केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इटली स्थित भारतीय दूतावास को पत्र भेजकर 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिए गुइडो राल्फ हैश्के की स्विस अधिकारियों द्वारा की गई गिरफ्तरी का ब्यौरा मांगा है।
बारह वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए ठेके में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कर रहे इतालवी अधिकारियों के आग्रह पर यह गिरफ्तारी कल स्विट्जरलैंड में हुई। हैश्के को अगले हफ्ते इटली प्रत्यर्पित किया जाएगा। वह उन 13 आरोपियों में शामिल है जिनके खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार के इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें