महिलाओं के लिये समिति गठित करने के निर्देश
खंडवा (26 अगस्त) - शासकीय कार्यालयों में महिलाओं के अध्िाकारों और किसी भी तरह के उत्पीड़न की रोकथाम, सुनवाई व कार्यवाही के लिये समिति गठित हो। यह निर्देश आज अपर कलेक्टर एस.एसबघेल ने जिला अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने शासन के निर्देशों के पालन में यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिये संवेदनशीलता के निर्देश दिये। श्री बघेल ने सभी जिला अधिकारियों से निर्वाचन कार्याें में पूरी गंभीरता से काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आदेशों का त्वरित पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा। बैठक में एस.डी.एम. पुनासा हरीसिंह चैधरी, संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के माध्यम से देंगे मध्यान्ह भोजन की जानकारी, भोजन की गुणवत्ता एवं मेनु से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदाय करने के दिये निर्देश
खंडवा (26 अगस्त) - जिले की समस्त शालाओं में मध्यान्ह भोजन का सुचारू संचालन हो। विद्यार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित मेनू अनुसार एवं श्रेष्ठ गुणवत्ता का भोजन प्राप्त हो। इस हेतु जिला एवं संकुल स्तर पर मध्यान्ह भोजन के दिशा-निर्देशों एवं क्रियान्वयन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा बतलाया गया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में 29 अगस्त 2013 को प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा। 29 अगस्त 2013 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक समस्त संकुल प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं समस्त बी.ए.सी. एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक समस्त जन शिक्षकों को बतौर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 30 अगस्त 2013 को जनपद पंचायत खण्डवा, पंधाना एवं छैगांवमाखन में तथा 31 अगस्त 2013 को जनपद पंचायत हरसूद, बलड़ी, खालवा एवं पुनासा में संकुल की प्रत्येक शालाओं के प्रधान पाठक, मध्यान्ह भोजन से संबंधित समूह के अध्यक्ष एवं एक रसोइये को प्रशिक्षण दिया जावेगा। उक्त प्रशिक्षण से संबंधित समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री तोमर द्वारा जारी किये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा बतलाया गया कि शालाओं में मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित मेनू अनुसार दिया जावे। मध्यान्ह भोजन से संबंधित समस्त समूहों को शाला के मध्यान्ह भोजन प्रभारियों द्वारा प्रतिदिवस प्रमाण पत्र दिया जावेगा। उक्त प्रमाण पत्र का प्रारूप शालाओं में प्रेषित किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं में प्रमाण पत्र का संधारण शाला स्तर पर प्रधान पाठक द्वारा किया जावेगा। शहरी क्षेत्रों की शालाओं में मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने वाली संस्था को प्रधान पाठक (प्रभारी मध्यान्ह भोजन) द्वारा पावती प्रदाय की जावेगी।
श्रेष्ठ युवा मण्डल अवार्ड हेतु आवेदन आमंत्रित
खंडवा (26 अगस्त) - नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति नेहरू युवा केन्द्र संगठन से जुड़े युवा मण्डल एवं महिला मण्डलों को श्रेष्ठ युवा मण्डल अवार्ड जिला स्तर पर किसी एक का चयन कर 10 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। श्रेष्ठ युवा मण्डल अवार्ड के लिये 31 अगस्त, 2013 शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित है। आवेदन पत्र नेहरू युवा केन्द्र, गणेश तलाई, खंडवा से प्राप्त एवं जमा किये जा सकते है। जिला युवा समन्वयक ने बताया है कि श्रेष्ठ युवा मण्डल अवार्ड के लिये आवेदन करने हेतु मापदण्ड निर्धारित किये गये है। मण्डल नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर कार्य कर रहा हो। मण्डल के पास आॅडिट रिपोर्ट वर्ष 2012-13 की उपलब्ध हो। मण्डल रजिस्टर्ड हो तथा विगत तीन वर्षाें से कार्यक्रमों का संचालन अपने द्वारा एवं सहयोग से करता आ रहा हो, जिसकी तीन वर्ष की रिपोर्ट। बैंक में खाता हो तथा बैंक के खाते की छायाप्रति को आवेदन के साथ संलग्न करें। रजिस्टर्ड संस्था की छायाप्रति। खाता बहियों का रखरखाव सही प्रकार से कर रहा हो तथा खाताबहियों की सूची। अन्य संस्थाओं से प्राप्त आर्थिक सहायता की जानकारी। ऐसे समस्त युवा मण्डल तथा महिला मण्डल जो उक्त योग्यता रखते हो आवेदन कर सकते है। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् चयन समिति के माध्यम से श्रेष्ठ मण्डल का चुनाव किया जावेगा।
क्रासकंट्री दौड़ का आयोजन 29 अगस्त को
खंडवा (26 अगस्त) - जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा अन्डर-16 व अन्डर-20 बालक एवं बालिका वर्ग के लिये ओपन क्रासकंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा। सोलह वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये 3 किलोमीटर की दौड़ तथा 20 वर्ष की कम आयु के लिये 5 किलोमीटर दौड़ आयोजित की जायेगी। प्रत्येक वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को एक हजार रूपये, पाँच सौ रूपये, तीन सौ रूपये तथा चैथे से छठवें स्थान तक आने वाले खिलाड़ी को सौ-सौ रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। दौड़ प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन से प्रारंभ की जायेगी। दौड़ में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को आयु प्रमाणित किये जाने वाले आयु प्रमाण-पत्र को दर्शाना होगा। दौड़ में भाग लेने हेतु खिलाड़ी मोबाईल नंबर 98263-10656 से संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें