शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, छात्रों और पुलिसकर्मियों में तीखी झड़प, छात्रों के उग्र तेवर देख डी.एस.पी. के हस्तक्षेप से छात्रों ने किया माल्यापर्ण, ए.आई.एस.एफ. ने किया दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की माँग, धटना के विरोध में कल पटना लाॅ काॅलेज से निकलेगा प्रतिरोध मार्च, राजकीय समारोह नहीं आयोजित होने से भी बढ़ा आक्रोश, पाक के कायराना हरकत से रोष
आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के छात्रों और पुलिसकर्मियों में उस समय तीखी नोंक-झोंक हुई जब एआईएसएफ के छात्र शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे। आर. ब्लाॅक से जुलूस की शक्ल में छात्रों का जत्था जैसे ही पेट्रोल पंप के समीप पहुँचा। सचिवालय थाने की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर बी.डी. तिवारी एवं राजू कुमार के नेतृत्व में छात्रों को रोक दिया। छात्र शहीद स्मारक पर शान्तिपूर्ण ढ़ंग से माल्यापर्ण का आग्रह कर रहे थे लेकिन पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने छात्रों को हड़काते हुए कहा कि आप बिना झंडा-बैनर के दो छात्र हीं शहीद स्मारक जा सकते हैं। यह प्रतिबंधित इलाका है। अचानक पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं के साथ धक्का-मुक्की और लाठियों के सहारे धकेलना शुरू किया। छात्र-छात्राएँ भी माल्यापर्ण के बाद हीं जाने की बात पर अड़ गए। सचिवालय डी.एस.पी. मनीष कुमार के हस्तक्षेप के बाद छात्रों ने शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण किया।
छात्र 1942 आंदोलन के प्रतीक सात शहीद छात्रों को याद करने के साथ हीं पाकिस्तान द्वारा सीमा पर सैनिकों की शहादत मसले पर भारत सरकार के ढुलमुल रवैए एवं राज्य सरकार के मंत्री द्वारा गैरजिम्मेदाराना बयान से आक्रोशित थे। शहीद स्मारक पर हीं हुई सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि 1942 में छात्र आन्दोलन में शहादत को कबूल करते हुए यूनियन जैक के झंडे को उखाड़ तिरंगा फहराने वाले सात छात्र आजादी आन्दोलन में क्रांतिकारी तबके का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिनको आदर्श आज की युवा पीढ़ी न मान ले इसको लेकर तमाम साजिशे शासक वर्ग करता है। शहीदों के माल्यापर्ण तक से रोकने का प्रयास स्वाधीन भारत की पुलिस करती है। पुलिस द्वारा की गई आज की घटना को निंदनीय बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की माँग किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए संगठन के कार्यकारी जिला सचिव आकाश गौरव ने कहा कि घटना के विरोध में कल 12 अगस्त को एआईएसएफ की 77 वीं वर्षगांठ पर पटना लाॅ काॅलेज से प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा।
मौके पर महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, राज्य पार्षद प्रिंस कुमार, अभिषेक, अखिल गौरव, अनुराग कुमार, आशुतोष कुमार, अर्चना कुमारी, रूपेश, पूजा कुमारी, महेश, सत्यम, जन्मेजय, धनंजय, मिथिलेश, ओमप्रकाश, विद्याशंकर, समरेन्द्र, पंकज, मुरारी आदि सैकड़ांे छात्र शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें