प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 सितंबर 2013

प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 28 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र से जारी की गई वक्ताओं की ताजा अस्थाई सूची में यह बताया गया है। पिछली अस्थायी सूची के मुताबिक प्रधानमंत्री को एक दिन पहले 27 सितंबर को अपना भाषण देना था। 
     
समझा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और सिंह की बैठक के कार्यक्रम के साथ तालमेल बिठाने के लिए यह बदलाव किया गया है। दोनों नेताओं के व्हाइट हाउस में बैठक करने का कार्यक्रम है। साथ ही, वे दोपहर के भोज में भी शरीक होंगे। 
     
ओबामा के साथ बैठक के बाद सिंह वाशिंगटन से उसी शाम न्यूयॉर्क रवाना होंगे। पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। उनके दूसरे कार्यकाल में यह उनका प्रथम भाषण होगा। 
     
शरीफ उस वक्त महासभा को संबोधित कर रहे होंगे जब ओबामा सिंह के साथ बैठक कर रहे होंगे। ओबामा संयुक्त राष्ट्र सत्र के प्रथम दिन महासभा को संबोधित करेंगे। वह ब्राजील की राष्ट्रपति के बाद दूसरे वक्ता होंगे। ओबामा के भाषण के दिन ही श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का भी महासभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 
     
ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति हसन रूहानी प्रथम दिन के दोपहर सत्र में महासभा को संबोधित करेंगे, उसी समय बांग्लादेशी प्रधानमंत्री भी महासभा को संबोधित करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: