स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास, एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 8 सितम्बर 2013 को को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रातः 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेंट करेंगे। प्रात 10 बजे दतिया में कोरग्रुप की बैठक में भाग लेंगे। प्रातः 10.30 बजे अंगूरी बैराज में साहू समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11.40 बजे दतिया से डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.30 बजे डबरा आगमन एवं आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक डबरा निवास पर पारिवारिक कार्यक्रम में उपिस्थत रहेंगे। रात्रि 10 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 9 सितम्बर 2013 को प्रातः 5.25 बजे भोपाल पहुचेंगे एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्रेष्ठ युवा मंडल पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
नेहरू युवा केन्द्र संगठन दतिया ने श्रेष्ठ युवा मंडल पुरूस्कार हेतु इच्छुक युवा/महिला मंडलों से 16 सितम्बर 2013 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। श्रेष्ठ युवा मंडल पुरूस्कार के तहत दस हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ दतिया जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर्यावरण संवर्धन, महिला सशक्तिकरण, साक्षरता, सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल, स्वरोजगार सृजन, सामाजिक कल्याण, सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन जैसे क्षेत्र में 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 तक की अवधि में किये गये कार्यो की जानकारी देना होगी। आवेदन पत्र नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय दतिया से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है।
आर.ए.पी.डी.आर.पी. के तहत् नवीन मिर्नाण कार्य होने से विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी
आर.ए.पी.डी.आर.पी. के तहत् नवीन निर्माण कार्य होने से 12 सितम्बर 2013 तक 33 केव्ही भाण्ड़ेर रोड़ एवं 11 केव्ही सेवढ़ा चुंगी फीडर दतिया शहर में नवीन निर्माण कार्य होने के कारण सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत सप्लाई से प्रभानिवत होने वाले क्षेत्र सेवढ़ा चुंगी दतिया एवं भाण्ड़ेर रोड़ दतिया क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
सनसनीखेज अपराधों पर निगाह बनायें रखें - कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे
- जिले में 7 अपराध सनसनीखेज - कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में सनसनीखेज एवं जघन्य अपराधों की विगत दिवस समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में शासकीय अभिभाषक श्री राजेन्द्र तिवारी, डी.पी.ओ. श्री इन्द्रप्रकाश मिश्रा, शासकीय अभिभाषक श्री सीताराम गुप्ता, शासकीय अभिभाषक श्री के.एन. श्रीवास्तव, एडीशन एस.पी. श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री सुरेश शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा निर्देश दिये कि सनसनीखेज अपराधों में विशेष निगरानी की जरूरत है। इस प्रकार के अपराधों में विशेष निगाह रखें कोई भी अपराधी ट्रायल के दौरान सजा से न बच पाये। एडीशन एस.पी. श्री जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 7 अपराध सनीसनीखेज दर्ज है जिनमें कार्यवाही प्रचलन में हैं वर्तमान में जो अपराध सनीसनीखेज हैं उनमें 30-4-2008 थाना डीपार में सीताराम यादव की हत्या मामले में 23 साक्षी है ट्रायल चल रही है। अजाक्स थाना चिरूला के अंतर्गत सुनील पुत्र अशोक अहिरवार की हत्या का प्रकरण फास्टट्रेक कोर्ट दतिया में प्रचलित है। 28-7-20009 को दतिया में लालचन्द्र साहू की हत्या प्रकरण एडीजे विशेष न्यायालय में प्रचलित है 19 साक्षियों के कथन हो चुके है। चतुर सिंह हत्याकांड 22-4-2010 में 20 साक्ष्ी है। इसी प्रकार कोतवाली दतिया के अंतर्गत 22-4-2011 को घटित डी.पी. गुप्ता हत्याकांड सनसनीखेज में है इसमें 26 साक्षी है। 8-8-2012 को राजेन्द्र अग्रवाल अपहरण कांड सनसनी खेज अपराध में दर्ज हैं जिसमें 16 आरोपी है न्यायालय में कार्यवही प्रचलित है। अतरेंटा थाना अंतर्गत धर्मेन्द्र जाटव अपहरण हत्या कांड भी सनसनीखेज है। जिसमें 29 साक्षी है। प्रकरण एडीजे कोर्ट में प्रचलित है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा सभी प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि पीडि़त को न्याय में विलम्ब न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें