नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माकर््सवादी-लेनिनवादी राज्य कमिटी बिहार ने राज्य में साम्प्रदायिक और फासीवादी ताकतोंे को खबरदार करने और बिहार की आवाम में गंगा जमुनी तहजीब की हिफाजत के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है। बिहार में कांग्रेस, राजद और जद यु ने बारी बारी से मुसलमानों को ठगा है , उनके जज्बात व वकार के साथ मजाक किया है । मजहबी खिलवाड़ की शिकार हुए मुसलमान 17 वर्षो से छले जाते रहे है। भाजपा-जद यु गठबन्धन टूटने के बाद से मुसलमानों की हालत और पतली होती चली गयी है। बिहार के बेतिया, गया, नवादा और फारबिसगंज काण्ड देश में और सूबे के बदतर हालात को दिखाने के लिए पर्याप्त है। अल्पसंख्यको का दिल जीतने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री की मानवीय संवेदना फारबिसगंज कांड से उजागर हो गयी हैै। भाकपा माले ने नीतीश कुमार को अव्व्ल दर्जे का संवेदनहीन करार दिया है। दरभंगा के अकलियतों को आतंकी कहकर पकड़वाने वाले, किशनगंज के अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सदस्यों को आतंकवादी बताकर बंद करने की साजीश रची जा रही है। अल्पसंख्यको की दुहाई देकर बिहार की सत्ता पर काबिज होने वाले नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगा पीडि़तो को दिया जाने वाल लाभ नहीं देे सकी सरकार, भागलपुर दंगा आयोग की सिफारिशों पर कार्रवाई नही हुई। भाकपा माले ने सरकार की इन्ही गलत नीतियों के विरूद्ध पटना के गाँधी मैदान में खबरदार रैली का आयोजन 30 अक्टूबर 2013 को कियाा है।
रेल लाईन पर एक लाश मिलने से सनसनी
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेल खण्ड के पकड़ी ढाला के समीप रविवार की सुबह रेल लाईन पर एक लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामिणों ने रेलवे लाईन पर लाश होने की सूचना शिकारपुर पुलिस व रेल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस के अधिकारी कमलेश राव ने घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल पर थोड़ी विलम्ब से पहुंचे रेल पुलिस के एसआई अरूण कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए बेतिया भेज दिया। रेल थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने बताया कि मृतक के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान की गयी है। उसके मुताबिक मृतक पूर्वी चम्पारण के हरसिद्ध थानाक्षेत्र के नोनेया गाँव निवासी देवनन बैठा का 38 वर्षीय पुत्र मोहन बैठा है। उन्होने बताया कि मृतक के पास से शनिवार के दिन का बेतिया से नरकटियागज का टिकट भी मिला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। मृतक का दोनो पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होने बताया कि घटना रात्री में हुई हे। जिसके चलते आसपास के लोगों ने उसकी आवाज नहीं सुनी। उन्होेंने आशंका व्यक्त किया कि शरीर से ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई होगी, मामले में जाँच पड़ताल की जा रही है। रविवार को पकड़ी ढाला के समीप रेलवे लाईन पर शव मिलने की घटना पर चर्चां का बाजार गर्म है। शव के पास आसपास के ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। कुछ लोगों का कहना था कि ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हुई है तो कुछ लोगो का कहना था कि युवक ने खुदकुशी की है। किन्तु रेल पुलिस का मानना है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम द्रष्टया में ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमाॅर्टम के बाद मौत के कारणो का पता चलेगा हालाकि युवक उक्त रेलखण्ड में कैसे पहुंचा, इसकी छानबीन की जा रही है। ऐसी संभावना भी है कि उक्त युवक की हत्या कर उसे भिखनाठोरी रेलखण्ड पर शव को फेंक दिया गया हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों का सूचना दे दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें