- राज्य सचिव ने गाँधी मैदान पहुँच की तैयारियों का निरीक्षण,
पटना 20 अक्टूबर। जनाक्रोश रैली के अवसर पर पूरा पटना शहर को लाल झंडा, पत्ताखा, बैनरों से लाल दिखेगा। पटना लाल करने का निर्णय आज तैयारियों को लेकर जनषक्ति भवन में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जिला सचिव गजनफर नवाब ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र प्रसाद सिंह कहा कि जनाक्रोष रैली ऐतिहासिक होगा। लाखों की संख्या में बिहार की जनता राज्य व केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोष व्यक्त करेंगी। श्री सिंह पटना जिला द्वारा रैली की तैयारी को लेकर किये जा रहे कार्यों समीक्षा की। कहा सभी कार्यकत्र्ता दिन-रात एक कर मेहनत करें यह रैली बिहार की राजनीति दषा और दिषा तय करेंगी।
उन्होंने छात्र-युवाओं से जुड़ी समस्याओं एवं वेलगाम महंगाई, भ्रष्टाचार, मध्याह्न भोजन में जारी लुट, निजी विष्वविद्यालय कानून दलितों महिलाओं, अल्पसंख्यकों एवं आम जन पर बढ़ते हमले के खिलाफ, समान स्कूल प्रणाली एवं बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी आदि सवालों को लेकर आहुत जनाक्रोष रैली में भारी से भारी संख्या में 25 अक्टूबर को पहुँचने की अपील की। बैठक के बाद राज्य सचिव ने गाँधी मैदान जाकर वहां रैली के लिए बन रहे पंडाल, मंच, चलत शौचालय, पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण कर दिषा निर्देष दिया ।
बैठक में का॰ चक्रधर प्रसाद सिंह, प्रयाग प्रसाद सहनी, विष्वजीत कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार, मोहन प्रसाद, देवरत्न प्रसाद, हरिदेव ठाकुर, विजय ना॰ मिश्र, ईष्वर चन्द्र चक्रवर्ती, ब्रजनन्दन मेहता, मो॰ हदीष, आकाष गौरव, निखिल कुमार झा, राज कुमार शाही के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं पटना नगर परिषद की ओर से प्रचार गाड़ी पार्टी के जिला कार्यालय काजीपुर से निकाली गयी जो मछुआटोली, रमनारोड, भिखना पहाड़ी, अषोक राज पथ, मखनियां कुआं, गाँधी मैदान के अलावे सभी मुहल्लों एवं अंचलों में प्रचार प्रसार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें