सभागार का लोकार्पण
पंडित चन्द्रमोहन शर्मा ‘ज्योतिषाचार्य’ स्मृति सभागार का आज जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने लोकार्पण किया। सिरोंज के छत्री नाका के समीप ढाई करोड़ की लागत से यह नवीन सभागार बनाया गया है।
शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मानित हुए
शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष पहल - उच्च शिक्षा मंत्री
शिक्षक दिवस पर सिरोंज के नवनिर्मित पंडित चन्द्रमोहन ज्योतिषाचार्य सभागार में सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व0पंडित चन्द्रमोहन शर्मा के समक्ष जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। इसके पश्चात् जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने सम्मानित शिक्षकों पर गुलाब की पंखुडियों की वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की गई है। गांव-गांव में नवीन स्कूल खोले गए है वही सिरोंज एवं लटेरी के खण्ड मुख्यालयों पर काॅलेज, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं पाॅलिटेक्निक काॅलेज और आईटीआई भी प्रारंभ कराएं गए है। इन सबके पीछे सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा नजदीक की प्राप्त हो सकें। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने से अपने भविष्य को संवार सकते है। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने सम्मानित हुए शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के प्रयास करें साथ ही बच्चों को संस्कारवान बनाएं ताकि बच्चेे ज्ञानरूपी दीप के प्रकाश से पल्लवित होकर क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने सिरोंज विधानसभा क्षेत्र को स्वर्णिम बनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री हरिशंकर व्यास ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक ही ज्ञान का बोध कराता है जिससे बच्चों को अच्छे बुरे की पहचान होती है। देश की प्रगति में शिक्षकों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। शिक्षकों की समाज के निर्माण में महती भूमिका होती है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री शर्मा की परिवारिक पृष्ठ भूमि शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी होने के कारण वे शिक्षकांे के सम्मान से भलीभांति अवगत है। उनके द्वारा पिता की स्मृति को सदैव स्मरण बनाएं रखने के लिए किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास प्रशंसनीय है। श्री व्यास ने शिक्षकों से भी आव्हान किया कि वे सीखने की प्रवृत्ति को जीवंत पर्यन्त बनाएं रखंे। उन्होंने बच्चों को बुनियादी, संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए भी पहल शिक्षकगण करें का अनुगृह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार प्राथमिक एवं मिडिल शिक्षा से होता है जिसका वैस मजबूत होता है वह हर क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी को शिक्षित करने वाले शिक्षकों के लिए इस प्रकार के सम्मान अतिमहत्वपूर्ण होते है जिनसे उनकी कर्तव्यनिष्ठा उजागर होती है। श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षारूपी ज्ञान ही ऐसा धन है जिसे खर्च करने पर और बढोतरी होती है। यह बात शिक्षकगण भलीभांति स्मरण रखें। शिक्षा के क्षेत्र में सादगी एवं समर्पण ही शिक्षक की पहचान होती है। उन्होंने स्कूलों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियांे के लिए शासन स्तर पर और अधिक सहूलियते उपलब्ध कराएं जाने का सुझाव रखा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि शिक्षकों की सेवाओं का कोई मोल नही होता है वे आने वाली पीढ़ी के निर्माता होते है उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को बच्चे कभी नही भूल पाते है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरि और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण मौजूद थे।
सम्मान
लोक मंगल समिति के द्वारा पंडित चन्द्रमोहन शर्मा की स्मृति में आयोेजित शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट अध्यापन कार्य सम्पादन कराने वाले शिक्षकों, गतवर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों और प्रेरणादायी कार्य सम्पादि करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समिति के द्वारा कुल 64 शिक्षकों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। इसके अलावा आदर्श शिक्षक का सम्मान श्री चंद्रमोहन अग्रवाल को प्रदाय किया गया जिसमें पांच हजार रूपए नगद राशि के साथ-साथ शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
अधिकारी-कर्मचारी नही करेंगे अपडाउन एवं ना ही बिना अनुमति के छोड़ेगे मुख्यालय
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एम0बी0ओझा ने आगामी विधानसभा चुनाव एवं अन्य महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं के समय सीमा में पूर्णता हेतु जिले के समस्त शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे अपडाउन बंद कर मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके अपडाउन करने से शासकीय कार्य पर विपरित प्रभाव पड़ता है, वही दूसरी और समय सीमा में शासन की योजनाओं पर अमल नही हो पाता। निकट समय में विधानसभा निर्वाचन भी सम्पन्न होना है। अतः कोई भी अधिकारी, कर्मचारी वगैर अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे ना ही बगैर स्वीकृति के अवकाश पर जायेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने सभी विभाग प्रमुखों को उनके अधीनस्थों के मुख्यालय एवं निवास स्थान की सूची तैयार करने के निर्देश देते हुए समय-समय पर उनके मुख्यालय पर रहने की आकस्मिक जांच करने एवं रिपोर्ट भेजने की हिदायत भी दी है।
सर्पदंश के प्रकरण में आर्थिक मदद जारी
कुरवाई तहसील के ग्राम भालबामौरा में मीराबाई आदिवासी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आरबीसी के प्रावधानो तहत मृतिका के पति श्री सनमान आदिवासी को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें