पुलिस अधीक्षक का विदाई समारोह सम्पन्न
- अच्छे स्वभाव के धनी रहे पुलिस अधीक्षक: कलेक्टर
छतरपुर/07 सितम्बर/जिले के पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए का स्थानांतरण बैतूल हो जाने पर आज उन्हें कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समारोहपूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए का कार्यकाल जिले के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत ही अच्छे कार्य कर जनता के लिये मिसाल पेश की है। उनका कार्यकाल छतरपुर जिले के लिये यादगार रहेगा। पुलिस अधीक्षक अच्छे स्वभाव के धनी रहे हैं। उनका स्वभाव सहज, सरल एवं स्पष्टवादी था। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने कभी भी अपने कार्यकाल में लोगों को झूठे आश्वासन नहीं दिये। उन्होंने कभी भी किसी के साथ दुव्र्यवहार नहीं किया। उन्होंने वही किया, जो कानूनी दृष्टि से सही था।
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने उनके भावी जीवन के लिये शुभकामनायें देते हुये कहा कि वे हमेशा उन्नति करते रहें। पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। सहयोग के लिये उन्होंने कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर सहित सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही मैं अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन कर सका हूं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अल्प समय में ही उन्हें भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने दो माह के कार्यकाल में ही दस माह के बराबर कार्य किया है। जिला बदर की कार्यवाही से पूरे जिले में चर्चा बनी हुयी है। इसी तरह कलेक्टर ने धारा 110 के तहत भी कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर की उक्त कार्यवाहियों के कारण ही मैं जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में सफल रहा हूं। सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सहज, सरल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्होंने व्यवस्थित तरीके से अपने कार्यकाल में कार्य किया है। उन्होंने कठोर निर्णय भी लिये हैं, जो हर कोई नहीं ले सकता है। इस अवसर पर समारोह में पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन लखन लाल असाटी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर श्री चिरोंजीज लाल चनाप द्वारा किया गया। विदाई समारोह में अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, सहायक आयुक्त आबकारी श्री पी एल राकेश, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री ए बी खरे, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन, खनिज अधिकारी श्री पी पी राय, कोषालय अधिकारी श्री राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें