हितग्राही प्रशिक्षण में भाग लें
नीमच 7 सितम्बर 2013,उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश सेडमैप नीमच द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का आयोजन 9 सितम्बर 2013 सोमवार को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिला समन्वयक श्री रविवर्मा ने बताया कि जिन हितग्राहियों के प्रकरण बैंको से स्वीकृत हो गए है , वे इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र कलेक्टर कार्यालय परिसर नीमच से सम्पर्क करें।
बैठक नौ सितम्बर को
नीमच 7 सितम्बर 2013,विधानसभा निर्वाचन-2013 मे मतदान केन्द्रस्तर पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता के संबध्ंा में एक बैठक का आयोजन 9 सितम्बर 2013 को दोपहर एक बजे कलेक्ट्र्ेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
स्टेशनरी की दरे 16 तक आमंत्रित
नीमच 7 सितम्बर 2013,कलेक्टर कार्यालय नीमच एंव जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए उपयोग में आने वाली स्टेशनरी की दरें 23 सितम्बर 2013 तक आमंत्रित की गई थी। अब यह तिथि संशोधित कर 16 सितम्बर 2013 की गई है। अब निविदाएंें 16 सितम्बर 2013 तक ही प्रस्तुत की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें