उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (04 सितम्बर)

मनरेगा कर्मचारियों ने मंत्री को घेरा

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। सरकार की उदासीनता को लेकर मनरेगा कर्मी खासे नाराज है और महीनों से धरने प्रदर्शनों में लगे हैं, वहीं यह मनरेगा कर्मी अब अपनी मांगो को मनवाने के नए-नए हथकंडे अपनाने पर विवश है। मंगलवार रात जहां कुछ मनरेगा कर्मी एक पानी की टंकी पर चढ़ गए थे जिन्हें किसी तरह से पुलिस प्रशासन ने नीचे उतारा और इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। वहीं बुधवार को यहां पुराने बसस्टैंड पर इन मनरेगा कर्मी का धरना जारी रहा। आज यह आंदोलनरत मनरेगा कर्मी एकत्रित होकर खाद्य मंत्री के आवास पर जा धमके जहां उन्होंने खाद्य मंत्री प्रीतम सिंह का घेराव किया। बाद में पुलिस ने जैसे तैसे इन्हें मंत्री के आवास से बाहर निकाला। मनरेगा कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें अन्य कर्मियों की तरह राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय और उसके अनुकूल ही वेतन भत्ते दिया जाये। इधर आईआईटी प्रांगण में पानी की टंकी पर चढने वालों में राजेश राकेश दिगपाल सिंह, सौकात, भानू प्रकाश आदि शामिल थें जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

परियोजनाओं की मंजूरी ऑनलाइन, भारत सरकार ने लागू किया फास्ट ट्रैक सिस्टम

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। सचिवालय में मुख्य सचिव सुभाष कुमार से केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय के अपर सचिव अनिल स्वरूप ने मुलाकात की। उन्होने भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड की परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी देगी। केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय के अपर सचिव अनिल स्वरूप ने बताया कि 1000 रूपये से अधिक की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भारत सरकार ने फास्ट ट्रैक व्यवस्था लागू की है। सभी राज्यों को पासवर्ड दिया गया है। इस पोर्टल पर लॉग इन करके कोई राज्य अपनी लम्बित परियोजनाओं के स्थिति की जानकारी कर सकता है। आपत्तियों का निराकरण कर सकता है। भारत सरकार से सम्ंबधित मंत्रालयों से राज्य द्वारा उठाये गये मुद्दों का जवाब मिलेगा। यहां तक कि प्राइवेट पार्टनर भी अपनी परियेाजनाओं के प्रगति की जानकारी के लिए यूजरनेम और पासवर्ड इस पोर्टल पर बना सकता है। अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने नियोजन विभाग को निर्देश दियो कि राज्य सरकार के सभी विभागों को इस व्यवस्था की जानकारी दें।

आरटीआई कार्यकर्ताओं ने चलाया जनजागरण कार्यक्रम

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। राजनैतिक दलों को भी आरटीआई के दायरे में लाने के लिए आरटीआई क्लब उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं ने जनजागरण अभियान चलाया इन कार्यकर्ताआंेन ने जिला मुख्यालय में एक शिविर लगाकर लोगों को जागरुक किया कि वह देश से भ्रष्टाचार के खातमे के लिए आरटीआई कानून को और अधिक प्रभावी बनाने में सहयोग करें। इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि राजनैतिक दलों द्वारा इस कानून में संशोधन के जरिये स्वंय को इससे बाहर रखने का प्रयास किया जा रहा है। जो सर्वथा अनुचित है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी भी सरकारी विभाग ने भ्रष्टाचार के लिए राजनैतिक दलों और सत्तारुढ पार्टी को उत्तरादयी होना चाहिए आरटीआई कानून का लोगों को और समाज को तब तक पूरा फायदा नहीं हो सकता है जब तक राजनीतिक दलों को इसके दायरें में नहीं लाया जाता है। इन कार्यकर्ताओं ने आरटीआई से जुडे लोगों से अपील की कि वह केंद्र सरकार द्वारा राजनैतिक दलों को इसके दायरे से बाहर किये जाने के जो प्रयास किये जा रहे है उन्हें विफल करने के लिए एक जुट होना चाहिए।

गोल्ड मैडल विजेता को 2 लाख रूपये देने की घोषणा 

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बेल फास्ट नार्दन आयरलैंड में आयोजित ‘‘वल्र्ड पुलिस एण्ड पावर गेम्स’’ में गोल्ड मैडल विजेता उत्तराखण्ड पुलिस में हेड कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह को 2 लाख रूपये देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि 3 अगस्त, 2013 को बेल फास्ट नार्दन आयरलैंड में आयोजित ‘‘वल्र्ड पुलिस एण्ड पावर गेम्स’’ में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए तेजेंद्र सिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर उत्तराखण्ड राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री  बहुगुणा ने निवासी डोईवाला तेजेंद्र सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट व श्री तेजेंद्र सिंह के पिता हरी किशन सिंह भी मौजूद थे।

सीएम से मिले डीआरडीओ के निदेशक , दूर दराज इलाकों में छोटे पुल लगाने का प्रस्ताव दिया

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। बुधवार को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से सचिवालय में डीआरडीओ के निदेशक डॉ. गुरूप्रसाद ने भंेट कर उत्तराखण्ड के दूर दराज इलाकों में छोटे पुल लगाने का प्रस्ताव दिया। उन्होने मुख्यमंत्री को बताया कि 10 मीटर और 20 मीटर लम्बाई के दो अलग अलग पुलों के डिजाइन तैयार करेंगे। और डीआरडीओ की ओर से डिमोंन्सट्रशन के तौर पर दो स्थानों पर लगायेंगे। यह डिजाइन इस प्रकार के पहले से तैयार 35 मीटर के ब्रिज के डिजाइन पर आधारित होंगे। इसके बाद पांच और ऐसे ब्रिज स्थानीय फ्रैब्रीकेटर्स की सहायता से लगाये जायेंगे। डा.गुरूप्रसाद ने कहा कि उŸाराखण्ड के दूरदराज इलाकों के लिये कई छोटे पुलों का विकास किया जा सकता है। जिससे लोगों के आवागमन की समस्या कम की जा सकती है। उन्होंने आर.एण्ड.डी.ई. पुणे द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री बहुगुणा से विस्तार से बातचीत की और प्राकृतिक विपदाओं के समय उनकी उपयोगिता पर चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ हेस्को प्रमुख डॉ. अनिल जोशी भी उपस्थित थे।

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल का बधाई सन्देश

डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी
देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति तथा महान् विचारक, लेखक व विलक्षण शिक्षक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को समर्पित ’शिक्षक दिवस’ (05 सितंबर) के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है-’’किसी भी विकसित व सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका सर्वाधिक अहम होती है। शिक्षक उस ज्योति के समान है जो युवाओं का मार्ग दर्शन करती है। आधुनिक युग में शिक्षकों की भूमिका और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। एक आदर्श शिक्षक का परम् दायित्व है कि वह शिक्षा प्रदान करने  के साथ ही युवाओं के मस्तिष्क को मौलिक विचारों से ऊर्जावान तथा हृदय को मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए धैर्य, सेवा, सहिष्णुता, अनुशासन तथा संयम जैसे चारित्रिक गुणों के विकास के साथ ही उनमें जीवन की परिस्थितियों का सामना करने की योग्यता उत्पन्न करने में सहायक हो।’’ राज्यपाल ने कहा- ’’शिक्षक दिवस हम सबको अपने उन शिक्षकों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है जिनके सहयोग और दिशा निर्देश से जीवन को सही दिशा मिली।’’

राज्यपाल से मिले निशानेबाजी के प्रतिभागी/विजेता बच्चे

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी (पौंधा, देहरादून) द्वारा आयोजित दसवें इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के विजेता विभिन्न आयु वर्ग के 39 बच्चों ने राजभवन में मुलाकात की। इनमें उत्तराखण्ड सहित अरूणाचल प्रदेश तथा लद्दाख के बच्चे भी थे। राज्यपाल ने सभी बच्चों का राजभवन में स्वागत करते हुए उन्हें शूटिंग प्रतियोगिता में प्राईज जीतने पर बधाई दी। बच्चों को फूलों का गुलदस्ता बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की अखण्डता, एकता तथा सार्वभौमिकता बनाये रखने के लिए आपस में मिल-जुलकर रहना सीखना जरूरी है। राज्यपाल ने बच्चों से अनौपचारिक वातावरण में संवाद स्थापित किया। उनके भविष्य की योजनाएं पूछी। शूटिंग प्रतियोगिता से सम्बन्धित उनके अनुभवों की जानकारी ली। राज्यपाल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 06 से 15 वर्ष आयु वर्ग के इन बच्चों में अधिकांश बच्चे उत्तराखण्ड के टिहरी तथा रूद्रप्रयाग जनपद के केदारघाटी क्षेत्र में संचालित स्कूलों के थे। इनमें 05 वे गरीब परिवारों के बच्चे भी शामिल थे जिन्होंने जून में आयी प्राकृतिक आपदा में अपने माँ-बाप को खो दिया है। ये सभी बच्चे जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा के नेतृत्व में राजभवन पहुँचे थे। बच्चों के साथ उनके स्कूलों के बच्चे भी थे।   

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निधन पर राज्यपाल ने किया दुख व्यक्त

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रद्धेय जुगल किशोर अरोड़ा (निवासी देहरादून) के निःधन पर गहरी शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की है। स्वाधीनता आंदोलन के योद्धाओं के प्रति हार्दिक श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भले ही आजादी के योद्धा हमारे बीच चिर समय तक सशरीर न रह सकें किन्तु अपने महान् कृत्यों से अमर रहकर समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

गंगा अविरलता के लिए सभी करें सहयोग - प्रेमचंद

ऋषिकेश/देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि गंगा जीवनदायनी व मोक्षदायिनी है । इसकी पवित्रता व अविरलता के लिये सभी को आगे आना चाहिए तभी हम गंगा की रक्षा कर सकते है । ऋषिकेश के 20 बीघा में आयोजित अभिनन्दन समरोह में उन्हांेने कहा कि गंगा साक्षात देवी है जिसका जल पवित्र माना जाता है। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी व 200 मीटर सीसी मार्ग बनाने की घोषणा की। विधायक ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के शासनकाल मंे महंगाई के सभी रिकार्ड कायम हुए हैं। संस्कृत भारती के अध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद ध्यानी की अध्यक्षत एवं जगदीश भंडारी के संचालन मंे हुए कार्यक्रम मंे भाजपा नेता रविन्द्र राणा, पं. केैलाश बलोदी, सुन्दरी कण्डवाल, अनिता प्रधान, प्रमिला त्रिवेदी, ममता नेगी, दुर्गा देवी, शोभन सिंह बरोली, पंकज बलोदी, बीएस नेगी, माया घाले, सावित्री देवी आदि अनेकों गणमान्य एवं ग्रामीण महिला व पुरूष उपस्थित थे।

उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन की बैठक सम्पन्न

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन की केन्द्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक संगठन के कार्यालय तिलक रोड पर आयोजित की गई जिसमें पूर्व सैनिकों एवं उनके तथा सेवारत सैनिकों आश्रितों के प्रति प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की गाइड लाइन्स एवं प्रदेश के शासन के आदेशों के विपरीत है, पर विस्तार से चर्चा की गई।  इस मामले पर राज्यपाल से मिलने पर सहमति बनी, शीघ्र ही राज्यपाल से समय लिया जायेगा। इस दौरान संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ले0 कर्नल (अप्रा) गंगा सिंह रावत ने कहा कि नियुक्तियों में की जा रही अनियमितताओं तथा स्थानीय सेवारत सैन्य अधिकारियों द्वारा बीरपुर क्षेत्र में रहने वाले 95 प्रतिशत पूर्व सैनिकों एवं उनके व सेवारत सैनिक परिवारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को खुखरीधारी सैनिकों के लिए रोक दिया जा रहा है और प्रशासन के आदेश के बिना दुपहिया वाहनों में पिछली सीट पर बैठी महिलाओं एवं बच्चों को हेलमेट पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईसीएचएस एवं पॉली क्लीनिकों में हो रही अव्यवस्थाओं एवं कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकाले जाने की शिायकतें भी मिल रही है, जिसके खिलाफ संगठन लामबंद होगा। उनका कहना है कि जरूरत पडने पर दिल्ली कूच कर जंतर मंतर पर धरना किया जायेगा। सेवारत आश्रितों के प्रति किये जा रहे दुव्र्यवहार पर रोक नहीं लगाई गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा और राष्ट्रपति व सर्वाेच्च सैन्य कमांडर से मिलकर अनुरोध पत्र दिया जायेगा। बैठक में मंशाराम मलियाल, मदन सिंह गुसांई, श्रीचन्द सिंह रावत, डी के तमांग, बुद्धि प्रकाश शर्मा, नीलम देवी आदि मौजूद थे।

पंचायत राज एक्ट के मामले पर पंचायती राज मंत्री से मिला प्रधान संगठन

देहरादून, 4 सितम्बर, (मनोज इष्टवाल)। पंचायती राज मंत्री प्रीतम सिंह से भंेट करते हुए ग्राम प्रधान संगठन ने प्रदेश में अपना पंचायत राज एक्ट बनाये जाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासक नियुक्त किये जाने के खिलाफ इस मामले पर कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया। इस मामले को मंत्री ने आगामी कैबिनेट की बैठक में रखने का भरोसा दिया। यहां प्रधान संगठन से जुड़े हुए प्रधान पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास मंत्री प्रीतम सिंह के अवास पर उनसे मिले और उन्होंने ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष एस एस नेगी ने कहा कि प्रदेश में भीषण आपदा के कारण पंचायत चुनाव समय पर न होने के कारण सरकार ने ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया है और यदि पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किये जाते है तो आम जनता को चरित्रा, निवास, जाति, अविवाहित, वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने एवं गांव में सुलह, राजीनामा आदि करवाने के अतिरिक्त सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित होंगे। उनका कहना है कि लगातार सरकार जन भावनाओं के खिलवाड करने में तुली हुई है और यहां तक कि आज तक अपना पंचायत एक्ट तक प्रदेश में लागू नहीं किया गया है और उत्तर प्रदेश का एक्ट ही यहां पर थोपा जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जायेगा। उनका कहना है कि आज हमें अने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि सरकार 30 सितम्बर से ग्राम प्रधानों पर प्रशासक नियुक्त करने की बात कह रही है जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा और सरकार की इस रणनीति का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा, सरकार अपनी दोहरी नीति को ग्राम प्रधानों पर थोंपने का प्रयास कर रही है जिसके लिए सभी लामबंद होंगे, ग्राम प्रधान स्तर से कई ऐसे प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जाते है और प्रशासक नियुक्त करने से यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से बाधित होगी, उनका कहना है कि यदि सरकार ने शीघ्र ही अपना निर्णय नहीं बदला तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जायेगा। उनका कहना है कि 18 सितम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पंचायती राज एक्ट पारित कराते हुए संविधान की 11वीं अनुसूची में 29 विषयों के अधिकार पंचायों को सौंपने एवं 30 सितम्बा से प्रधानों को ही ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किया जाना चाहिए। इस दौरान मंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस दौरान बैठक में रंजीत सिंह, मूलचन्द शीर्षवाल, रविन्द्र सिंह भंडारी, सुखविन्दर सिंह, राधा देवी, अतुल सिंह गुसांई, कपिल वोहरा, उफषा देवी, सुनीता देवी, संजय कुमार सहित अनेक ग्राम प्रधान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: