दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने विदेशी काल (आईएसडी) को सस्ता बनाने के लिए विशेष टैरिफ वाउचर पेश करने की घोषणा की है जिसके उपयोग से 1.49 रुपये प्रति मिनट की दर से काल की जा सकेगी।
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों द्वारा आईएसडी काल दरो में 80 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी किये जाने के बीच बीएसएनएल ने आईएसडी काल की सस्ता बनाने की पेशकश की है।
बीएसएनएल ने शुक्रवार को बताया कि 41 रुपये के विशेष टैरिफ वाउचर का उपयोग करके कनाडा, अमेरिका हांगकांग, सिंगापुर थाईलैंड और चीन के लिए एक महीने तक 1.49 रुपये प्रति मिनट की दर से आईएसडी काल की जा सकेगी। बीएसएनएल ने इसी तरह से दूसरे देशों में काल के लिए भी विशेष टैरिफ वाउचर पेश किये हैं। दोरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने विदेशी काल (आईएसडी) को सस्ता बनाने के लिए विशेष टैरिफ वाउचर पेश करने की घोषणा की है जिसके उपयोग से 1.49 रुपये प्रति मिनट की दर से काल की जा सकेगी।
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों द्वारा आईएसडी काल दरो में 80 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी किये जाने के बीच बीएसएनएल ने आईएसडी काल की सस्ता बनाने की पेशकश की है।
बीएसएनएल ने शुक्रवार को बताया कि 41 रुपये के विशेष टैरिफ वाउचर का उपयोग करके कनाडा, अमेरिका हांगकांग, सिंगापुर थाईलैंड और चीन के लिए एक महीने तक 1.49 रुपये प्रति मिनट की दर से आईएसडी काल की जा सकेगी। बीएसएनएल ने इसी तरह से दूसरे देशों में काल के लिए भी विशेष टैरिफ वाउचर पेश किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें