नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 11 अगस्त 2013

नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद पहुंचे


Narendra Modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रचार समिति का अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच यहां एक आमसभा में हिस्सा लेने पहुंचे। हैदराबाद में आमसभा में एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 'नव भारत युवा भेरी' (न्यू इंडियाज यूथ कान्क्लैव) शीर्षक वाली इस आमसभा में मोदी का लक्ष्य युवा रहेंगे। आमसभा के लिए 50,000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अपराह्न् 3 बजे मोदी जनसमूह को संबोधित करेंगे। जिसके चलते यहां लाल बहादुर (एल.बी.) स्टेडियम के आसपास अपराह्न् दो बजे से शाम सात बजे तक यातायात पर रोक रहेगी।

भाजपा नेता मोदी विशेष विमान से सुबह 10 बजे के थोड़ी ही देर बाद बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और वरिष्ठ नेता बंदारू दत्तात्रय, विद्यासागर राव और अन्य ने उनका स्वागत किया। उसके बाद मोदी पार्क हयात होटल चले गए, जहां वह सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रतिनिधियों व तेलुगू फिल्म जगत के प्रतिनिधियों तथा उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे। 

बैठक के बाद मोदी, केशव मेमोरियल विद्यालय में वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रात नौ बजे हैदराबाद से रवाना होने से पूर्व मोदी भाजपा के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।  भाजपा नेताओं ने बताया कि स्टेडियम में 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि अॉनलाइन ही 90,000 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। बताया गया कि स्टेडियम के बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि प्रवेश से वंचित लोग मायूस न हों।

भाजपा इस सभा में आने वाले सभी सहभागियों से पांच रुपये एकत्रित कर रही है। बताया गया कि यह धनराशि उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: