झारखंड : आदिवासी वेशभूषा में मदर मेरी की प्रतिमा का विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 26 अगस्त 2013

झारखंड : आदिवासी वेशभूषा में मदर मेरी की प्रतिमा का विरोध


mother mary
झारखंड में आदिवासी समुदाय ने आदिवासी वेशभूषा में मौजूद मदर मेरी की प्रतिमा बदले जाने को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। राजधानी रांची के पास एक चर्च में मदर मेरी की प्रतिमा लगाई गई थी, जिसमें उन्हें आदिवासी पोशाक (साड़ी) और हाथों में चूड़ियां पहने दिखाया गया है। विरोध को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने हजारों की संख्या में रविवार को चर्च की तरफ रैली निकाली, जिसे पुलिस प्रशासन ने रोक दिया।


आदिवासी धार्मिक नेता बंधन तिग्गा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "हमारी मांग है कि 24 दिसंबर तक मदर मेरी की आदिवासी पोशाक वाली प्रतिमा बदली जाए। अपने धर्म की रक्षा करना हमारा अधिकार है। हमने 25 दिसंबर को रांची में आदिवासी समुदाय की महापंचायत बुलाई है, जिसमें इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा।"



आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम साही मुंडा ने कहा, "किसी भी धर्म को दूसरे धर्म की भावना को चोट पहुंचाने का हक नहीं है। मदर मेरी को आदिवासी वेशभूषा में दिखाने से हमारे समुदाय की भावना आहत हुई है। हमारी यह भी मांग है कि आदिवासी समुदाय के हित के लिए दिया जाने वाला सरकारी धन ईसाई संस्थाओं को नहीं दिया जाए।"



आदिवासी पंचायत ने रविवार को सात बिंदुओं वाला प्रस्ताव पारित किया, जिसमें ईसाई आदिवासियों को आरक्षण का लाभ न दिए जाने, आदिवासी पर्व करमा और सरहुल के चर्च में न मनाए जाने और आदिवासियों के धर्मातरण पर पूर्णत: रोक की मांग शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: