बिहार में अब ग्राम पंचायतें होंगी ध्रूमपान मुक्त! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 सितंबर 2013

बिहार में अब ग्राम पंचायतें होंगी ध्रूमपान मुक्त!


bihar
बिहार सरकार ने ग्राम पंचायतों को धूम्रपान रहित बनाने की पहल शुरू की है। शहर के अलावा अब ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर ध्रूमपान निषेध से संबंधित बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विभाग द्वारा मंगलवार को राज्य के छह जिलों के जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि सिगरेट और अन्य तंबाकू के उपयोग को नियंत्रित किया जाए। 

विभाग का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में लोग तंबाकू, खासकर खैनी एवं बीड़ी का जमकर उपयोग करते हैं। सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थलों पर ध्रूमपान पर पूर्ण प्रतिबंध है।  ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम कचहरी, शिक्षण संस्थाओं और प्रमुख चौकों पर धूम्रपान निषेध से संबंधित बोर्ड लगाए जाएंगे। 

आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 54 प्रतिशत लोग तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं। इनमें 40 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।  राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार कहते हैं कि सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, लखीसराय, नालंदा और खगड़िया में राज्य स्वास्थ्य समिति और सोशियो इकॉनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीडस) के साथ मिलकर यह अभियान चलाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी जिलों में ध्रूमपान निषेध से संबंधित अभियान चलाए जा रहे हैं, परंतु सीड्स के साथ इसके पूर्व मुंगेर, पटना, भोजपुर, दरभंगा, कटिहार, समस्तीपुर और वैशाली में यह अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब इसमें छह और जिलों को जोड़ दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: