राजस्थान के लोकवादक साकर खां नहीं रहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 11 अगस्त 2013

राजस्थान के लोकवादक साकर खां नहीं रहे


Sakar Khan
पद्मश्री से विभूषित राजस्थान के लोकवादक साकर खान का शनिवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। वह कामयचा वाद्ययंत्र के सिद्धहस्त कलाकार थे। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि साकर ने जैसलमेर के करीब हमीरा गांव में बेटे घेवर, फिरोज और दार्रा की मौजूदगी में तड़के करीब 1:30 बजे दम तोड़ दिया। साकर खान मांगनियार समुदाय से थे जो कि आमतौर पर रेगिस्तानी इलाके में रहते हैं। यह समुदाय वंशानुगत मुस्लिम संगीतकारों की जाति में से एक है। उन्होंने पिता चुनार खान वाद्ययंत्र बजाना सीखा था। उनके पिता लोकवादन के सिद्धहस्त कलाकार थे। 

खान को वर्ष 1991 में संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया, उन्होंने अपनी पहली और आखिरी एलबम 'एट होम: साकर खान' सितंबर 2012 में रिकॉर्ड की। उन्होंने अमेरिकन वायलिन वादक येहुदी मेनुहिन और बीटल्स बैंड के प्रमुख गिटारवादक जॉर्ज हैरिसन के साथ भी प्रस्तुति दी थी। 

कामयचा की जड़ें आठवीं सदीं में जाने पर मिलती हैं। यह एक बकरी के चमड़े से बनाई गई साउंड बॉक्स व 14 सहायक धातु तार के साथ तीन मुख्य आंत तार के साथ झुका हुआ एक वाद्ययंत्र है। 

कोई टिप्पणी नहीं: