'सोने की खोज' के लिए केन्द्र पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरकार से स्विस बैंकों में कथित रूप से जमा काले धन को वापस लाने का अनुरोध किया. मोदी ने चेन्नई के एकदिवसीय दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार ने किसी के सपने के बाद, करीब एक हजार टन सोने के लिए खुदाई शुरू करा दी. आप वह धन वापस ले आइए जो लुटेरों ने स्विस बैंकों में जमा कर रखा है. यह धन एक हजार टन सोने की कीमत से ज्यादा होगा’’.
मोदी ने एक साधु द्वारा एक हजार टन सोना जमीन में गढ़ा होने का सपना देखने के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा कराई जा रही खुदाई का मजाक बनाते हुए यह मुद्दा उठाया. मोदी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस अनोखे क्रियाकलाप पर पूरा विश्व हम पर हंस रहा है. किसी ने सपना देखा और सरकार ने खुदाई शुरू करा दी. भारत के चोरों और लुटेरों ने विदेशी बैंकों में जो धन छिपा रखा है, वह एक हजार टन सोने से बहुत ज्यादा है. अगर सरकार यह धन वापस लाते हैं, आपको उन्नाव में सोने के लिए खुदाई नहीं करानी पड़ेगी’’.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में तमिलनाडु के लोगों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मेरे उत्तर भारतीय सपोर्ट्स यह विश्वास नहीं करते कि तमिलनाडु में भी बदलाव की बयार बह चुकी है. मैं आप सबको त्रिचि की रैली की सफलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मोदी ने पूर्वी तट आए साइक्लोन पर दुख जताया और कहा, 'हाल ही में उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, बिहार और बंगाल में एक बहुत बड़ा साइक्लोन आया था. लगता था कि साइक्लोन इन राज्यों का विनाश कर देगा. लेकिन जैसा भय था वैसा विनाश नहीं हुआ. पूरे हिंदुस्तान और दुनिया ने शांति महसूस की. यह क्यों हुआ? इतना बड़ा साइक्लोन क्यों नहीं टिक पाया? इसका कारण क्या है? इतना बड़ा साइक्लोन इसलिए नहीं टिक पाया क्योंकि हिंदुस्तान में बदलाव का साइक्लोन उठा है. यह साइक्लोन किसी और साइक्लोन को आने नहीं देता'. मोदी ने कहा, 'मैं देख रहा हूं तमिलनाडु के लोगों ने भी दिल्ली के तख्त को बदलने का फैसला ले लिया है. अगर एकबार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो तमिल जनता के सपने पूरे होंगे'
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे का चेन्नई के एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी विरोध कर रहे है. गौरतलब है कि मोदी मद्रास विश्वविद्यालय में भाषण देने के लिए आने वाले है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया डेमोकेटिक वूमन्स एसोसिएशन और रेवोल्यूशनरी स्टूडेंट्स यूथ फेडरेशन ने नगर के विभिन्न जगहों पर धरना दिया. उन्होंने उनके दौरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि किसी सांप्रदायिक नेता के लिए शैक्षणिक संस्थान में कोई जगह नहीं है. मोदी शुक्रवार शाम को मद्रास विश्वविद्यालय के सेंटेनरी ऑडिटोरियम में पालकीवाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित सेमिनार में व्याख्यान देने वाले हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें