लंबित प्रकरणों का निराकरण समय पर करायें: श्री राठौर
- लोक लेखा समिति की बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 4 सितंबर 2013 । म0प्र0 विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक आज प्रातः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई । समिति के अध्यक्ष एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग लंबित प्रकरणों का निराकरण समय पर करायें । उन्हांेने कहा इस कार्य को प्राथमिकता से करायें जिससे आपत्तियां लंबित न रहें। उन्होंने कहा इस कार्य में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई भी करें । इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री प्रेम नारायण ठाकुर, श्री जुगल किशोर बागड़ी, श्री मानवेन्द्र सिंह तथा श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने समिति के समक्ष लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाया है उनका शीघ्र निराकरण कराकर जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत करें । बैठक में उपस्थित कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर लंबित कंडिकाओं का निराकरण करायें । उन्होंने इस हेतु शीघ्र ही समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये । आपने समिति को आश्वासन दिया कि सभी लंबित कंडिकाओं का निराकरण निर्धारित समय सीमा में करा लिया जायेगा । साथ ही उन्होंने समिति के आगमन पर तथा उनके मार्गदर्शन हेतु उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समिति के साथ आये वरिष्ठ अधिकारीगण, अपर कलेक्टर शिवपाल सिंह, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री पी.के. शर्मा, डिप्टी कमिश्नर काॅमर्शियल टेक्स श्री ए.के. पांडे, जिला पंजीयक श्री आर.के. रावत, जिला परिवहन अधिकारी श्री निर्मल कुमरावत, जिला वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती लता पाल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
नेशनल लोक अदालत 23 नवम्बर को
टीकमगढ़, 4 सितंबर 2013 । जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.गुप्ता ने बताया है कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में 23 नवम्बर 2013 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है । श्री गुप्ता ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें ।
मुख्यमंत्री श्री चैहान आज टीकमगढ़ आयेंगे
टीकमगढ़, 4 सितंबर 2013 । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 5 सितंबर 2012 को जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अधीकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 5 सितंबर को प्रातः 10ः30 बजे बड़ागांव धसान आयेंगें । श्री चैहान बड़ागांव में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सड़क मार्ग से घुवारा, जिला छतरपुर रवाना होंगे ।
रोगी कल्याण समिति की बैठक आज, समय परिवर्तित
टीकमगढ़, 4 सितंबर 2013 । रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ की कार्यकारी समिति की बैठक 5 सितंबर को आयोजित की गई है । यह बैठक पूर्व में प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होनी थी । अपरिहार्य कारणों से बैठक के समय में परिवर्तन किया गया है । अब यह बैठक शाम 5ः30 बजे से प्रारंभ होगी । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का भ्रमण कार्यक्रम
टीकमगढ़, 4 सितंबर 2013 । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 7 सितंबर 2013 को तहसील ओरछा में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक भूतपूर्व सैनिक व विधवाओं की समस्याओं का समाधान करेंगे । सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं को सूचित किया जाता है कि वह दिये गये कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित हो कर अपनी समस्याओ से अवगत कराये ताकि उनका निराकरण किया जा सके । ऐसे भूतपूर्व सैनिक व विधवायें जिन्हें बैंक द्वारा असल से कम पेंशन भुगतान की जा रही है वह अपनी बैंक पासबुक व पी.पी.ओ. की मूल प्रति साथ में लेकर अवश्य आयें ताकि शाखा प्रबंधक से मिलकर उचित भुगतान कराया जा सके ।
विद्युत मेगा लोक अदालत 21 सितंबर को
टीकमगढ़, 4 सितंबर 2013 । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय टीकमगढ़ में आगामी 21 सितंबर 2013 को विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस अवसर पर विद्युत अधिनियम से संबंधित लंबित व गैर लंबित (प्रीलिटीगेशन प्रकरण) का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा । इस विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/विशेष विद्युत न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह होंगे । जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें