पटना में अवैध गैस सिलेंडर का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहां है. पटना पुलिस ने छापामार कर डेढ़ हजार भी अधिक अवैध गैस सिलेंडर बरामद किया है. अवैध रूप से बनाये जा रहे खतरनाक और पूरी तरह असुरक्षित गैस सिलेंडर की फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर पटना पुलिस ने डेढ़ हजार से भी अधिक निर्मित और अर्धनिर्मित छोटे-बड़े गैस सिलेंडर बरामद किये हैं.
अक्सर रसोई गैस की कालाबाजारी करने और नक्सलियों द्वारा सिलेंडर में विस्फोटक भरकर आम लोगों और सुरक्षा बलों पर हमले कराने के काम में प्रयोग किए जाने को लेकर पुलिस को अवैध ढंग से बनाए जा रहे सिलेंडरों की फैक्ट्री की तलाश थी. पुलिस इस अवैध धंधे में लगे फैक्ट्री के मालिक समेत कुल 14 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे गैस की कालाबाजारी और नक्सलियों के साथ साठगांठ की परतें उघाड़ने में जुट गई है.
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में गांधीनगर में कांटी फैक्ट्री मोड़ के समीप स्टील कनटेनर की आड़ में भारी संख्या में पांच किलोग्राम की क्षमता वाले छोटे सिलेंडरों का धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आलोक में एसएसपी ने विशेष छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच किलोग्राम की क्षमता वाले 186 पूर्णत: निर्मित गैस सिलेंर और चार सौ अर्धनिर्मित गैस सिलेंडर बरामद किए. इसके अलावा भारी मात्रा में गैस सिलिंडर के रिंग, पिन तथा गैस सिलिंडर तैयार करने वाले लोहे की चादरें, डाय मशीन, उपकरण, वेल्डिंग मशीन, कटिंग मशीन, विद्युत से चलने वाली मशीनें व उपकरण बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने मौके से ही फैक्ट्री के मालिक दिलीप कुमार सिंह समेत वहां काम कर रहे कुल 14 लोगों को भी दबोच लिया. पकड़े गये लोगों से पूछताछ में कई ऐसी बातों का भी खुलासा हुआ है जिसे खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है. उनसे पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योग केन्द्र, जिला उद्योग केन्द्र, पटना द्वारा इन्हें वर्ष 2003 में स्टील कंटेनर बनाने की औपबंधिक स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिसकी आड़ में अवैध रूप में बड़े पैमाने पर छोटे सिलेंडरों का निर्माण कर जिले के सीमावर्ती इलाकों सहित सूबे से बाहर भी सप्लाई की जा रही थी.
पुलिस को यह भी सूचना मिली कि रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में कृष्णा निकेतन स्कूल के निकट जकरियापुर मोहल्ले में छोटे और बड़े गैस सिलिंडर का निर्माण बेराकटोक जारी है. इन सिलेंडरों का इस्तेमाल गैस की कालाबाजारी में किया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल एक और टीम का गठन कर छापेमारी की लेकिन फैक्ट्री का मालिक संजय कुमार मौके से भाग गया. वहां से पुलिस ने कुल 700 पूर्ण निर्मित गैस सिलेंडर और एक हजार अर्धनिर्मित गैस सिलेंडर बरामद किया है.
कांटी फैक्ट्री में मालिक समेत कुल 14 कारीगर चढ़े पुलिस के हत्थे रामकृष्ण नगर की फैक्ट्री का मालिक मौके से भागने में सफल रसोई गैस की कालाबाजारी और नक्सलियों को की जा रही थी आपूर्ति पकड़े गए लोगों से पूछताछ में मिली कई चौंकाने वाली जानकारी
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें