विशेष आलेख (बिहार) : विकलांगता मजबूरी नहीं: सुभाष चन्द्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 अक्टूबर 2013

विशेष आलेख (बिहार) : विकलांगता मजबूरी नहीं: सुभाष चन्द्र

मोबाइल का रिंग टॉन बजने लगा। पॉकेट में रखे मोबाइल को निकाला और हाथ के नाखून से बटन को दबाकर बातचीत करने लगे। इस तरह ‘गुरू’ विकलांग होकर भी स्वस्थ शरीर वालों को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

पटना। बिहटा में सुभाष चन्द्र सिंह नामक विकलांग रहते हैं। सदीसोपुर में पैनाल है। वहीं पर एक कॉलेज है। वहां के प्राचार्य सुभाष चन्द्र सिंह थे। यहीं से अवकाश ग्रहण किये हैं। कहते हैं कि पपटना विश्वविघालय से एमएससी किये हैं। बी.एड. और उसके बाद एमएड किये हैं। प्रारंभ में उच्च विघालय के प्रधानाध्यापक थे। शरीर से दिखने में मजबूत एससीसिंह का हाथ छोटा है। जो जन्मजात ही प्राप्त हुआ है। 
  
पूर्व प्राचार्य एससी सिंह का कहना है कि विकलांगता मजबूरी नहीं है। जरूरत है कि इस प्राकृतिक असमानता को दिल से न लें। खुदा की मर्जी समझकर सहर्ष मन से स्वीकार कर लेना चाहिए। इसी हाथ से कलम पकड़कर परीक्षा पास किये हैं। मतलब हरेक तरह का कार्य कर पाते हैं। पॉकेट से खैनी का डिब्बियां निकालकर पहले चूना निकाला। चूना के हाथ के हथैली पर रख दिया। फिर डिब्बिया को उल्टाकर सरकार से मिली टैक्स से छूट वाली खैनी को निकाला। उसके हथेली पर रखा चूना को खैनी से मिलाकर उसे मसलने लगा। उसके बाद खैनी बन जाने के बाद खैनी खा लिये। 
  
इसके बाद मोबाइल का रिंग टॉन बजने लगा। पॉकेट में रखे मोबाइल को निकाला और हाथ के नाखून से बटन को दबाकर बातचीत करने लगे। इस तरह ‘गुरू’ विकलांग होकर भी स्वस्थ शरीर वालों को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। 




(आलोक कुमार)
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: