जगन्नाथपुरी के लिए तीर्थ यात्री 13 को रवाना होंगे
रेण्डम प्रणाली से तीर्थ यात्रिओं का चयन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री 13 अगस्त को जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए रवाना होंगे। इसके लिए प्राप्त आवेदनों में से 191 तीर्थ यात्रिओं का चयन कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली से शनिवार को किया गया। एनआईसी के कक्ष में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, योजना के नोड्ल अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा और एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार की उपस्थिति में जगन्नाथपुरी की यात्रा हेतु कुल 240 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमंे से 191 का चयन किया गया है। चयनित तीर्थ यात्री स्पेशल टेªन से विदिशा स्टेशन से रवाना होंगे। अपर कलेक्टर श्री त्रिवेदी ने बताया कि तीर्थ यात्रिओं के साथ चार अनुरक्षक भी जायेंगे जिन्हें निर्देशित किया गया कि तीर्थ यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थ यात्रिओं को दर्शन उपरांत विदिशा स्टेशन पर ही उतारा जाया।
जिले मंें 1192.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 1192.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 641.8 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। शनिवार 10 अगस्त को जिले में 71 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 977 मि0मी0, बासौदा में 1679.6 मि0मी0, कुरवाई में 1541 मि0मी0, सिरोंज में 868 मि0मी0, लटेरी में 1116 मि0मी0, ग्यारसपुर में 1218 मि0मी0, गुलाबगंज में 1167 मि0मी0 और नटेरन में 971 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। शनिवार 10 अगस्त को जिले की सभी तहसीलो में वर्षा दर्ज की गई तदानुसार विदिशा तहसील में 27.8 मि0मी0, बासौदा में 41.6 मि0मी0, कुरवाई में 117.6 मि0मी0, सिरोंज में 117.6 मि0मी0, लटेरी में 103 मि0मी0, ग्यारसपुर में 46 मि0मी0, गुलाबगंज में 50 मि0मी0 और नटेरन में 65 मि0मी0 वर्षा दर्ज हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें