बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ शिक्षकों को एक कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित किए गए शिक्षकों में तीन माध्यमिक शिक्षक और पांच प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। पुरस्कार के अलावे इन शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षक अलग-अलग विद्यालयों के हैं।
कार्यक्रम में वर्ष 2012 में 'शिक्षक कल्याण कोष' में सर्वाधिक धन संग्रह करने के लिए पटना जिला को प्रथम, पश्चिमी चंपारण को द्वितीय और नालंदा जिला को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री ने इन तीनों जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की एक पुस्तक पाठ्यचर्या की रूप रेखा एवं पाठ्यक्रम, मिशन मानव विकास, शिक्षा के द्वारा समावेशन पहुंच, लक्ष्य, क्रियान्वयन का लोकार्पण किया तथा बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रगति प्रतिवेदन का भी लोकार्पण कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही, मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा सहित कई और अधिकारियों ने शिरकत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें