बिहार में मुख्यमंत्री ने किया 8 शिक्षकों को सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 सितंबर 2013

बिहार में मुख्यमंत्री ने किया 8 शिक्षकों को सम्मानित


nitish honoured teachers
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ शिक्षकों को एक कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित किए गए शिक्षकों में तीन माध्यमिक शिक्षक और पांच प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। पुरस्कार के अलावे इन शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षक अलग-अलग विद्यालयों के हैं। 

कार्यक्रम में वर्ष 2012 में 'शिक्षक कल्याण कोष' में सर्वाधिक धन संग्रह करने के लिए पटना जिला को प्रथम, पश्चिमी चंपारण को द्वितीय और नालंदा जिला को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री ने इन तीनों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की एक पुस्तक पाठ्यचर्या की रूप रेखा एवं पाठ्यक्रम, मिशन मानव विकास, शिक्षा के द्वारा समावेशन पहुंच, लक्ष्य, क्रियान्वयन का लोकार्पण किया तथा बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रगति प्रतिवेदन का भी लोकार्पण कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही, मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा सहित कई और अधिकारियों ने शिरकत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: