सुपर मॉडल हेडी क्लम का मानना हैं कि बच्चों को उनका मनचाहा करने की आजादी होनी चाहिए। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रपट के मुताबिक, क्लम के पूर्व पति सील से लेनी (9), हेनरी (7), जोहान (6) और लोऊ (3) नाम के चार बच्चे हैं। वह मानती हैं कि बच्चों में नया करने के प्रयास की क्षमता होती है।
क्लम ने पैरेंट्स पत्रिका को बताया, "मैं सोचती हूं कि बच्चों को स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए रंग, गढ़न और सृजन कर अपने हाथ गंदे करने की जरूरत होती है। एक वयस्क के रूप में हम कहते हैं कि रेखाओं के अंदर रंग भरने की जरूरत है, लेकिन मैं सोचती हूं कि आपको बच्चे को यह कभी नहीं बताना चाहिए। उन्हें घसीटने-टटोलने दें और देखिए इससे क्या बाहर आता है।" आगे उन्होंने कहा, "कुछ नया करने का प्रयास रचनात्मकता है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें