रंगई पुल पर आज से पुनः आवागमन प्रारंभ,
- ईदगाह तिराहे से पीतल मील चैराहा तक प्रातः सात से रात्रि, नौ बजे तक ट्रकों के आवागमन पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने रंगई पुल पर माइनर मरम्मत कार्य हो जाने के पश्चात् पीडब्ल्यूडी एवं नेशनल हाइवे के अधिकारियोें से चर्चा के उपरांत 21 अक्टूबर की दोपहर से रंगई पुल पर आवागमन पुनः प्रारंभ हो के निर्देश संबंधितों को दिए है किन्तु रंगई पुल पर छह पहिया वाहनों तथा मल्टीएक्सल या बीस टन से अधिक के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जिला दण्डाधिकारी श्री ओझा ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के प्रतिवेदन को दृष्टिगत रखते हुए ईदगाह तिराहे से पीतल मील के बीच नेशनल हाइवे पर सड़क निर्माण कार्य प्रगतिशील होने के फलस्वरूप उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों के आने जाने हेतु समय निर्धारित किया है। तदानुसार प्रातः सात बजे से रात्रि नौ बजे तक ईदगाह तिराहे से पीतल मील तक कोई भी बड़ा ट्रक खाली अथवा भरा हुआ प्रवेश नही करेंगा। उक्त आदेश जनजीवन को खतरा ना हो सकें को ध्यानगत रखते हुए जिला दण्डाधिकारी द्वारा धारा 144 दंप्रसं के तहत आदेश जारी कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि अब ईदगाह तिराहे से पीतल मील के बीच के मार्ग पर रात्रि नौ बजे से प्रातः सात बजे तक ट्रकों के आवागमन पर प्रतिबंध नही रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें