पी चिदंबरम से मुलाकात के बाद कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि उन्हें अपने खिलाफ एफआईआर की चिंता नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। ध्यान रहे, कुमार मंगलम बिड़ला एफआईआर होने के तीन दिन बाद चिदंबरम से मिले हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2005 में कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए थे।
इससे पहले, सीबीआई ने ओडिशा में 10 नवंबर, 2005 को आवंटित किए गए तालाबीरा के दो कोयला ब्लॉक को लेकर आदित्य बिड़ला समूह और समूह की एल्युमिनियम निर्माता कंपनी हिन्डालको के प्रतिनिधि के तौर पर कुमारमंगलम बिड़ला के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें