संधिया को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाने पर की आतिशबाजी
दतिया। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाने जाने से कांग्रेस मंे हर्ष का माहौल है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्ीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्ीय महासचिव राहुल गांधी ने प्रदेशवासियों को एक सौंगात दी है। यह बात जिला कांगे्रस कमेटी के उपाध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता ने कही। श्री गुप्ता ने राजगढ़ चैराहे पर अपने समर्थकों के साथ श्रीमंत सिंधिया के समर्थन मंे मिठाई वितरण कर आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि श्रीमंत सिंधिया के आने से विधानसभा चुनावों मंे कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। मिठाई वितरण व आतिशबाजी के समय हरिओम त्रिपाठी, अरूण भारती, वीएल केन, धमेन्द्र परमार, हुकुम सिंह यादव, अरूण तिवारी, वनमाली अहिरवार, विजय नाहर, रज्जन यादव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, जसंवत, जगदीश दांगी, जब्बार खान, मुकुट यादव, पप्पू सेन, बद्री पटेल, सियाराम गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, वनराम पाल, नत्थू कुशवाह, निरंजन सिंह यादव, मो जहूर खां, संतोष यादव, रवि साहू, धमेन्द्र जादौन, गुलाब सिंह रावत, मोहित दुबे, जाॅनी रावत, बहादूर दांगी आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 5 सितम्बर 2013 से 8 सितम्बर 2013 तक जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप दिनांक 5 सितम्बर 2013 को रात्रि 1.05 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रैस द्वारा डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 6 बजे डबरा आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 8 बजे डबरा भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 8.45 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 9.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेंट करेंगे। प्रात 10 बजे गहोई वाटिका दतिया में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास पहुचेंगे एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे दतिया जिले की बडौनी तहसील के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5 बजे दतिया में हजरत मासूम शाह की दरगाह पर चादर चढायेंगे। सायं 6.15 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7 बजे डबरा आगमन एवं गोपीराम गुरूद्वारे में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्त मिश्रा दिनांक 6 सितम्बर 2013 को प्रात 9 बजे डबरा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 9.30 बजे डबरा से प्रस्थान बसई जिला दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 11.30 बजे बसई आगमन एवं बसई मंडी के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे बसई से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 4 बजे दतिया आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 5.30 दतिया से पिछोर जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7 बजे पिछोर आगमन भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। सायं 7.40 पिछोर से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 8.30 बजे दतिया आगमन एवं टेऊराम धर्मशाला में आयोजित पटवारी संघ के साथ बैठक एवं डबरा के लिए प्रस्थान केरेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 7 सितम्बर 2013 को प्रात 9 बजे डबरा निवास पर आमजन से भेट करेंगे। प्रात 10 बजे मुख्यमंत्री के डबरा में आयोजित जन आर्शीवाद यात्रा में उनके साथ रहेंगे एवं रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 8 सितम्बर 2013 को प्रात 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेंट करेंगे। प्रात 10 बजे दतिया में कोरग्रुप की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 10.30 बजे अंगूरी बैराज में साहू समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रात 11.40 बजे दतिया से डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.30 बजे डबरा आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक डबरा निवास पर पारिवारिक कार्यक्रम में उपिस्थत रहेंगे। रात्रि 10 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 9 सितम्बर 2013 को प्रात 5.25 बजे भोपाल पहुचेंगे एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बडौनी तहसील के शुभांरभ आज
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 5 सितम्बर 2013 को सायं 3 बजे दतिया जिले की बडौनी तहसील का शुभारंभ करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा मुख्य आतिथ्य में बसई में मंडी का उदघाटन 6 सितम्बर 2013 को
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 6 सितम्बर 2013 को प्रात 11.30 बजे बसई मंडी का उदघाटन करेंगे।
जिला पुर्नवास केन्द्र में साक्षात्कार हेतु तिथि स्थगित
जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र दतिया के साक्षात्कार पद हेतु संबधित आवेदकों को दिनांक 11 सितम्बर 2013 को कलेक्टेªट सभाकक्ष दतिया में उपस्थिति होने हेतु रजिस्टर्ड डाक द्वारा सूचना जारी की गई थी। अव प्रशासनिक कारणों से दिनांक 11 सितम्बर 2013 के साक्षात्कार की प्रक्रिया स्थगित की गई है।
4 सितम्बर 2013 तक जिले में 885.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई
दिनांक 1 जून 2013 से दिनांक 4 सितम्बर 2013 तक जिले में कुल 885.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 805, सेवढ़ा में 814 और भाण्ड़ेर में 1038 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 739, सेवढ़ा में 646 और भाण्ड़ेर में 809 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 5 सितम्बर 2013 से 8 सितम्बर 2013 तक जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप दिनांक 5 सितम्बर 2013 को रात्रि 1.05 बजे भोपाल से सचखंड एक्सप्रैस द्वारा डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 6 बजे डबरा आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 8 बजे डबरा भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 8.45 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 9.30 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेंट करेंगे। प्रात 10 बजे गहोई वाटिका दतिया में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास पहुचेंगे एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे दतिया जिले की बडौनी तहसील के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5 बजे दतिया में हजरत मासूम शाह की दरगाह पर चादर चढायेंगे। सायं 6.15 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7 बजे डबरा आगमन एवं गोपीराम गुरूद्वारे में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्त मिश्रा दिनांक 6 सितम्बर 2013 को प्रात 9 बजे डबरा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 9.30 बजे डबरा से प्रस्थान बसई जिला दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 11.30 बजे बसई आगमन एवं बसई मंडी के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे बसई से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 4 बजे दतिया आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 5.30 दतिया से पिछोर जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7 बजे पिछोर आगमन भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। सायं 7.40 पिछोर से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 8.30 बजे दतिया आगमन एवं टेऊराम धर्मशाला में आयोजित पटवारी संघ के साथ बैठक एवं डबरा के लिए प्रस्थान केरेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 7 सितम्बर 2013 को प्रात 9 बजे डबरा निवास पर आमजन से भेट करेंगे। प्रात 10 बजे मुख्यमंत्री के डबरा में आयोजित जन आर्शीवाद यात्रा में उनके साथ रहेंगे एवं रात्रि विश्राम डबरा में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 8 सितम्बर 2013 को प्रात 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेंट करेंगे। प्रात 10 बजे दतिया में कोरग्रुप की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 10.30 बजे अंगूरी बैराज में साहू समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रात 11.40 बजे दतिया से डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.30 बजे डबरा आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक डबरा निवास पर पारिवारिक कार्यक्रम में उपिस्थत रहेंगे। रात्रि 10 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 9 सितम्बर 2013 को प्रात 5.25 बजे भोपाल पहुचेंगे एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बडौनी तहसील के शुभांरभ आज
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 5 सितम्बर 2013 को सायं 3 बजे दतिया जिले की बडौनी तहसील का शुभारंभ करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा मुख्य आतिथ्य में बसई में मंडी का उदघाटन 6 सितम्बर 2013 को
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 6 सितम्बर 2013 को प्रात 11.30 बजे बसई मंडी का उदघाटन करेंगे।
जिला पुर्नवास केन्द्र में साक्षात्कार हेतु तिथि स्थगित
जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र दतिया के साक्षात्कार पद हेतु संबधित आवेदकों को दिनांक 11 सितम्बर 2013 को कलेक्टेªट सभाकक्ष दतिया में उपस्थिति होने हेतु रजिस्टर्ड डाक द्वारा सूचना जारी की गई थी। अव प्रशासनिक कारणों से दिनांक 11 सितम्बर 2013 के साक्षात्कार की प्रक्रिया स्थगित की गई है।
4 सितम्बर 2013 तक जिले में 885.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई
दिनांक 1 जून 2013 से दिनांक 4 सितम्बर 2013 तक जिले में कुल 885.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया में 805, सेवढ़ा में 814 और भाण्ड़ेर में 1038 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 739, सेवढ़ा में 646 और भाण्ड़ेर में 809 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें