राज्यमंत्री करेंगे दौरा- होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल
पन्ना 07 सितंबर 13/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 8 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे इटौरी से कल्दा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे कल्दा पहुंचकर तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 3 बजे पवई में तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4 बजे पवई से इटौरी के लिए प्रस्थान तथा रात्रि विश्राम करेंगे। इसी प्रकार राज्यमंत्री श्री सिंह 9 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे इटौरी से मुराछ के लिए प्रस्थान करंेगे। शाम 3 बजे मुराछ में नवीन हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। शाम 4 बजे शिकारपुरा पहुंचकर तालाब का भूमिपूजन करेंगे। शाम 7 बजे नांदचांद पहुंचकर नांदचाद की पुलिया का भूमिपूजन, नांदचांद मंदिर सौन्दर्यीकरण का भूमिपूजन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यमंत्री श्री सिंह रात्रि 9 बजे नांदचांद से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें