जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की
जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा मंगलवार को विदिशा में धर्माधिकारी पंडित गोविन्द प्रसाद शास्त्री की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि धर्माधिकारी पंडित गोविन्द प्रसाद शास्त्री मिलनसार एवं मृदुभाषी थे उनकी धर्मक्षेत्र में कमी सदैव महसूस की जायेगी। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने इससे पहले पंडित गोविन्द प्रसाद शास्त्री के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें की ईश्वर से प्रार्थना की। मुक्तिधाम परिसर में धार्मिक गुरूओं एवं उपस्थितजनों ने दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। धर्माधिकारी पंडित गोविन्द प्रसाद शास्त्री के आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर सागर संभागायुक्त श्री आर0के0माथुर, विदिशा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, एसडीएम श्री अरूण सिंह एवं तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने उनके निज निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और गहन शोक व्यक्त किया।
खण्ड स्तर पर भी स्वीप कमेटियों का गठन
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जा चुका है। कमेटी के चेयर पर्सन सह नोड्ल आफिसर कन्वेनर अपर कलेक्टर विकास को तथा जिला शिक्षा अधिकारी को नोड्ल अधिकारी बनाया गया है समिति में सदस्य के रूप में आरईएस के कार्यपालन यंत्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी, उप संचालक शिक्षा और शासकीय गल्र्स काॅलेज विदिशा के प्राचार्य को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विकासखण्ड स्तरीय नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया है और उन्हें निर्देशित किया है कि जिला स्तर की तर्ज पर खण्ड स्तरीय स्वीप कमेटी का गठन शीघ्र करें और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यो का सम्पादन करें।
त्योंदा एवं ग्यारसपुर क्षेत्र के लोगों से रूबरू होंगे कलेक्टर आज
त्योंदा एवं ग्यारसपुर क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होने और योजनाओं के क्रियान्वयन का आकस्मिक निरीक्षण करने के उद्धेश्य से कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा बुधवार की प्रातः नौ बजे जिला मुख्यालय से रवाना होंगे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर (विकास) श्री शशिभूषण सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी के सेवानिवृत्त हो जाने पर उन्हें कलेक्टेªट स्टाफ एवं अधिकारियों द्वारा स्थानीय जालोरी गार्डन में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, एसडीएम सुश्री टीना यादव, एसडीएम श्री अरूण सिंह, एसडीएम श्री एस0सी0शर्मा, एसडीएम श्री डी0आर0बिल्वे, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया, तहसीलदार सिरोंज एवं कलेक्टेªट का पूरा स्टाॅफ मौजूद था। सर्वप्रथम सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री त्रिवेदी मिलनसार एवं कर्मठ व्यक्ति है। उन्होंने श्री त्रिवेदी द्वारा सम्पादित किए गए कार्यलयीन अवधि के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कलेक्टर श्री ओझा ने सेवानिवृत्त श्री त्रिवेदी के स्वस्थ्यवर्धक बने रहने की कामना की। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि अपर कलेक्टर श्री त्रिवेदी ने पुलिस के कार्यो में भी बहुत ही योगदान दिया है। हमेशा कानून व्यवस्था बनाने में मुस्तैदी से कार्य किए है। श्री त्रिवेदी ने अपनी विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा स्टाफ का भरपूर सहयोग एवं स्नेह मिला है जिसे में जीवन भर तक नही भुला पाऊंगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि मुझे अपने कार्यकाल में सभी कलेक्टरों का भरपूर मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला जिसकी वजह से मैंने किसी भी काम को हाथ में लेने से मना नही किया है। एवं सभी के सहयोग से समस्त कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त श्री त्रिवेदी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें