विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पी. वी. सिंधु ने कहा है कि वह 14 अगस्त से शुरू होने वाली इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता भारत की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। सिंधु ने कहा कि वह 15 अगस्त को सायना का सामना करने के लिए तैयार हैं। आईबीएल के दूसरे मुकाबले में 15 अगस्त को अवध वारियर्स और हैदराबाद हॉटशॉट्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए सिंधु और सायना आमने-सामने होंगी।
आईबीएल के प्रशंसकों को दिल्ली के सीरी फोर्ट खेल परिसर में होने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस मुकाबले को लेकर सिंधु ने कहा, "मैं सायना के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हूं, और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।" सिंधु जहां अवध वारियर्स की आइकन खिलाड़ी हैं वहीं सायना हैदराबाद की आइकन खिलाड़ी हैं।
इस समय क्वांगचो में मौजूद सिंधु ने कहा, "मैं पदक जीत कर काफी रोमांचित हूं और मेरा अगला उद्देश्य आईबीएल में अगले दो सप्ताह अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने पर होगा। यह काफी कठिन प्रतियोगिता होगी और मैं इसमें सभी बड़े खिलाड़ियों का मुकाबला करने के लिए तैयार हूं।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें