प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगले सप्ताह की यात्रा के दौरान सरल वीजा समझौते पर बात आगे बढ़ने को लेकर चीन आशान्वित है हालांकि भारत ने इस मुद्दे पर फैसले को अभी टाल दिया है। चीनी नागरिकों के लिए वीजा सरल किए जाने की संभावनाओं के संबंध में किए गए प्रश्न के उत्तर में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि वीजा सरलीकरण व्यक्तिगत आदान-प्रदान और आर्थिक तथा व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देगा।
हुआ ने कहा कि यदि हम समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं, हम समझौते का स्वागत करते हैं। संबंधित अधिकारी लगातार संपर्क में बने हुए हैं। मनमोहन सिंह की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे या नहीं इस संबंध में मैं आपको विस्तार से नहीं बता सकती। हम संबंधित कार्यों पर पैनी नजर रखेंगे। हुआ ने कहा कि 22 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच विभिन्न मामलों में द्विपक्षीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें