भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच यहां एक आमसभा में हिस्सा लेने पहुंचे। हैदराबाद में आमसभा में एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 'नव भारत युवा भेरी' (न्यू इंडियाज यूथ कान्क्लैव) शीर्षक वाली इस आमसभा में मोदी का लक्ष्य युवा रहेंगे। आमसभा के लिए 50,000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अपराह्न् 3 बजे मोदी जनसमूह को संबोधित करेंगे। जिसके चलते यहां लाल बहादुर (एल.बी.) स्टेडियम के आसपास अपराह्न् दो बजे से शाम सात बजे तक यातायात पर रोक रहेगी।
भाजपा नेता मोदी विशेष विमान से सुबह 10 बजे के थोड़ी ही देर बाद बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और वरिष्ठ नेता बंदारू दत्तात्रय, विद्यासागर राव और अन्य ने उनका स्वागत किया। उसके बाद मोदी पार्क हयात होटल चले गए, जहां वह सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रतिनिधियों व तेलुगू फिल्म जगत के प्रतिनिधियों तथा उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे।
बैठक के बाद मोदी, केशव मेमोरियल विद्यालय में वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रात नौ बजे हैदराबाद से रवाना होने से पूर्व मोदी भाजपा के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि स्टेडियम में 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि अॉनलाइन ही 90,000 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। बताया गया कि स्टेडियम के बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि प्रवेश से वंचित लोग मायूस न हों।
भाजपा इस सभा में आने वाले सभी सहभागियों से पांच रुपये एकत्रित कर रही है। बताया गया कि यह धनराशि उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें