शोले थ्रीडी में रिलीज होगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 अगस्त 2013

शोले थ्रीडी में रिलीज होगी.

हिन्दी सिनेमा की अबतक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' अब थ्रीडी में रिलीज होने जा रही है. सूत्रों की मानें तो ये फिल्म 11 अक्टूबर यानि महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर रिलीज की जा सकती है. 

माना जा रहा है कि इसे थ्रीडी में बदलने के लिए करीब एक साल से 150 तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जुटी हुई थी. बॉलीवुड सूत्रों की मानें तो ये अब पूरी तरह थ्रीडी में कनवर्ट हो गई है और इसे बिग बी के बर्थ-डे पर रिलीज किया जा सकता है. वहीं फिल्म का पहला लुक स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर प्रदर्शित किया जाएगा.

गौरतलब है कि सलीम-जावेद की स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म 'शोले' 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था जबकि जी.पी. सिप्पी इसके प्रोड्यूसर थे. ये फिल्म मुंबई के मिनर्वा टॉकीज में पांच साल से अधिक समय तक चलकर नया इतिहास रचा था.

'शोले' में संजीव कुमार, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बहादुरी और अमजद खान ने प्रभावशाली भूमिका निभाई थी. भारतीय सिनेमा जगत में शोले एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके सभी किरदार लोकप्रिय हुए थे. गब्बर और बसंती को लोग आज भी नहीं भूले हैं. इसके डॉयलॉग भी लोगों के जेहन में ताजा है.

कोई टिप्पणी नहीं: