्टर ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
पन्ना 23 अगस्त 13/जिले में लगातार वर्षा होने तथा कटनी एवं दमोह जिलों से पानी की तेजी से आवक होने के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है। केन, ब्यारमा तथा मिढासन नदियों के कारण कई गांव में बाढ का खतरा पैदा हो गया है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने पवई तथा अमानगंज क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण कर बाढ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अमानगंज रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में अधिकारियों को बाढ से निपटने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अभी किसी गांव में बाढ की स्थिति नही है। नदियों के जल स्तर पर लगातार नजर रखें। नदी के किनारे स्थित तथा गत वर्ष बाढ से प्रभावित हुए गांव के निवासियों को सचेत कर देें। नदियों के जल स्तर पर वृद्धि होने पर उन्हें तत्काल राहत शिविरों में भेजें। बाढ से निपटने के लिए हर संभव उपाय करें। सभी प्रमुख स्थानों में नाव, रस्सी, टार्च, दवाएं सहित बचाव दल तैनात करें। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम गुनौर तथा तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ के संवेदनशील क्षेत्रों में पटवारी तथा ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से लगातार आमजनता के सम्पर्क में रहें।
क्षेत्र का लगातार भ्रमण करके आमजनता में विश्वास बनाए रखें। किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर तत्काल कार्यवाही करें। राहत शिविरों के लिए स्थान निर्धारित कर लें। इनमें भोजन, प्रकाश, साफ पानी तथा उपचार की पूरी व्यवस्था कर लें। गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार जानकारी लेते रहें। चिकित्सा दलों को गांव में भेजकर उपचार की व्यवस्था कराएं। पेयजल स्त्रोत साफ रखने तथा संक्रामक रोगों से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएं। बैठक में एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल ने बाढ राहत तथा बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में ग्राम सिहारन, सांटाबुद्धसिंह, सुनवानी, गडीकरहिया, अमानगंज, छिर्राटा, सिमराकला में बाढ से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई। बैठक में तहसीलदार अमानगंज, तहसीलदार सिमरिया भी उपस्थित रहे।
जिले में अब तक 1144.6 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 23 अगस्त 13/जिले में वर्षा का क्रम लगातार जारी है। जिसके कारण नदियों एवं नालों में जल स्तर लगातार बढ रहा है। प्रशासन द्वारा जल स्तर पर लगातार निगरानी रखते हुए संवेदनशील गांव में बाढ से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। जिले मेें एक जून से अब तक 1144.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 1211.9 मि.मी., गुनौर में 1344 मि.मी., पवई में 947 मि.मी, शाहनगर में 948.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 1271.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 863 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 738.6 मि.मी., गुनौर में 945.3 मि.मी., पवई में 918 मि.मी., शाहनगर में 890 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 823.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 23 अगस्त को सर्वाधिक 79.1 मि.मी. वर्षा अजयगढ में दर्ज की गई। इसी दिन तहसील पन्ना में 35 मि.मी., गुनौर में 19 मि.मी., पवई में 50 मि.मी. तथा शाहनगर में 38.6 औसत वर्षा दर्ज की गई।
उपचार के लिए 22 को मिली सहायता
पन्ना 23 अगस्त 13/विधान सभा क्षेत्र गुनौर विधायक डाॅ. राजेश वर्मा ने स्वैच्छानुदान मद से 22 व्यक्तियों को ईलाज के लिए 70 हजार रूपये की सहायता दी है। जिला योजना अधिकारी पन्ना ने बताया है कि ग्राम पिपरिया के लक्ष्मीकांत शर्मा, ललतेश शर्मा, अमानगंज के वृजेश सक्सेना, ग्राम सरहंजा के गोपाल चैबे, हिसाबी सेन एवं ग्राम बंधूर के संतोष कुमार को 2-2 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। इसी प्रकार देवेन्द्रनगर के सीताराम विश्वकर्मा, शंकरलाल अहिरवार, बराछ के बृजनन्दन मिश्रा, ककरहटी के लखन यादव, ग्राम भाटिया के हफीज खां, ग्राम सिली के अरूण तिवारी एवं ग्राम मुराछ के अनुरथ सिंह यादव को 3-3 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। देवेन्द्रनगर के अशोक सोनी, ग्राम कटरा के चुन्नीलाल, अनिल चैरसिया, ककरहटी के रामेश्वर खरे, ग्राम बम्हरी की कमला देवी, ग्राम जूडीपगरा के साहब सिंह चंदेल, गुनौर के राजकुमार पटेल एवं देवेन्द्रनगर के हरीशंकर बडगैंया को 4-4 हजार रूपये तथा गुनौर की गीता अवधिया को 5 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है।
आंगनवाडी कार्यकता एवं सहायिका का कटा मानदेय
पन्ना 23 अगस्त 13/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा बी.एल. विश्नोई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके द्वारा आंगनवाडी केन्द्र डडवरिया में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र में 3-6 वर्ष के दर्ज 30 बच्चों में मात्र 9 बच्चे उपस्थित पाए गए। केन्द्र में बच्चों के नियमित वजन लेने का स्थाई प्रबंध भी आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा नही किया जा रहा था। इस अव्यवस्था के लिए उत्तरदायी श्रीमती सोहदरा सेन आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं श्रीमती प्रेमबाई आंगनवाडी सहायिका का माह अगस्त 2013 के मानदेय से 70 प्रतिशत मानदेय काटे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय निरीक्षणो में यदि औसत दैनिक उपस्थिति में सुधार नही पाया गया तो दोनों को पद से पृथक करने की कार्यवाही भी की जाएगी।
निर्माण कार्य के लिए 6 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत
पन्ना 23 अगस्त 13/विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत पवई विधायक श्री वृजेन्द्र प्रताप सिंह की अनुशंसा पर पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड के 11 विकास कार्यो के लिए 6 लाख 25 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना अधिकारी से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिमरिया में चबूतरा निर्माण हेतु 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत लुधनी में हरिजन वस्ती में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार शाहनगर विकासखण्ड बघवारकला में सार्वजनिम धर्मशाला, ग्राम बहिरवारा में सार्वजनिक भण्डार गृह, ग्राम मलघन में चबूतरा निर्माण, ग्राम बिसानी मंे चबूतरा एवं शेड निर्माण, ग्राम सिजहटी में सार्वजनिक शेड निर्माण, ग्राम सुडौर में चबूतरा निर्माण, ग्राम हरदुआ रावजू में शेड निर्माण के लिए 50-50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह ग्राम टूडा में प्रतीक्षालय निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा ग्राम हरदुआ से पटी सडक सुधार हेतु 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है।
आवास निर्माण के लिए राशि जारी
पन्ना 23 अगस्त 13/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदिरा आवास योजना (होम स्टेड) से स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत रगौली में 3, ऊंचा में 3, हरदुआसारसबाहु में 2, जमुनिया में एक तथा हरदुआरावजू में एक हितग्राही को प्रथम किश्त की राशि जारी की गई है। यह राशि हितग्राही के बैंक खाते में जारी की गई है। प्रत्येक हितग्राही को प्रथम किश्त के रूप में 22500 रूपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिवों को आवंटित राशि का उपयोग करते हुए आवासों का निर्माण समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम रोजगार सहायकों की अंतिम सूची जारी
पन्ना 23 अगस्त 13/जिला पंचायत पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायतों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में रिक्त संविदा रोजगार सहायकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस आशय की प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार संविदा ग्राम रोजगार सहायकों की भर्ती की अनंतिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावे-आपत्तियांे की जांच जिला स्तरीय जांच समिति के द्वारा करने के उपरांत अंतिम सूची जारी की गई है। जनपद पंचायत अजयगढ में 27, जनपद पंचायत पन्ना में 26, जनपद पंचायत गुनौर में 26, जनपद पंचायत पवई में 27 तथा जनपद पंचायत शाहनगर में 11 ग्राम पंचायतों के लिए संविदा ग्राम रोजगार सहायकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस सूची का अवलोकन जिला पंचायत एवं संबंधित जनपद पंचायतों में किया जा सकता है।
हैण्डपम्पों की मरम्मत एवं जल परीक्षण की अवधि निर्धारित
पन्ना 23 अगस्त 13/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्थापित किए गए हैण्डपम्पों की खराबी दूर करने तथा जल का परीक्षण करने की समय अवधि निर्धारित करते हुए दायित्व निर्धारण कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 3 के अन्तर्गत विभाग की हैण्डपम्प मरम्मत एवं जल परीक्षण संबंधी सेवाएं ली गई हैं। विभागीय हैण्डपम्पों की जमीन के ऊपरी भाग की मरम्मत 7 दिवस में की जाएगी। इसी प्रकार हैण्डपम्प में भूमि के नीचे के भाग में खराबी सुधार कार्य के लिए 15 दिवस निर्धारित किए गए हैं। इन दोनों के लिए प्रथम अपीलीय अधिकारी सहायक यंत्री तथा द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी कार्यपालन यंत्री होंगे। पानी पीने के योग्य है या नही संबंधी जांच अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 15 दिवस में की जाएगी। इसके लिए प्रथम अपीलीय प्राधिकारी कार्यपालन यंत्री होंगे। जिन्हें 10 कार्य दिवसों में निराकरण करना होगा। इसके अलावा द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी अधीक्षण यंत्री को नियुक्त किया गया है।
आपदा पीडितों से पर्यटन मंत्री हुए रूबरू, जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव मदद के निर्देश
पन्ना 23 अगस्त 13/प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल, युवक कल्याण, पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विधान सभा क्षेत्र पवई के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। जिले में गत दिनों हुई भारी वारिश से कही-कही बाढ जैसी स्थिति निर्मित हुई थी। पवई विधान सभा क्षेत्र के संभावित बाढ से प्रभावित होने वाले ग्रामों सांटाबुद्ध सिंह, कोनी, चंद्रावल, सिमरी, चंगेरी, सिहारन, बिजवार, लालगांव आदि क्षेत्रों में कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने भ्रमण कर बाढ की स्थिति का जायजा लेने के साथ ग्रामीणों से रूबरू होकर जानकारी हासिल की। इसी प्रकार ग्राम पटनाकला में वर्षाजनित बीमारियों से प्रभावित लोगों से मिलकर उनके हालचाल जानने के साथ स्वास्थ्य विभाग के अमले को ग्राम में पहुंचकर हर संभव उपचार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग का एक दल गांव में पहुंचकर उपचार कर रहा है। राज्यमंत्री श्री सिंह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्षा से प्रभावित हुए ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाए। साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए जिससे वर्षाजनित बीमारियां न फैलने पाए। जिले में कही भी वर्षाजनित बीमारियां फैलने की सूचना मिलती है तो तत्काल हर संभव उपचार की व्यवस्था की जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें