पाकिस्तानी उच्चायुक्त सलमान बशीर ने अपनी सरजमीन से भारतीय भूमि में उग्रवादियों की घुसपैठ की रिपोर्टों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनका देश तमाम मुद्दे हल करने के लिए भारत के साथ व्यापक, विविध, निष्ठापूर्ण और स्पष्ट-दृष्टि वाली वार्ता के लिए तैयार है।
तीन दिन के दौरे पर हैदराबाद आए बशीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर (भारत के लिए) मुद्दे हैं, हमें भी बराबर की चिंताएं हैं। आएं हम एक-दूसरे की चिंताएं दूर करें और आगे बढ़ने का तर्कपूर्ण और तार्किक रास्ता सभ्य रास्ता वार्ता करना है। पाकिस्तान इसके लिए तैयार है।
बशीर ने दोनों देशों पर नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में संघर्षविराम को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने पाकिस्तान से भारतीय सरजमीन में आतंकवादियों की घुसपैठ की रिपोर्टों को निराधार करार देते हुए उनसे इनकार किया। पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों तरफ दोस्ती बनाने और रिश्ते सुधारने की इच्छा और संकल्प है। यह न्यूयार्क में दोनो देशों के प्रधानमंत्रियों की हाल की बैठक में दिखा। इसके लिए और तमाम मुददों को हल करने के लिए एक तार्किक रास्ता वार्ता का है। यह दोनों देशों के विकास के लिए अनिवार्य है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें