विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 06 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 06 सितम्बर )

 बौद्धिक विकास की प्रथम श्रेणी विद्यालय-जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा
  • आधे अरब से अधिक की राशि के कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास


vidisha
जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने शुक्रवार को लटेरी में लगभग आधे अरब की लागत से कराएं जाने वाले निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र शैक्षणिक गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु बनता जा रहा है। उन्होंने बच्चों के बौद्धिक विकास की प्रथम श्रेणी स्कूलों के खोले जाने हेतु क्षेत्र में की गई विशेष पहलो को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अब लटेरी क्षेत्र किसी भी मामले मंें पिछड़ा नही है क्षेत्र के गांव-गांव में स्कूलों का संचालन किया जा रहा है वही उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा विशेष पहल की गई है जिसमें महाविद्यालयों, पाॅलिटेक्निक काॅलेज एवं आईटीआई का भी शुभांरभ कराया गया है ताकि युवाजन तकनीकी ज्ञान हासिल कर स्वंय का रोजगार स्थापित कर सकें। उच्च शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। उन्होंने बताया कि लटेरी के शासकीय महाविद्यालय को इसी शैक्षणिक सत्र से स्नातकोत्तर में परिवर्तित किया गया है। बच्चों के लिए बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए पृथक से कार्य योजना के अनुसार कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लटेरी में 48 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम स्वीकृत किया गया है। उन्होंने शिक्षा एवं सड़कों के क्षेत्र में सिरोंज विधानसभा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बताते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे है हाल ही में पदस्थ हुए डाॅक्टरों में से तीन डाक्टरों की नियुक्तियां लटेरी क्षेत्र के लिए की गई है।

लोकार्पण -
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने शुक्रवार को लटेरी में दो करोड़ 97 लाख रूपए की लागत से बनायें गए शासकीय माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत 38 लाख रूपए की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास भवन का, 72 लाख 29 हजार की लागत से बने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण किया। 

भूमिपूजन- 
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने शुक्रवार को अपने लटेरी प्रवास के दौरान जिन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास किया उनमें 14 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 132/33 के0व्ही0 विद्युत उपकेन्द्र का, तीस करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले आवासीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज कालेज शामिल है। 

स्वीकृति - 
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लटेरी क्षेत्र में स्वीकृत किए गए नवीन निर्माण कार्यो को भी जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रमों में रेखांकित किया जिसमें बताया गया कि आनंदपुर में एक करोड़ रूपए की लागत से अस्पताल भवन का, तलैया में 41 लाख रूपए की लागत से बनने वाला मंगल भवन तथा कोटरा, कालादेव, मदनखेड़ी और सुनखेर में नए विद्युत उपकेन्द्र इत्यादि शामिल है। कार्यक्रमों में लटेरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दयाराम साहू, मंडी अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई अहिरवार समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों के अलावा एसडीएम श्री आर0के0शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी समेत अन्य विभागोें के अधिकारी-कर्मचारी व स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे।    

कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की विदिशा जिले में 22 सितम्बर को प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा मार्ग, सभा स्थलों पर की जाने वाली तैयारियों का कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चैहान की प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा के लिए निर्धारित रूटचार्ट अनुसार शमशाबाद में आमसभा से प्रारंभ होने वाली यात्रा इसके पश्चात् लटेरी, सिरोंज, मेहलुआ चैराहा, कुरवाई, सीहोरा, मंडीबामोरा, भालबामोरा चैराहा, उदयपुर, बासौदा, गुरोद, नटेरन तिराहा, कागपुर, करारिया चैराहा होते हुए विदिशा प्रस्तावित की गई है। कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के रूटचार्ट अनुसार तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने सड़कों की मरम्मत के संबंध मंें आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से व्यक्त किए। उन्होंने प्रस्तावित यात्रा के ग्रामों में विशेष शिविर आयोजित कर लाड़ली लक्ष्मी के सुपात्रों को एनएससी वितरण, विभिन्न प्रकार की पेंशनों की राशि का हितग्राहियों को वितरण के अलावा शिक्षा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाना, शासन द्वारा बीपीएलधारियों के विद्युत देयकों की माफी के कार्यो का क्रियान्वयन, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्नों का वितरण एवं राजस्व कार्यो के प्रकरण एक भी लंबित ना रहें इस बावत् संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा पूर्व निर्धारित ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन कर विभागीय योजनाओं से सुपात्रों को लाभांवित कराएं और आमजनों की मूलभूत समस्याओं को निराकृत कराएं। कलेक्टर श्री ओझा ने स्थानीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि इस दौरान आयोजित होने वाले विशेष शिविरों पर नजर रखें और हर दिन शिविरों की समीक्षा उपरांत की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। कलेक्टर श्री ओझा के भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और खण्ड स्तरीय अधिकारी साथ-साथ मौजूद थे। 

सामान्य सभा की बैठक आज 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक सात सितम्बर को जिला पंचायत के सभागार कक्ष, विदिशा में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है।

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सात सितम्बर को जिला पंचायत के सभागार कक्ष, विदिशा में दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। 

अनुसूचित जाति सलाहकार समिति एवं निगरानी समिति की बैठक आज

 कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति सलाहकार समिति एवं निगरानी समिति की बैठक 7 सितम्बर को कलेक्टेªट सभा कक्ष, विदिशा में दोपहर तीन बजे से आयोजित की गई है। बैठक ऐजण्डा अनुसार अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत सभी योजनाओं के मदवार, योजनावार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की अनुश्रवण, जिले के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत विभिन्न विकास विभागों द्वारा आवंटित राशि से स्वीकृत हितग्राहीमूलक एवं स्थानीय विकास कार्यो की समीक्षा की जायेगी।

सर्पदंश के प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

कुरवाई तहसील के ग्राम टेंकू में गुलाबबाई पत्नि श्यामलाल की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आरबीसी के प्रावधानो तहत मृतिका के वैद्य वारिसान श्यामलाल पुत्र ग्यारसीलाल को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: