बड़ौनी के विकास में कसर नहीं छोडॅूगा - स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा
- बड़ौनी को मिली तहसील की सौगात
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा कस्बा बड़ौनी को नई सौगात देते हुए बड़ौनी तहसील का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्रांतिकारी श्री भगवानदास माहौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जगदीश सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष दतिया श्रीमती कृष्णा कुशवाह, नगर पंचायत बड़ौनी उपाध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता, एस.डी.एम. दतिया श्री कमलेश भार्गव, नवपदस्थ तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य सहित अन्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट श्री सीताराम गुप्ता द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब में पहली वार बड़ौनी आया तो बड़ौनी समस्याओं से ग्रस्त था बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्यायें थी आज स्थिति यह हैं कि बिजली भरपूर बिल रही है। बड़ौनी चारों तरफ दतिया, सोनागिर, जिगना, बिल्हारी की ओर सड़कों से जुड़ चुका है, 108 सेवा बडौनी को दी गई है, नवीन थाना भवन बना है और शीघ्र ही आगामी 14 सितम्बर को नलजल योजना यानी जल आवर्धन योजना की सौगात दी जायेगी। उन्होंनें कहा कि शांति व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से भी बड़ौनी को मजबूत किया जायेगा और शीघ्र ही यहां पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एस.डी.ओ.पी.) की पोस्ट दी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुरूप प्रदेश को नम्बर एक का राज्य और दतिया को नम्बर एक का जिला बनाने हेतु कृत संकल्पित है। अटल ज्योति अभियान के अंतर्गत प्रदेश को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज, समर्थन मूल्य पर गेंहूॅ की खरीदी, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत् 1 रूपये किलो गेंहूॅ, 2 रूपये किलो चावल, 1 रूपये किलो नमक प्रदाय किया जा रहा हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् हजारों की संख्या में बुर्जग लाभान्वित हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान श्री जगदीश सिंह यादव, श्रीमती कृष्णा कुशवाह, श्री विपिन गोस्वामी, श्री गोविन्द सिंह यादव दद्दा, श्री रवि त्रिपाठी, श्री राममिलन सेन, श्री सोनू गुप्ता, श्री बड़े राजा, श्री रमेश मोदी, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री रमेश वर्मा, श्री सुरेन्द्र दुबे आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सर्वश्री वीर सिंह यादव, राजेन्द्र कोरी, अभय चैबे, मानदाता सिंह, रामस्वरूप सेन, डा. वनमाली कुशवाह, जीतू कमरिया, हरीओम सिंह यादव, भरत यादव, लालता प्रसाद, सोनू इटौरिया, पवन पहारिया, अभय चैबे, सुमित नीखरा, मीन्टू पाठक, राजू यादव, चंदन राजा, चंद्रप्रकाश तिवारी, हाजी प्यार मोहम्मद, भूरे सहाय नगर पंचायत सी.एम.ओ. श्री रामबाबू गुप्ता, नगर पंचायत के पार्षदगण सहित अन्य गणमान्यजन तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का बड़ौनी में भव्य स्वागत
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा का बड़ौनी तहसील लोकार्पण समारोह में पहुंचने से पूर्व नगर बड़ौनी में भव्य स्वागत किया गया। नागरिकों ने तोरणद्वारों, सर पर कलश रखकर पुष्पहारों के साथ नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें