नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर )

जिला पंचायत सीईओं ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण

neemach
नीमच 4 सितम्बर 2013,जिला पंचायत नीमच के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी0एस0रण्दा ने बुधवार को नीमच में आयोजित पुस्तक मेले का निरीक्षण किया तथा प्रकाशकों एंव शिक्षकगणों को आवश्यक निर्देश भी दिए।राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित इस मेले में जिले के 602 प्राथमिक विद्यालयों और 335 माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षको ंद्वारा विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकें क्रय की गई है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रण्दा ने मेले में दस प्रकाशकों, द्वारा लगाई गई,स्टाॅलों पर जाकर शिक्षकगणों द्वारा  पुस्तकें खरीदने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।उन्होने निर्देश दिए,कि पहले शिक्षक पुस्तकें पसंद करें, फिर बिल बनवाएं,उसके बाद ही संबंधित विक्रेता को क्रय की गई पुस्तकों का चेक से भुगतान करें। किसी भी परिस्थति में विक्रेता , प्रकाशक की पंसद की पुस्तके क्रय नही करें। निरीक्षण के दौरान राज्य शिक्षा केन्द्र के श्री वैभव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एस बिसौरिया एंव परियेाजना समन्वयक श्री राजारामसिंह सिकरवार भी मौजूद थें।

श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता का आयोजन

नीमच 4 सितम्बर 2013,मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के द्वारा जैवविविधता संरक्षण को बढावा देने के लिए व्यक्तियों, शासकीय ,अशासकीय संस्थाओं के द्वारा निर्मित, विकसित श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यानों को पुरूस्कृत करने एंव इसे आम नागरिकांे के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनाने के उद्देश्य से प्रदेशस्तर पर जिलेवार श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2014 का आयेाजन किया जा रहा है।श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता में निजी व्यक्ति अथवा निजी संस्थान द्वारा विकसित उद्यान एंव शासकीय अर्द्धशासकीय संस्थान एंव स्थानीय निकाय द्वारा विकसित उद्यान को पुरूस्कृत किया जाएगा।प्रविष्टी में उद्यान से संबंधित जानकारी अधिकतम 15 मिनिट की सी.डी.रिकार्डिंग और 20 छांयाचित्रों एंव उद्यान की विशिष्टयों सहित सादे आवेदन पत्र के साथ कलेक्टर कार्यालय को 13 नवम्बर 2013 अपरान्ह 3 बजे  तक प्रत्यक्ष या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते है। प्रविष्टि की एक प्रति, मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड को भी सूचनार्थ पे्रेषित की जाएगी। प्राप्त प्रविष्टियों को संबंधित कलेक्टर द्वारा चयन के लिए गठित समिति द्वारा परीक्षण और आवश्यकतानुसार स्थल निरीक्षण उपरांत पुरूस्कार के लिए पृथक-पृथक श्रेणी में अनुंशसा मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड को की जाएगी। श्रेष्ठ उद्यान चयन के लिए उद्यान में वनस्पतियों की प्रजातियों की विविधता, बाहुल्य, रोपित वनस्पतियांे के कारण आकर्षित कीट-पंतगों, पक्षी, अन्य जीव-जन्तुओं का निवास एंव विचरण,उद्यान का स्थल नियेाजन,पानी का उपयोग किस विधि से किया गया हैं,क्या तंपदण्ूंजमत ींतअमेजपदह एक निस्तार के जल का उपयोग किया गया है ? जैविक उर्वरक एंव कीटनाशसक जैविक का उपयोग आदि मापदण्ड अपनाए जायेगें। प्रत्येक जिले से कलेक्टर द्वारा चयन उपरांत प्रत्येक श्रेणी मे ंएक प्रविष्टी को पुरूस्कार के लिए नामांकित किया जाएगा। जिलों से चयनित प्रतिभागी, संस्था, शासकीय,अर्द्धशासकीय को फरवरी 2014 के पहले पखवाडे मे ंभोपाल में पुरूस्कृत किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु चयनित प्रतिभागी, संस्था को पत्र अथवा विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया जाएगा। 

फसल कटाई प्रयोग करने वाले आवेदन करें

नीमच 4 सितम्बर 2013, आयुक्त महोदय भू-अभिलेख एंव बंदोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देशानुसार आउटसोर्स पद्धति से वर्ष 2013-14 का फसल कटाई प्रयोग खरीफ मौसम की फसल सोयाबीन एंव मक्का के लिए किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी,कृषि स्नाथक छात्र या अन्य कोई जो प्रयोग करने में समक्ष हो,की आवश्यकता है। यह प्रयेाग तहसील सिगोंली के राजस्व निरीक्षक वृत्त-2 झांतला के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में किए जावेगा। इस कार्य को करने के इच्छुक व्यक्ति 16 सितम्बर 2013 तक कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: