पटना में महिलाएं जल्द टैक्सी चलाती देखी जाएंगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

पटना में महिलाएं जल्द टैक्सी चलाती देखी जाएंगी

राजधानी पटना की सड़कों पर जल्द ही आपको महिलाएं टैक्सी की स्टेयरिंग थामे दिखेंगी. महिलाओं को टैक्सी चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिला ऑटो के सफल परिचालन से उत्साहित बिहार ऑटो चालक संघ ने अब महिलाओं को टैक्सी चलाने का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत अक्टूबर से होगी. बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ ने ऑटो के बाद महिलाओं को चार चक्के की गाड़ियां चलाने का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है. 

संघ के महासचिव के अनुसार इसकी शुरुआत अक्टूबर महीने में की जाएगा. संघ उन्हें गाड़ी के लिए बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करवाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से भी एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की थी. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही विभाग ने ई-लर्निग लाइसेंस की प्रक्रिया को और सरल बनाने के अलावा कमर्शियल लाइसेंस बन जाने के बाद टैक्स के पैसे लौटाने की बात भी कही है. महासचिव ने बताया कि यह भी फैसला लिया गया है कि पटना के बाद वैशाली, जहानाबाद, कटिहार, मुजफ्फरपुर जिलों में भी महिला ऑटो का परिचालन शुरू किया जाएगा. 

इस संबंध में इच्छुक महिलाओं से आवेदन मांगे गये हैं. इन महिलाओं को वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही लाइसेंस और बैंक से ऋण लेने में मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऑटो और कैब चलाने वाली सभी महिलाओं को कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण पटना की ब्लैक बेल्ट विजेता नेहा कुमारी देंगी. 

कोई टिप्पणी नहीं: