समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए किसानों का तेजी से पंजीयन कराने के निर्देश
- 10 सितम्बर तक किसानों से पंजीयन कराने की अपील
किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने तथा उन्हें बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के व्यापक इंतजाम किये जा रहे है। इसके लिए 22 जुलाई से जिले में किसानों का पंजीयन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले के सभी 151 केन्द्रों पर किसानों का तेजी से आनलाईन पंजीयन कराने एवं 10 सितम्बर तक पंजीयन का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि अब तक मात्र 27 हजार किसानों का ही पंजीयन किया गया है और वो भी आनलाईन नहीं हुआ है। वेवपोर्टल पर आनलाईन स्थिति में बालाघाट जिले के किसानों का पंजीयन शून्य दिखा रहा है। जबकि जिले के एक लाख 10 हजार किसानों का पंजीयन किया जाना है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सभी 151 धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन आफलाईन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने किसानों का आनलाईन पंजीयन न कर आफलाईन पंजीयन कराने पर एतराज जताते हुए कहा कि इसके लिए दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा और उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी 151 केन्द्रों पर आनलाईन पंजीयन की व्यवस्था कर 10 सितम्बर तक सभी किसानों का पंजीयन कराने के निर्देश दिये है। 10 सितम्बर के बाद किसी भी किसान का पंजीयन शेष नहीं रहना चाहिए। जिले के किसानों से भी अपील की गई है कि वे 10 सितम्बर तक अपने समिति केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करा लें। जिन किसानों का पंजीयन नहीं होगा उनका धान समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जायेगा। किसानों को अपनी ऋण पुस्तिका एवं बैंक खाता नम्बर के साथ अपने समिति केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा। किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा 150 रु. प्रति क्विंटल का बोनस भी समर्थन मूल्य पर भी दिया जायेगा। इस वर्ष 150 रु. का बोनस मिलाकर कामन धान(मोटा) 1460 रु. प्रति क्विंटल की दर से तथा ग्रेड ए(फाईन) धान 1495 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा।
हाईटेक जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्या, बैंक नहीं दे रहा है ऋण
प्रत्येक मंगलवार को आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए की जाने वाली हाईटेक जनसुनवाई में आज कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में सहायक कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं डिप्टी कलेक्टर सुमनलता माहोर भी मौजूद थी। आज हुई जनसुनवाई में वार्ड नं.13 बालाघाट के रायभान डहाटे शिकायत लेकर आये थे कि उनके प्लाट के अंदर 4 से 5 फीट अंदर बिजली का पोल लगा है। इस पोल को हटाने के लिए एम.पी.ई.बी. के अधिकारी गडढा खोद चुके थे। लेकिन गजेन्द्र भारद्वाज द्वारा इसमें बाधा पैदा की जा रही है। लामता मरारीटोला की शाला में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह के सदस्य शिकायत लेकर आये थे कि उन्हें जनवरी 2013 से मानदेय नहीं मिला है। चांगोटोला के यशवंत दशमेर शिकायत लेकर आये थे कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्रकरण मंजूर होने के बाद भी ईलाहाबाद बैंक द्वारा उसे 50 हजार रु. का ऋण नहीं दिया जा रहा है। कटंगी के सुधाकर राव घोले भी इसी तरह की शिकायत लेकर आये थे कि भारतीय स्टेट बैंक कटंगी द्वारा उसे स्वरोजगार के लिए 8 लाख रु. का ऋण नहीं दिया जा रहा है। जनसुनवाई में ग्राम चरेगांव के हुड़कीटोला के कुछ लोग शिकायत लेकर आये थे कि चरेगांव से मात्र 400 मीटर दूर होने के बाद भी उनके गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। बिरसा विकासखंड के ग्राम जैरासी के कुछ लोग शिकायत लेकर आये थे कि वहां के सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है और उन्हें 2012-13 में कराये गये मेढ़ बंधान कार्य की अब तक मजदूरी नहीं मिली है। जनसुनवाई में ग्राम सांवगी की शकुन बाई, ग्राम मेहदीवाड़ा की चन्द्रभागा बाई, ग्राम पंचेरा की भागन बाई शिकायत लेकर आई थी उनका मकान बारिश के कारण गिर गया है या अक्ष्यंत जर्जर हो गया है अत: उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने इन महिलाओं को इंदिरा आवास योजना की 3 प्रतिशत राशि से आवास दिलाने के निर्देश दिये है।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अंतरिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत ग्राम दीनी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए वरियता क्रम के अनुसार चयनित आवेदकों की अंतरित सूची जारी कर दी गई है। इस केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए कोमेश्वरी बघेले को प्रथम, विमला उपवंशी को द्वितीय व हेमलता रहांगडाले को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अंतरिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 9 सितम्बर 2013 तक अपने दावे आपत्ति बाल विकास परियोजना कार्यालय वारासिवनी में प्रस्तुत कर सकते है।
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, 8 जोड़ों को 2.50 लाख रु. की सहायता राशि मंजूर
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 8 विवाहित जोड़ों को 2 लाख 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। इनमें से 6 जोड़ों को 25-25 हजार रु. तथा दो जोड़ों में वर एवं वधु दोनों के नि:शक्त होने के कारण उन्हें 50-50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। यह राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि नि:शक्त से विवाह करने पर विवाहित दम्पत्ति किरनापुर विकासखंड के ग्राम मौदा के मनमोहन-प्रज्ञा वैद्य, ग्राम मुंडेसरा के गोंविंद-प्रमिला पोंगड़े, लांजी विकासखंड के ग्राम घोटी के परदेशी-हेमलता पंचाले, लालबर्रा विकासखंड के ग्राम टेंगनीकला के अनिल कुमार-सविता ऐड़े, ग्राम अतरी के खीरसागर-अर्चना नागेश्वर तथा कटंगी विकासखंड के ग्राम तिरोड़ी के देवकुमार-बरखा जनबन्धु को 25-25 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार वर एवं वधु दोनों के नि:शक्त होने पर लालबर्रा विकासखंड के ग्राम पांढरवानी के अनिल-सरिता देशमुख एवं बालाघाट विकासखंड के ग्राम भरवेली के अजय-दीपीका वराड़े को 50-50 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की गई है। सहायता राशि ई-पेमेंट के माध्यम से इन हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा करा दी गई है। नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यदि कोई लड़का किसी नि:शक्त लड़की से तथा कोई लड़की नि:शक्त लड़के से विवाह करती है तो उस जोड़े को 25 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। विवाह करने वाले लड़के एवं लड़की दोनों के नि:शक्त होने पर उस जोड़े को 50 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
आश्रम छात्रावासों के विद्यार्थियों के लिए ए.पी.एल. गेहूं उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले में संचालित आश्रमों एवं छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के लिए सरकारी उचित मूल्य दुकान से ए.पी.एल. योजना का गेहूं प्रदाय करें। छात्रावास अधीक्षकों को भी निर्देशित किया गया है कि उन्हें उचित मूल्य दुकान से गेहूं प्राप्त करने में कठिनाई हो तो अपने क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारी को समस्या से अवगत करायें। उचित मूल्य दुकान से ए.पी.एल. गेहूं प्राप्त करने में समस्या होने पर बालाघाट एवं किरनापुर विकासखंड के अधीक्षकों को सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री नईम कुरैशी के मो.नं. 9425148435 पर दूरभाष नं. 07632-248230 पर सूचना देने कहा गया है। इसी प्रकार लांजी विकासखंड के अधीक्षकों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मो. नं. 8103743131 पर या दूरभाष नं. 07635-255443 पर, बैहर, बिरसा व परसवाड़ा विकासखंड के अधीक्षकों को सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेंड्रो के मो. नं. 9893022004 पर या दूरभाष नं. 07636-254322 पर, वारासिवनी एवं खैरलांजी विकासखंड के अधीक्षकों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गेंदलाल सनोडिया के मो. नं. 9907112111 पर या दूरभाष नं. 07633-253023 पर, कटंगी विकासखंड के अधीक्षकों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गेंदलाल सनोडिया के मो. नं. 9907112111 पर या दूरभाष नं. 07630-250001 पर तथा लालबर्रा विकासखंड के अधीक्षकों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मिलन तिवारी के मो. नं. 9039698656 पर या दूरभाष नं. 07633-253023 पर सूचना देने कहा गया है।
श्रमिकों के आनलाईन पंजीयन के लिए 5 सितम्बर को जबलपुर में प्रशिक्षण
म.प्र. भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं का लाभ पात्रता रखने वाले श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए उनका आनलाईन पंजीयन एवं नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया है। आनलाईन पंजीयन का कार्य 01 सितम्बर 2013 से प्रारंभ कर दिया गया है। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में श्रमिकों के आनलाईन पंजीयन एवं हितलाभ वितरण का आनलाईन कार्य 10 सितम्बर से लागू हो जायेगा। श्रमिकों के आनलाईन पंजीयन कार्य के सुव्यवस्थित संचालन के लिए आगामी 5 सितम्बर को जबलपुर में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण जबलपुर में नागपुर रोड, महानद्दा स्थित होटल गुलजार में प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस प्रशिक्षण में लीड बैंक अधिकारी को अपने प्रतिनधि एवं शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को शामिल होने कहा गया है। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों को कम्प्यूटर आपरेटर के साथ प्रशिक्षण में शामिल होने कहा गया है।
जिले में 1310 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 1677 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 03 सितम्बर 2013 तक 1310 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 919 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1677 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 852 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र में बालाघाट तहसील में 1515 मि.मी., कटंगी में 1390 मि.मी. तथा वारासिवनी तहसील में 905 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्ष 2012 में अब तक बालाघाट तहसील में 1064 मि.मी., वारासिवनी में 846 मि.मी., बैहर में 1097 मि.मी., लांजी में 613 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 977 मि.मी. वर्षा रिकार्ड गई थी।
सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का 13 सितम्बर को बालाघाट आगमन
म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री गंगाराम घोसरे का आगामी 13 सितम्बर को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री घोसरे 13 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करेंगें तथा दोपहर 2 बजे जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, कटंगी एवं लांजी के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेंगें । श्री घोसरे13 सितम्बर को शाम 6 बजे बालाघाट से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।
उचित मूल्य दुकानों में मनाया जायेगा अन्न उत्सव
प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप सरकारी उचित मूल्य दु कानों से ए.ए.वाय. एवं बी.पी.एल. कार्ड धारियों को एक रुपये किलो गेहूं, दो रुपये किलो चावल एवं एक रुपये किलो नमक प्रदाय करने के लिए अन्न उत्सव का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में चालू सितम्बर माह में 05, 07, 09, 10 एवं 11 तारीख को जिले की सरकारी उचित मूल्य दुकानों में अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा और नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में खाद्यान्न, नमक, शक्कर एवं केरोसीन का वितरण किया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ओ.पी. पांडे ने जिले की सभी लीड संस्थाओं के प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे सरकारी उचित मूल्य दुकानों में आबंटन के अनुसार खाद्यान्न एवं केरोसीन का भंडारण सुनिश्चित करें।
चुनाव कार्य संचालन के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
आगामी विधानसभा चुनाव 2013 के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में जिले में चुनाव कार्य संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने इस कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगा दी है। यह कंट्रोल रूम विधानसभा चुनाव 2013 के सम्पन्न होने तक चालू रहेगा और 24 घंटे कार्य करेगा। खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश को चुनाव कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 07632-240292 रखा गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री केमलेश से उनके मो. नं. 9425463630 पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा। कंट्रोल रूम में सिंचाई विभाग के उपयंत्री श्री मुकेश कुमार लूथरा, सहायक ग्रेड-3 भोजलाल सोनवाने, एवं भृत्य बद्रीप्रसाद गुरंग की प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक डयूटी रहेगी। दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक मानचित्रकार श्री धनेन्द्र बिसेन, सहायक ग्रेड-3 संतोष कुमार रहांगडाले एवं भृत्य हीरालाल ढेकवार कंट्रोल रूम में अपनी सेवायें देंगें। कंट्रोल रूम में शाम 6 से रात्री 12 बजे तक मानचित्रकार श्री नंदकिशोर बंसोड़, सहायक ग्रेड-3 बृजनाथ कावरे एवं भृत्य ब्रजेन्द्र कुमार चिचखेड़े की डयूटी लगाई गई है। रात्री 12 बजे से प्रात: 6 बजे तक उपयंत्री श्री तेजसिंह हरिनखेड़े, सहायक ग्रेड-3 टेकचंद चौधरी एवं भृत्य अरविंद भोजपाल कंट्रोल रूम में अपनी सेवायें देंगें।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें