फॉर्च्यून टॉप 50 में 4 भारतीय महिलाएं. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 अक्टूबर 2013

फॉर्च्यून टॉप 50 में 4 भारतीय महिलाएं.

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर की अगुवाई में चार भारतीय महिलाओं ने फॉर्च्यून की टॉप 50 महिला कारोबारियों की वैश्विक सूची में जगह बनाई है। वहीं अमेरिका के लिए इसी तरह की सूची में पेप्सिको की प्रमुख इंदिरा नूयी दूसरे स्थान पर रही हैं।

सूची में जहां कोचर एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंची हैं, वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण 17वें, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा 32वें और एचएसबीसी की नैना लाल किदवई 42वें पायदान पर हैं। एनएसई की रामकृष्ण ने पहली बार इस सूची में जगह बनाई है। पिछले साल सूची में शिखा शर्मा 37वें और किदवई 40वें पायदान पर थीं।

इस सूची में पहले पायदान पर ब्राजील की ऊर्जा कंपनी पेट्रोब्रास की सीईओ मारिया डैज ग्रकास फोस्टर हैं। सूची में दूसरे स्थान पर तुकीर् के उद्योग समूह सबान्सी होल्डिंग्स की गुलेर सबान्सी दूसरे तथा ऑस्ट्रेलिया के बैंकिंग समूह वेस्टपैक की सीईओ गेल कैली तीसरे स्थान पर हैं।

फॉर्च्यून ने इस लिस्ट में चित्रा रामकृष्ण के प्रवेश पर कहा कि उन्होंने भारत में एक एक्सचेंज की अगुवाई करने वाली पहली महिला के तौर पर इतिहास बनाया है।

फॉर्च्यून ने अमेरिका में सबसे ताकतवर महिला कारोबारियों की भी लिस्ट जारी की है जिसमें पहले पायदान पर आईबीएम की गिन्नी रोमेटी हैं, जबकि दूसरे पायदान पर पेप्सिको की सीईओ इंदा नूयी हैं। पिछले साल भी नूयी दूसरे पायदान पर थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: