छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर )

शस्त्र लाइसेंस निरस्त  

chhatarpur
छतरपुर/04 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए के प्रतिवेदन पर ददरी थाना नौगांव निवासी रविशंकर उर्फ टिंकू तनय हरिश्चंद्र द्विवेदी को जारी किये गये रिवाल्वर, राइफल एवं 12 बोर दो नली बंदूक का लाइसेंस तथा जोरन थाना अलीपुरा निवासी विमला यादव पत्नि बृजकिशोर यादव को जारी किये गये 12 बोर दो नली बंदूक के लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं। उन्होंने शस्त्र शाखा के प्रभारी अधिकारी को उक्त दोनों लाइसेंस एवं शस्त्र नजारत शाखा में जमा कराने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि अनावेदक रविशंकर एवं विमला यादव का पति बृजकिशोर यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। दोनों के विरूद्ध नौगांव एवं अलीपुरा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर एवं जानमाल का खतरा न होने तथा आरोपियों द्वारा शस्त्र का दुरूपयोग करने की संभावना को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति निरस्त किये जाने की अनुशंसा की गई थी। 

लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने पर श्रमिकों के बच्चों को पुरष्कार राशि प्रदान की जायेगी

छतरपुर/04 सितम्बर/म0प्र0 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे, जिन्होंने म0प्र0 लोक सेवा आयोग अथवा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें प्रत्येक स्तर पर अलग-अलग पुरष्कार राशि से पुरष्कृत किया जायेगा। म0प्र0 लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 15 हजार रूपये तथा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 25 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकार संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपये तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपये की नगद धनराशि प्रदान की जायेगी।  योजना के लाभ हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। श्रम पदाधिकारी श्री के के गुप्ता ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरष्कार योजना 2012 नाम से शुरू की गई है। इस योजना के लाभ हेतु आवेदन पत्र के साथ निर्माण श्रमिक के पंजीयन संबंधी प्रमाण पत्र एवं आयोग की परीक्षा में सफल होने संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। पात्रता की जांच व सत्यापन उपरांत सहायता के पात्र पाये जाने पर सहायता राशि का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये श्रम कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय अथवा नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। 

मध्यान्ह भोजन कार्य की जिम्मेदारी शाला प्रबंधन समितियों को सौंपी

छतरपुर/04 सितम्बर/सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वसहायता समूहों द्वारा गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन का वितरण न करने की शिकायत पाये जाने पर समूहों का अनुबंध निरस्त कर संबंधित शाला प्रबंधन समितियों को मध्यान्ह भोजन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बमनी में कार्यरत एकता स्वसहायता समूह, यूईजीएस बमनकोला में कार्यरत जय मां दुर्गा स्वसहायता समूह, यूईजीएस कलोथर में कार्यरत जय मां काली स्वसहायता समूह, यूईजीएस बरगुवां में कार्यरत शिवशंकर स्वसहायता समूह, शासकीय प्राथमिक शाला हरीनगर में कार्यरत पारसमणि स्वसहायता समूह, शासकीय प्राथमिक शाला धर्मपुरा में कार्यरत दुर्गावती स्वसहायता समूह एवं शासकीय प्राथमिक शाला बंधावर में कार्यरत कृष्णा स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त किया गया है। बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला शाहगढ़ में मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य शाला प्रबंधन समितियों को सौंपा गया था, अब इसका जिम्मा संतोषी महिला स्वसहायता समूह को सौंपा गया है।  

जिले में 10 विद्युत सेवा केंद्र स्थापित

छतरपुर/04 सितम्बर/म0प्र0पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छतरपुर द्वारा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे, सातों दिन विद्युत प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में 10 विद्युत सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है। विद्युत उपभोक्ता विद्युत प्रवाह अवरूद्ध होने की स्थिति में संबंधित विद्युत सेवा केंद्र के दूरभाष नंबर पर सम्पर्क करके अथवा स्वयं उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्युत सेवा केंद्र छतरपुर पावर हाउस के अंतर्गत छतरपुर ग्रामीण, ईशानगर एवं मउसहानिया के विद्युत उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 07682-245765 अथवा मोबाइल नंबर 9425613734 पर सम्पर्क करके तत्काल सेवा उपलब्ध कराने हेतु शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी प्रकार विद्युत सेवा केंद्र नौगांव के अंतर्गत नौगांव ग्रामीण एवं हरपालपुर के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 07685-256362 अथवा 9425613756 नंबर पर, विद्युत सेवा केंद्र बड़ामलहरा के अंतर्गत बड़ामलहरा एवं गुलगंज के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 07689-252128 अथवा 9425614406 नंबर पर, विद्युत सेवा केंद्र बिजावर के अंतर्गत बिजावर एवं सटई के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 07608-253222 अथवा 9425614262 नंबर पर, विद्युत सेवा केंद्र बक्स्वाहा के अंतर्गत बक्स्वाहा के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 07609-254267 अथवा 9425613644 नंबर पर, विद्युत सेवा केंद्र बमीठा के अंतर्गत बमीठा एवं बसारी के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 07686-271041 अथवा 9425614494 नंबर पर, विद्युत सेवा केंद्र खजुराहो के अंतर्गत खजुराहो शहर एवं खजुराहो ग्रामीण के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 07686-274098 अथवा 9425614634 नंबर पर, विद्युत सेवा केंद्र महाराजपुर के अंतर्गत गढ़ीमलहरा एवं महाराजपुर के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 08685-272036 अथवा 9425425272 नंबर पर, विद्युत सेवा केंद्र लौंड़ी के अंतर्गत लौंड़ी ग्रामीण एवं बारीगढ़ के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 08670-251261 अथवा 9425614649 पर तथा विद्युत सेवा केंद्र चंदला के अंतर्गत चंदला एवं गौरिहार के उपभोक्ता दूरभाष क्रमांक 08687-265621 अथवा 9425614680 नंबर पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

बीमारी की सूचना हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

छतरपुर/04 सितम्बर/जिले में वर्षा पश्चात् मलेरिया, डेंगू, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां फैलने की संभावना को ध्यान में रखकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिले के भीतर किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने पर कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07682-248291 पर सूचना दी जा सकती है। इस संबंध में सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी ने भी संबंधित अधिकारियों को बीमारियों से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदस्थापना स्थान पर उपस्थित रहकर मुस्तैदी से सेवा प्रदान करने, बीईओ को स्वास्थ्य केंद्रों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित् करने, साफ पानी के लिये क्लोरीन की गोलियों व ब्लीचिंग पाउडर का पर्याप्त भंडारण करने एवं किसी बीमारी की सूचना प्राप्त होने पर काम्बैट टीम के साथ तत्काल भ्रमण के लिये भी निर्देशित किया है। 

सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य का निलंबन समाप्त

छतरपुर/04 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विगत् 27 जुलाई को एकीकृत बाल विकास परियोजना बक्स्वाहा के आकस्मिक निरीक्षण में कत्र्तव्य से अनुपस्थित पाये गये सहायक ग्रेड-3 महेश तिवारी एवं भृत्य विनोद मलैया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत जवाब पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर भृत्य विनोद मलैया को भविष्य के लिये सचेत कर बहाल कर दिया है, जबकि सहायक ग्रेड-3 महेश तिवारी का निलंबन समाप्त करने के साथ ही म0प्र0 सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 10-4 के तहत एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से राकने के निर्देश जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिये हैं। 

साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 7 को

छतरपुर/04 सितम्बर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से शहर के देरी रोड स्थित महर्षि उ0मा0विद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में महत्वपूर्ण विधिक जानकारियां प्रदान की जायेंगी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा ने आमजन से शिविर में उपस्थित रहकर लाभ उठाने की अपील की है। 

वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी

छतरपुर/04 सितम्बर/अनुविभागीय अधिकारी लवकुशनगर श्री हेमकरण धुर्वे के विगत् 12 अगस्त को विकासखण्ड जनशिक्षा केंद्र बारीगढ़ के निरीक्षण में कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये 5 कर्मचारियों को कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि कत्र्तव्य के प्रति लापरवाही पर क्यों न आपकी 2 वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक दी जायें। आपका यह कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि एसडीएम के निरीक्षण में विकासखण्ड समन्वयक जागेश्वर रैकवार, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक अमरनाथ व्यास, बंशीधर अहिरवार, ब्रजकिशोर पटेल एवं सुरेश प्रसाद मिश्रा अनुपस्थित पाये गये थे।  

जिला स्तरीय बैडमिन्टन पुरूष एवं बास्केटबाल महिला प्रतियोगिता में महाराजा महाविद्यालय ने विजयश्री प्राप्त की

छतरपुर ! म.प्र. उच्च शिक्षा विभाग के खेल कलेण्डर के अनुसार स्वामी प्रणवानंद महाविद्यज्ञलय छतरपुर के द्वारा जिला स्तरीय बैडमिन्टन पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा महाविद्यालय के जिमनेजियम हाॅल में डाॅ0 पी.के. पटैरिया के मुख्य आत्थिय सम्पन्न हुयी । फाइनल मुकाबले में महाराजा महाविद्यालय ने स्वामी प्रणवानंद महाविद्यालय 3-0 से सीधे सेटो में जीत हासिल की छतरपुर जिले की टीम में महाराजा महाविद्यालय के  05 खिलाडी संजय आनंद द्विवेदी, लोकेश करकरे, विनय खरे, बसंत शर्मा ,हरीओम नामदेव का चयन किया गया। महिलाओं की बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या पी.जी. महाविद्यालय,छतरपुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 जी0पी0 राजोरे , डाॅ0 मंगला शर्मा, डाॅ.गायत्री बाजपेयी, डाॅ0 पुष्पा सामवेदी, की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया। उक्त प्रतियोगता में शासकीय कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डाॅ0 डी0सी0 जैन, महाराजा महाविद्यालय,के क्रीड़ा अधिकारी डाॅ0 अरविन्द महलोनियाँ के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुयी । उक्त प्रतियोगिता में भी महाराजा महाविद्यालय की टीम ने कन्या महाविद्यालय की टीम को पराजित कर विजय श्री प्राप्त की।  

जनआशीर्वाद यात्रा के साथ आज आयेंगे सीएम श्री चैहान   

छतरपुर/04 सितम्बर/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जनआशीर्वाद यात्रा के तहत 5 सितम्बर को प्रातः साढ़े 11 बजे टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान से जनआशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री चैहान घुवारा में रथसभा, बड़ामलहरा में मंच सभा, गुलगंज में रथ सभा, बिजावर में मंच सभा, मातगुवां में रथ सभा एवं छतरपुर में मंच सभा के माध्यम से आम जनता को संबोधित करेंगे। श्री चैहान रात्रि 11 बजे छतरपुर में रात्रि विश्राम करने के पश्चात् 6 सितम्बर को प्रातः साढ़े 9 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा श्योपुर जिले में जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिये प्रस्थान करेंगे। 

कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन

छतरपुर/04 सितम्बर/जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान भ्रमण एवं रात्रि विश्राम को दृष्टिगत रखकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी, जिसमें अब तत्काल प्रभाव से आंशिक संशोधन कर ड्यूटी तय की गई है। जिसके तहत छतरपुर सर्किट हाउस का जिम्मा डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजी लाल चनाप एवं एसएलआर श्री आर बी वर्मा को सौंपा गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री के एल साल्वी एवं बड़ामलहरा तहसीलदार श्री बलवीर रमण बस स्टैण्ड, छतरपुर में आयोजित होने वाली मंच सभा, नायब तहसीलदार श्री अभिनव शर्मा एवं चंद्रकुमार ताम्रकार बड़ामलहरा में जनपद पंचायत के सामने वाले मैदान पर आयोजित होने वाली मंच सभा, तहसीलदार घुवारा श्री फेरन सिंह रूगर घुवारा में आयोजित रथ सभा, तहसीलदार बक्स्वाहा श्री आर आर चढ़ार भगवां में आयोजित होने वाली रथ सभा, तहसीलदार छतरपुर श्री विनय कुमार द्विवेदी गुलगंज में बिजावर-गुलगंज मार्ग तिराहा पर आयोजित रथ सभा एवं सर्किट हाउस व बस स्टैण्ड, छतरपुर में सभा के दौरान कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या अवस्थी एवं प्रभारी तहसीलदार बिजावर श्री हरिशंकर पटेरिया मेला ग्राउण्ड बिजावर में मंच सभा, तहसीलदार महाराजपुर श्री जे के एस गुर्जर एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री सुरेन्द्र दोहरे स्कूल मैदान मातगुवां में आयोजित होने वाली रथ सभा के दौरान उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: