हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अक्तूबर)

मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियों पर पुरस्कार

harda news
हरदा 22 अक्टूबर 13/ मतदाता जागरूकता अभियान अन्र्तगत स्लोगन एवं नारे, परिचर्चा, पोस्टर पेन्टिंग, निबंध, वादविवाद एवं रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन जिले की विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं में तरूण एवं युवा वर्ग हेतु गत दिवस किया गया ।उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा द्वारा प्रदान किये गए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुए कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल पटवा, डी.पी.सी. एस.एस.पटेल, ए.पी.सी. विवेक शर्मा एवं एस.एन. भाटी मोैजूद थे। सीईओ गणेश शंकर मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों से अपने-अपने क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की। जिन छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए उनमें कु. श्रुति बजाज, कु. सताक्षी मालवीय, कु. वैष्णवी गेहलोद, कु. राधिका करोड़े, दिपांशु पाराशर, कु. शिवानी टांक, कु. सताक्षी मालवीय, कु. नेहा सोलंकी, कु. सौम्या व्यास, अनुज गोदिया, कु. शुचि चैरे, सौरभ अग्रवाल, कु. स्वाती शर्मा, कु. सोनिका विश्नोई, कु. प्रज्ञा टांक, कु. जया धार्मिक, अनुराग पाटिल, सुदीप गौर, कु. प्रियंका कुल्हारे, कु. मनीषा लोमारे,, कु. दीक्षा मालाकार, कु. राशि, कु. सना खान, कु. स्वाती झिंझोरे, कु. मुस्कान खण्डेल, धर्मेन्द्र पाल, सुदीप हरसौरा, कु. नंदिनी साहू षामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं: