नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तिथि में संशोधन
होशंगाबाद/22,अक्टूबर,2013/ आगामी 23 नवम्बर 2013 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि में संशोधन किया गया है। अब नेशनल लोक अदालत का आयोजन 30 नवम्बर 2013 को होगा।रजिस्टार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय होशंगाबाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तिथि में संशोधन किया गया है।
सुपलई ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
होशंगाबाद/ 22 अक्टूबर 2013/ कलेक्टर श्री राहुल जैन ने जनपद पंचायत सोहागपुर की ग्राम पंचायत सुपलई के सचिव श्री कमलसिह को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में कमलसिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत सोहागपुर रहेगा। सुपलई ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सहायक सचिव ग्राम पंचायत सुपलई श्री कंचनसिंह ककोड़िया को सौपा गया है।
बांद्राभान मेला 15 से 18 तक, मेला तैयारियो को लेकर बैठक 23 को
होशंगाबाद/22,अक्टूबर,2013/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष बान्द्राभान मेला नर्मदा एवं तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक लगेगा। मेला व्यवस्थाओ संबंधी बैठक कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में 23 अक्टूवर को दोपहर 12.30 बजे से रेवा सभाकक्ष में आयोजित होगी।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आटो यूनियन के पदाधिकारी भी बने सहभागी
होशंगाबाद/22,अक्टूवर,2013/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप प्लॉन के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए नगर के आटो यूनियन के पदाधिकारियों एवं फाइन वर्क समाजसेवी संस्थान सहभागी बने। आज जिला निर्वाचन कार्यालय से 15 आटो मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए अपने-अपने आटो में बैनर्स लगाकर रवाना हुए। इन आटो को इलेक्शन सुपर वाईजर श्री अशोक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार खत्री सहित आटो यूनियन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें