'सत्याग्रह' ने 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 सितंबर 2013

'सत्याग्रह' ने 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया

satyagrah
फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' ने प्रदर्शन के पहले छह दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। झा ने कहा कि वह फिल्म की कामयाबी से खुश हैं और दर्शकों के आभारी हैं। झा ने कहा, "सत्याग्रह' जनता के लिए और जनता की फिल्म है। दर्शकों ने फिल्म को स्वीकारा है और हमें प्यार दिया है। मैं खुश हूं कि 'सत्याग्रह' जैसी फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ रही है।"

बीते 30 अगस्त को प्रदर्शित हुई 'सत्याग्रह' ने बुधवार रात तक 51.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। झा की राजनीतिक-सामाजिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, मनोज वाजपेई और अमृता राव ने काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: