झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 अक्टूबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अक्तूबर)

व्यापारी दशहरा मिलन सम्पन्न- मुक्तिधाम को लेकर व्यापारियों ने दिया सहयोग का भरोसा ।

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ द्वारा दशहरा मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय शगुन गार्डन में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पुश्पकरण सोनी अतिथि सुशील शर्मा, रणछोड जी राठौर द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संगठन के पंकज मोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में 300 से अधिक व्यापारी, दानदाता, समाज के वरिश्ठ जन पार्शद एवं पत्रकार उपस्थित रहे। सचिव निर्मल अग्रवाल ने संगठन के द्वारा गतवर्श में किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए योजना से अवगत कराया।

अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने संगठन की उपलब्धिया,े भावी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन के कार्य में सहयोग देने हेतु कलेक्टर, अध्यक्ष नगरपालिका , सी.एम.ओ. पार्शदगणो एवं अधिकारी वर्ग का आभार व्यक्त किया। तकनीकी इंजीनियर संजय कांठी द्वारा निर्माण कार्य की रूपरेखा की विवेचना की , रमेश डोशी एवं पुश्पकरण सोनी द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त व्यापारियों को एक जुट रहने की बात कही। आमंत्रित बैंक आॅफ महाराश्ट्र, ग्रामीण बैंक एवं बैंक आॅफ बडौदा के प्रबंधको द्वारा व्यापारियो को 2.00 लाख रूपये तक का ़ऋण देने संबंधी जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि सुशील शर्मा ने व्यापारी वर्ग द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए, मुक्ति धाम निर्माण हेतु 10.00 लाख रूपये दान देने की घोशणा की। नुरूद्दीन जी बोहरा ने 21,000/- सुभाश छाबडा ने वाटरकुलर एवं 11,000, लक्ष्मीनारायण सोनी  ने मुक्तिधाम पर बोरवेल, बाबुलाल संघवी ने 11000, रमण नायक ने 21000, गुप्तदान में 25000, दिनेश जैन ने 11000, नगीनलाल टेलर ने 11000, तिरूपती मोटर्स ने 11000, आदि दानदाताओ द्वारा राशि दान देने की घोशणा की गई। समस्त दानदाताओ का सम्मान अतिथियो द्वारा किया गया।

समारोह में सहसचिव कमलेश पटेल कोशाध्यक्ष राजेश शाह, संजय शाह, भरत बाबेल, संतोश नाकोडा, मनोज बाबेल, समस्त सेक्टर प्रभारी, निलेश घोडावत, अब्बास बोहरा, अमीत जैन, उल्लास जैन, ब्रह्मा अरोडा, दिनेश जैन, संदीप, आशीश चतुर्वेदी, विेशेश आमंत्रित शैलेश दुबे, प्रवीण रूनवाल, प्रदीप भण्डारी, विजय नायर, प्रेम प्रकाश कोठारी, कैलाश श्रीमाल आदि उपस्थित थे।संचालन प्रदीप रूनवाल एवं आभार प्रदर्शन पंकज मोगरा द्वारा किया गया।

प्रार्थना कर मनाया मिशन संडे

झाबुआ। स्थानीय कैथोलिक चर्च में मिशन संडे मनाया गया; जिसमे ंकैथोलिक समुदाय के अनुयायियों ने बडी संक्षा में भाग लिया; समारोह के अर्तगत सर्वप्रथम प्रार्थनाृसभा का आयोजन हुआ; जिसके मुख्य याजक फादर पीटर खराडी थे एवं सहायक याजक फादर स्टीफन, फादर प्रताप, फादर रोयल, फादर रिबेलो थे; प्रार्थना सभा के प्श्चात मुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पल्ली परिषद के सचिव विनय मेडा ने बताया कि इन कार्यक्रमों से प्राप्त राशि व दान की राशि को गरीबों के उत्थान कार्यो के लिए लगाया जाता है; पुरा विश्व इस दीन मिशन संडे मनाता है; उदबोधन में फादर्सगण ने समस्त विश्व के लोगों के लिए , सभी धर्माे, सभी समाजों, देश, एवं आने वाले चुनाव की शांति पूर्ण सफलता आदि के लिए याजकों द्वारा प्रार्थना की गई। वहीं समुदाय के वैभव खराडी ने जानकारी देते हुए बताया कि समुदाय के लाग अपना एक दिन का वेतन आज के लिए दान देते है। इस समारोह एवं प्रार्थना सभा को सफल बनाने में मदर टेरेसा सिस्टर्स, युवा संगठन, प्रकाश कामलिया, अनिल भूरिया, फ्रांसिस मेडा का योगदान रहा। मिस्सा बलिदान में सुसमाचारों का पठन रोजी डामोर दिपीका मकवाना ने किया।

महामांगलिक मे हजारों श्रावक श्राविकाओं ने लिया भाग- सितारे शासन के पुस्तक का हुआ विमोचन ।

झाबुआ ।  अदभुद संजोग एवं चमत्कारिक महामांगलिक का सुखद अवसर बरसों के बाद देखने एवं उसका लाभ लेने का अवसर मिलता है । झाबुआ से श्वेताम्बर जैन श्री संघ के श्रावक श्राविकाओं ने पालीताणा राजस्थान में 21 दिन की मौन साधना के बाद वहां बिराजित  जीवदया प्रेमी, ज्योतिश सम्राट परमपूज्य ऋशभचन्द्रसूरि जी मसा  के 100 वीं महामांगलिक में पूरे देश से हजारों की संख्या मे श्रावक श्राविकाओं ने एकत्रित होकर इस दुर्लभ एवं अदभूद  महामांगलिक का  मन-कर्म एवं वचन से लाभ लिया । झाबुआ श्री संघ के अभय धारीवाल, सन्तोश नाकोडा, मननोहर मोदी,संजय कांठी एवं सुभाश कोठारी ने  पूज्य ऋशभबाबजी से झाबुआ में चातुर्मास के लिये अनुनय विनय की । इस दुर्लभ महामांगलिक के अवसर पर श्री संघ के संदीप दायजी एवं संतोश नाकोडा ने एक पुस्तक ’’सितारे शासन के’ का पूज्यश्री की दीव्य उपस्थिति में विमोचन किया । पूज्य श्री ने इस पुस्तक की प्रसंशा करते हुए जैन जयति शासनम् के महामंत्र को पूरा करने वाला बताया । पालीताणा पहूंचे श्री संतोश नाकोडा ने  बताया कि हजारों की संख्या में जेन समाज के श्रावक श्राविकाओं का भव्य कुंभ आयोजित  हुआ और अनुशासन बद्ध होकर पूज्य श्री की महामांगलिक श्रवण करके दुर्लभ अवसर का लाभ उठाया । प्रवक्ता रिेंकू रूनवाल ने बताया कि  झाबुआ से 50 से अधिक लोगों ने इस चमत्कारिक महामांगलिक आयोजन में भाग लिया तथा महामांगलिक श्रवण का लाभ लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: