भारतीय सोशल नेटवर्किं ग साइट 'वर्ल्डफ्लोट' इस समय दुनिया की सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रही नेटवर्किं ग साइट बन गई है। महज 13 महीने में ही इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.15 करोड़ पहुंच गई है। वर्ल्डफ्लोट के इतनी तेजी से वृद्धि करने का कारण यहां प्रतिदिन 'ऑवर्ली जैकपॉट' के जरिए नौ घंटे में 6000 रुपये जीतने का अवसर है। वास्तव में वर्ल्डफ्लोट दुनिया का एकमात्र नेटवर्किं ग साइट है, जो अपने उपयोगकर्ताओं को खेल-खेल में नकद पुरस्कार जीतने का अवसर प्रदान करता है। वर्ल्डफ्लोट का प्रत्येक उपयोगकर्ता जहां 'डेली जैकपॉट' के तहत बिना एक भी पैसा खर्च किए प्रतिदिन 1000 रुपये जीत सकता है, वहीं वर्ल्डफ्लोट पर 100 रुपये का टिकट खरीद कर इसके ऑवर्ली जैकपॉट में हिस्सा ले सकता है और प्रतिदिन नौ घंटे में 6000 रुपये तक नकद पुरस्कार जीत सकता है। वर्ल्डफ्लोट से किसी दिन खरीदा गया टिकट उसी दिन के लिए वैध होता है। यह टिकट खरीदने के बाद उपयोगकर्ता दिन में तीन बार दो-दो घंटे के ऑवर्ली जैकपॉट में हिस्सा ले सकता है और प्रत्येक बार के लिए 2000-2000 रुपये जीत सकता है। इस प्रकार एक दिन में कुल 6,000 रुपये तक जीत सकता है।
वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहटा ने बताया कि इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या तीन करोड़ पहुंच जाने पर वह इस नेटवर्किं ग साइट पर एक न्यूज फीडर एप्लिकेशन लांच करने वाले हैं। न्यूज फीडर वाला वर्ल्डफ्लोट दुनिया का एकमात्र ऐसा नेटवर्किं ग साइट होगा, जहां दुनिया के सभी 43,000 शहरों की खबरों से अवगत हुआ जा सकेगा। वर्ल्डफ्लोट दुनिया के इन सभी शहरों की खबरें उन शहरों में उपलब्ध शीर्ष समाचार स्रोतों के जरिए उपलब्ध कराएगा। वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ता इन सभी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर सकेंगे। इस प्रकार खबरों को सोशल नेटवर्किं ग का हिस्सा बनाने वाला वर्ल्डफ्लोट दुनिया का एकमात्र नेटवर्किं ग साइट भी हो जाएगा।
माहटा ने वर्ल्डफ्लोट के इस नए फीचर के बारे में बताया, "इस प्रकार हमारे उपयोगकर्ता अपनी सोशल नेटवर्किं ग साइट पर ही दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बेंगलूरू, लंदन, पेरिस आदि और इसी प्रकार सभी 43,000 शहरों की खबरों से भी जुड़े रहेंगे।" इस प्रकार लोगों को दुनिया के किसी शहर खास की खबर जानने के लिए इंटरनेट पर अलग से तलाश नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि सिर्फ अपने वर्ल्डफ्लोट खाते में लॉगइन करना पड़ेगा। इतना ही नहीं अपने देश की खबरों की भांति ही उपयोगकर्ता दुनिया के किसी भी शहर की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकेंगे।
इस प्रकार वर्ल्डफ्लोट दुनिया की ऐसी पहली सोशल नेटवर्किं ग साइट हो जाएगी, जहां उपयोगकर्ता अपने सोशल अरेना को विस्तार देने के साथ-साथ देश-विदेश की खबरों से अवगत हो सकेंगे, खेल-खेल में नकद पुरस्कार जीत सकेंगे और मनोरंजन के ढेरों फीचर्स का लाभ उठाने के साथ-साथ देश-विदेश की खबरों पर अपनी सक्रिय प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर सकेंगे।
माहटा कहते हैं, "हम आम जनता के हाथ में किसी बड़े मीडिया ग्रुप जितनी ताकत देना चाहते हैं, जिससे कि वह देश-दुनिया के सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक मामलों पर सक्रिय हस्तक्षेप कर सकें और अपनी आवाज बुलंद कर सकें।" माहटा की इस घोषणा के बाद वर्ल्डफ्लोट के मौजूदा उपयोगकर्ताओं की संख्या में और भी तेजी से वृद्धि होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें