पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 04 सितम्बर )

मध्य प्रदेश राज्य सेवा निवृत्त अधिकारी, कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न
पन्ना /बाबूलाल शर्मा अध्यक्ष मध्य प्रदेश सेवा निवृत्त अधिकारी, कर्मचारी संघ संवद्ध मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की अध्यक्षता एवं विनोद कुमार मिश्रा जिला ईकाई पन्ना के मुख्य अतिथ्यि में प्रथम बैठक का आयोजन श्री प्राणनाथ धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें सेवा निवृत्त अधिकारी, कर्मचारी संघ के उद्देश्यों, आवश्यकता, समस्याओं का निराकरण, परिचय तथा विश्वकर्मा जयंती मनाए जाने का विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर रामप्रसाद पाण्डेय, छोटेलाल साहू, आनन्द रैकवार, भगवत नायक, लक्ष्मीकांत जोशी, महेश खरे, जगत कुशवाहा, बाबूलाल सेन, मुकुल अरजरिया, दिनेश कुमार खरे, पंचम लाल रैकवार, अरूण सेन आदि के साथ बडी संख्या में सेवा निवृत्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर ने अनुपस्थितों पर की कार्यवाही 

panna
पन्ना 04 सितंबर 13/कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने पन्ना तथा गुनौर विकासखण्ड की शालाओं, स्वास्थ्य केन्द्र, उचित मूल्य की दुकानों तथा आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकान बराछ तथा उचित मूल्य की दुकान बिलघाडी बन्द पाई गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक आपूर्ति अधिकारी ए.के. जैन को सैल्समेन बराछ श्री शंकर सिंह के विरूद्ध पद से पृथक करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सैल्समेन बिलघाडी अशोक उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला गुनौर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहायक शिक्षक लाल बहादुर शर्मा बिना अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने श्री शर्मा को एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित मुख्यालय में न रहने तथा बिना अवकाश स्वीकृति के कार्यालय अथवा शाला से अनुपस्थित पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के समय एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल, तहसीलदार बी.एम. शुक्ला, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल. प्रजापति, जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र बी.के. त्रिपाठी उपस्थित रहे। 

शिक्षित होने से परिवार की तस्वीर और तकदीर बदल जाती है- राज्यमंत्री
  • क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए गए हैं,जिले में पर्यटक विकास के कार्य निरंतर जारी- श्री सिंह

panna
पन्ना 04 सितंबर 13/प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं। उनके पास जब से खेल और पर्यटन विभाग आया है तब से उन्होंने अन्य विकास कार्यो के साथ- साथ पर्यटन एवं खेल के क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य प्रारंभ किए गए हैं। लोगों में खेल के प्रति जागरूकता तथा गांव में छुपी ग्रामीण प्रतिभाओं को खोजने के लिए विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा चुकी है। हाल ही में जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पर्यटन विभाग के सौजन्य से यात्रियों की सुविधा, जीर्णोद्धार और सौन्द्रयीकरण जैसे कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित मंदिरों और तालाबों में पर्यटन विकास की दृष्टि से कार्य स्वीकृत कराकर प्रारंभ कराए जा रहे हैं। क्षेत्र की माली हालत को सुधारने की दिशा में उन्होंने पूरे क्षेत्र में बारामासी मार्गो का निर्माण कराया है। क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने की दृष्टि से क्षेत्र में हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्ररी स्कूल, काॅलेज, आईटीआई तथा पालीटेक्निक काॅलेज की स्थापना कराई गई है। क्षेत्र की आर्थिक स्थिति कृषि पर निर्भर होने के कारण क्षेत्र में अनेकों बांधों का निर्माण कराया गया है। जिससे यहां का किसान अब तीन-तीन फसलें लेने लगा है। वही लोगों को निस्तारू एवं पेयजल की समस्या से निजात मिल गई है। कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने द्वारा सिमरिया एवं मोहन्द्रा में नवीन कन्या हाई स्कूल भवनों का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन के उपरांत नाम पट्टिका अनावरण करने के साथ फीता काटकर किया गया। स्कूलों के लोकार्पण अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के बेटे-बेटियों को पढने की सुविधा उनके गांव में ही मिल सके इस बात को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिक शाला के स्थान पर माध्यमिक शाला तथा माध्यमिक शालाओं को हायर सेकेण्ड्ररी एवं हाई स्कूलों में उन्नयन कराकर शिक्षण का कार्य प्रारंभ कराया गया है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लडकियां पढाई में लडकों से कही आगे हैं। उन्होंने लडकियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपेक्षा की कि सभी बच्चियां अच्छी से अच्छी पढाई करके अपने परिवार, गांव, जिले और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चे-बच्चियों को शिक्षित करें। अब जमाना पढे-लिखे लोगांे का है, अच्छे पढे लिखे बच्चों को रोजगार भी मिल जाता है। सिमरिया मुख्यालय में बन रही सवा करोड रूपये की लागत से सी.सी. रोड के ठेकेदार द्वारा मुख्य सडक से स्कूल पहुंच मार्ग को सी.सी. रोड में बनाने की घोषणा की गई। सिमरिया हाई स्कूल की छात्राओं ने मंत्री जी को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि स्कूल का आगे और उन्नयन कराया जाए। सभी बच्चियों को पर्यटन स्थल ओरछा और कुंडेश्वर की सेर शासन की ओर से कराई जाए। इस पर कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने आगे पढने का वादा लेने के उपरांत स्कूल का आगे उन्नयन कराने तथा काॅलेज स्थापित कराने की बात कही। वही पर्यटन स्थलों को घुमाने के लिए कहा कि अपने जिले के पर्यटन स्थल माॅं कंकाली, पन्ना नगर मुख्यालय के साथ कुंडेश्वर और ओरछा की सेर कराए जाने की शीघ्र व्यवस्था की जाएगी। कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह द्वारा विकास कार्यो की कडी में ग्राम कोनी में 28 लाख रूपये की लागत से पुलिया निर्माण, उमरी से पलोही मार्ग, सिमरिया में 20 लाख की लागत से श्री किशोर जी मंदिर के सौन्द्रयीकरण कार्य, मोहन्द्रा में घाट निर्माण एंव डेशेल्टर और पटनाकला में पुलिया का भूमिपूजन वैदिक रीति से किया गया। उन्होंने इन अवसरों पर श्री किशोर जी मंदिर में हैण्डपम्प स्थापित कराए जाने की घोषणा करने के साथ-साथ तहसील भवन का निर्माण स्कूल परिसर से लगी भूमि पर कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने इन अवसरों पर कहा कि क्षेत्र में जहां जो भी विकास कार्य कराए जाने संभव थे उन्हें कराया गया है। आगे भी जहां विकास कार्य जरूरी होंगे वह कराए जाएंगे। मैं बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हॅू। इसके अलावा उन्होंने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि अतिवृष्टि से भी फसलों एवं मकानों की क्षति का सर्वे शीघ्र कराया जा रहा है। सर्वे में किसी तरह की गडबडी न हो इसके लिए सर्वे में गांव के लोगों का पंचनामा भी तैयार किया जाएगा। सर्वे होने के उपरांत शीघ्र ही लोगों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करा दिया जाएगा। अटल ज्योति योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनबरत रूप से बिजली उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन गांव में किसी कारणवश बिजली का प्रवाह बन्द कर दिया गया था उन गांवों को पुनः विद्युत प्रवाह उपलब्ध कराया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के विद्युत बकाया बिलों को शासन द्वारा पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। अब किसी भी ग्राम में विद्युत बिल बकाया होने की स्थिति में विद्युत प्रवाह बन्द नही किया जाएगा। विद्युतीकृत होने से जो भी टोले-मजरे शेष हैं उन्हें भी शीघ्र विद्युतीकृत करने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि टिकरिया में सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण अंचलों को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त विद्युत प्रदाय हो सकेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई एंव शाहनगर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई एवं शाहनगर,पर्व अध्यक्ष किसान कल्याण आयोग श्री राजेन्द्र पाठक, विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, बडी संख्या में ग्रामीणजनों के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

पीडित को 50 हजार की राहत मंजूर

पन्ना 04 सितंबर 13/पवई तहसील के ग्राम सिमरा बहादुर निवासी खनीस आदिवासी की मौत सर्पदंश से हो गई। मृतक के निकटतम वारिस माता राजाबाई को एसडीएम पवई अशोक ओहरी ने 50 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि तहसीलदार पवई के प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत मंजूर की गई है। 

तहसीलों को राहत राशि आवंटित

पन्ना 04 सितंबर 13/प्राकृतिक आपदा पीडितों को राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने तहसीलों को 40 लाख रूपये आवंटित किए हैं। उन्होंने तहसील पन्ना को 5 लाख, पवई को 5 लाख, अजयगढ को 3 लाख 50 हजार, शाहनगर को 5 लाख 50 हजार, गुनौर को 5 लाख, देवेन्द्रनगर को 3 लाख 50 हजार, अमानगंज को 6 लाख तथा रैपुरा को 6 लाख 50 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है। 

धान का समर्थन मूल्य निर्धारित 

पन्ना 04 सितंबर 13/कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। इस संबंध मेें बताया गया है कि धान कामन गे्रड 1310 रूपये तथा धान ए ग्र्रेड का मूल्य 1345 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। दोनों तरह की धानों पर प्रति क्विंटल 150 रूपये का बोनस राज्य शासन की ओर से दिया जाएगा। इस प्रकार दोनों तरह की धान का कुल मूल्य क्रमशः 1460 रूपये एवं 1495 रूपये की दर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने चार को दी उपचार सहायता
 
पन्ना 04 सितंबर 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से चार पीडितों को उपचार के लिए एक लाख 60 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। इस संबंध संयुक्त कलेक्टर पन्ना ने बताया कि ग्राम घटारी की श्रीमती झुल्लन पत्नि श्री मिहियां को इलाज के लिए तृप्ति हास्पिटल गुफा मंदिर रोड लालघाटा भोपाल को 15 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। ग्राम रैपुरा के श्री राजकुमार साहू को इलाज के लिए देशमुख नर्सिंग होम झांसी रानी चैराहा सीताबडी नागपुर को 15 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। ग्राम तिगरा के श्री मातादीन को उपचार के लिए जामदार हास्पिटल प्रा.लि. 816 गोल बाजार जबलपुर को 15 हजार रूपये तथा ग्राम मुराछ के श्री राम अवतार विश्वकर्मा को उपचार के लिए मोहनलाल गुप्ता मेमोरियल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर कचारी चैराहा कटनी को 15 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। संबंधित रोगी तत्काल राशि प्राप्त करके संबंधित अस्पतालों से अपना उपचार कराएं।

वरिष्ठ अध्यापक एवं अध्यापक वर्ग की वरिष्ठता सूची जारी
 
पन्ना 04 सितंबर 13/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में वरिष्ठ अध्यापक एवं अध्यापक संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस सूची को जिला पंचायत की सूचना पटल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा सूची को इन्टरनेट की वेवसाईट ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर भी देखा जा सकता है। इस सूची के संबंध में किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की आपत्ति हो तो 14 सितंबर तक कार्यालय की शिक्षा प्रकोष्ठ शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 सुन्दर दास शर्मा से समक्ष आवश्यक प्रमाणों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण परीक्षण समिति द्वारा 16 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। आपत्तिकर्ता नियत तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर परीक्षण समिति के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं।                         

आंगनवाडी केन्द्र संचालन में लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही
 
पन्ना 04 सितंबर 13/कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त दल द्वारा जिले के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र सथनिया, बंधूर, पटना तमोली के आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार गुनौर परियोजना के पटनाकला, झुमटा एवं पाली के आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में वजन पंजी, रूट चार्ट तथा नवीन एमआईएस पंजीयन नियमानुसार संधारित नही पाई गई। इसके लिए उत्तरदायी श्रीमती श्याममणि पर्यवेक्षक सथनिया तथा श्रीमती पुन्ना यादव पर्यवेक्षक महोबा की अगस्त माह में 7-7 दिवस का वेतन काटने के साथ त्रुटि की पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिए गए। पटनाकला, सथनिया केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाए जाने के कारण आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रभा जैन एवं आंगनवाडी सहायिका श्रीमती गुड्डी बाई, सथनिया केन्द्र की सहायिका श्रीमती मुन्नी बाई यादव को उत्तरदायी पाते हुए 15-15 दिवस के वेतन काटने के साथ पुनः इस तरह की त्रुटि पाए जाने पर सेवा से पृथक करने की चेतावनी दी गई। 

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की  हुई जांच , गुणवत्ताहीन भोजन पर स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव पद से पृथक
 
पन्ना 04 सितंबर 13/प्राथमिक शालाओं में शासन द्वारा चलाए जा रहे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत पर तहसीलदार पन्ना द्वारा ग्राम बराछ की शालाओं में जाकर मध्यान्ह भोजन का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ से पूंछताछ की गई। जांच में पाया गया कि यहां की शालाओं में 4 स्व-सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार किया जाता है। इनमें माॅ शारदा स्वसहायता समूह द्वारा तैयार भोजन संतोषप्रद पाया गया। हिम्मत दास स्वसहायता समूह का भोजन क संतोषप्रद नही पाया गया। इसी प्रकार माॅ काली स्वसहायता समूह तथा सत्यमान सावित्री स्वसहायता समूह का भोजन गुणवत्ताहीन पाया गया। इन दोनों समूह द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन नही दिया जा रहा था। जांच के उपरांत हिम्मत दास स्वसहायता समूह की अध्यक्ष सुमित्रा बाई तथा सचिव सुमंत्रा बाई को सुधार हेतु कठोर हिदायत दी गई। इसके अलावा सत्यमान सावित्री स्वसहायता समूह की अध्यक्ष रज्जू बाई एवं सचिव वेदकुमारी एवं माॅ काली स्वसहायता समूह अध्यक्ष कल्लू बाई तथा जानकी बाई को तत्काल पद से पृथक करते हुए दूसरे अध्यक्ष व सचिव की नियुक्ति किए जाने की अनुशंसा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: