नीतीश कुमार अहंकार में चूर हैं : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

नीतीश कुमार अहंकार में चूर हैं : मोदी

मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार न केवल अहंकार में चूर हैं, बल्कि उन्होंने पूरी दुनिया में अकेले ज्ञानी होने का भ्रम भी पाल लिया है. राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल अहंकार में चूर हो गए हैं, बल्कि पूरी दुनिया के अकेले ज्ञानी होने का उन्होंने भ्रम भी पाल लिया है. मानो ज्ञान का एकमात्र ठेका उनके ही पास है. सत्ता के मद में इस कदर बौरा गए हैं कि अपने कथित 'बड़े भाई' लालू प्रसाद यादव की भाषा बोलने लगे हैं. तथ्यों को झुठलाने के लिए दूसरों का उपहास उड़ाना उन जैसे ज्ञानी से सीखना चाहिए. 

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को यह भी बताना चाहिए कि कथित आतंकी इशरत जहां को 'बिहार की बेटी' कह कर महिमामंडित करने का काम किसने किया, फिर भटकल को 'दामाद' का दर्जा देने की आशंका पर इतना हाय-तौबा क्यों मचाया जा रहा है? 

मोदी ने कहा कि दूसरों पर कुर्सी का मोह होने का आरोप लगाने वालों को पहले यह बताना चाहिए कि क्या यह सत्ता मोह नहीं है कि अपनी अल्पमत की सरकार को बचाने के लिए भ्रष्टाचार और घोटाले की पर्याय बनी कांग्रेस का साथ लेने से भी परहेज नहीं रहा.  कभी केन्द्र की कांग्रेस सरकार की आलोचना करने वाले और पूरी जिन्दगी कांग्रेस विरोध की राजनीति करने वाले क्या आज अपनी कुर्सी के मोह में इस कदर नहीं जकड़ गए हैं कि कांग्रेस और केन्द्र सरकार से जुड़े हर मुद्दे पर चुप्पी साध ले रहे हैं ? 

कोई टिप्पणी नहीं: