सेक्टर में मतदान निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया
झाबुआ 22 अक्टूबर 13/सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए मतदान केन्द्रो पर आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएॅ करवाये। वर्नेबल मतदान केन्द्रों की पूर्ण जानकारी अपने पास रखे। उक्त निर्देश विगत 20 अक्टूबर को कलेक्टर कक्ष में सभी सेक्टर अधिकारियों को दिये गये। सभी सेक्टर अधिकारियों को संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने की।
सभी कार्यालय प्रमुख मतदाता जागरूकता के लिए आयोग, के निर्देशानुसार कार्यवाही करे
झाबुआ 22 अक्टूबर 13/ स्वीप प्लान के तहत विधानसभा निर्वाचन 2013 में मतदाताओ की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यालय प्रमुख मतदाता जागरूकता के लिए आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश विगत 21 अक्टूबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों को बैठक में दिये। बैठक में आॅनलाइन निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी निर्वाचन आयोग की साइट से ओपन कर पावर पाइंट के माध्यम से जानकारी दी गई। बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे
माइक्रोआब्र्जवर का प्रशिक्षण संपन्न
झाबुआ 22 अक्टूबर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 की निर्वाचन प्रक्रिया को सूक्ष्म रूप से निरीक्षण करने के लिए विगत 20 अक्टूबर को माइक्रोआब्र्जवर को मास्टर ट्रेनर्स श्री लोकेन्द्र चैहान द्वारा कलेक्टर कक्ष में संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित माईक्रोंआब्र्जवर उपस्थित थे।
इलेक्ट्रानिक चैनल जो भी चलाये उसका प्री सर्टिफिकेशन करवाये
झाबुआ 22 अक्टूबर 2013 लोकल इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल राजनीतिक दल एवं उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार के लिए जो भी समाचार या विज्ञापन चलाये उसका प्री सर्टिफिकेशन जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति से करवाये। उसके बाद ही प्रसारित करें। निर्वाचन के दौरान राजनैतिक पार्टियों, रैलियों का समाचार मूल रूप में उपलब्ध करवाये और उस न्यूज में कोई काट-छाट नही की गई है, इस आशय का प्रमाण पत्र भी जिला स्तरीय एम सी.एम.सी. समिति को दे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उक्त निर्देश आज 22 अक्टूबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने विधान सभा निर्वाचन 2013 के संबंध में केबल आॅपरेटरों की बैठक में दिये। बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, जिला आबकारी अधिकारी श्री मनीष खरें, जिला वाणिज्य कर अधिकारी श्री के.एम. कोठारी सहित जिले के सभी केबल आॅपरेटर उपस्थित थें।
03 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
झाबुआ- पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि स्थाई वारंटी प्रकाश पिता हवसिंह भूरिया, उम्र 34 वर्ष एवं स्थाई वारंटी हरचंद पिता नीरजी भूरिया, उम्र 35 वर्ष, दोनों निवासी वडलीपाड़ा, थाना काकनवानी, जो कि माननीय जे0एम0एफ0सी0 पेटलावद के फौ0मु0नं0 227/2005, धारा 4-क पशु क्रूरता अधिनियम में फरार थे, को थाना पेटलावद की पुलिस टीम-निरीक्षक सुनील यादव, आर0 120 रमेश, आर0 441 चंदरसिंह द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी छगन पिता बाबु डामोर, उम्र 27 वर्ष, निवासी फुटिया, जो कि माननीय जे0एम0एफ0सी0 न्यायालय झाबुआ के फौ0मु0नं0 1856/2011, धारा 379,337,338 भादवि एवं 3/181,186,196 मोटर व्हीकल एक्ट में फरार चल रहा था, को थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम सउनि अजबसिंह सिंह, सउनि कन्हैयालाल प्रजापति, सउनि राजीव ओशाल, सउनि अनीता तोमर ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त 03 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है
आम्र्स एक्ट का पकरण पंजीबद्ध-01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी महेश पिता जोगडि़या भील, उम्र 30 वर्ष, निवासी बड़ी खयडु के कब्जे से लोहे का एक फालिया जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 628/2013, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुआ-सट्टा खेलते 05 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, 6,000/- रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी कैलाश उर्फ कालु पिता ओंकार यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा, जगदीश पिता मगनलाल पांचाल, उम्र 37 वर्ष, रवि पिता लालचंद चैहान, 21 वर्ष, लालु पिता अमरसिंह परमार, उम्र 28 वर्ष, सभी निवासी कल्याणपुरा को थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम ने ताश-पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कल्याणपुरा पुलिस ने ताश-पत्ते एवं 4630/- रू0 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 270/2013, धारा 4-क सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी भारत पिता ओंकार चैहान, निवासी कल्याणपुरा को थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम ने सट्टा पर्ची भरते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से सट्टा पर्ची व 1370/- रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 270/2013, धारा 4-क सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम में निरीक्षक अनीस खान, सउनि गणेश चन्द्र यादव, प्र0आर0 400 फत्तेसिंह, 395 नगीनलाल, आर0 492 रायसिंह, 106 लक्ष्मण द्वारा उक्त जुआ एवं सट्टा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
3,800/- रू0 की अवैध शराब जप्त-06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि हीमा पिता मानसिंह भील, उम्र 52 वर्ष, निवासी कालीदेवी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब कीमती 300/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 256/13, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शामा पिता कालु भूरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी बाटियाबयड़ी के कब्जे से 13 लीटर कच्ची शराब कीमती 390/- रू0, आरोपी सोमला पिता बालु भूनिया, उम्र 48 वर्ष, निवासी बाटियाबयड़ी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब, कीमती 450/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 630,631/13, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी कालु पिता शंभु कटारा, उम्र 45 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा एवं आरोपी दलसिंह पिता नाथिया पटलिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी बिसौली के कब्जे से 20-20 लीटर कच्ची शराब कीमती 1,000-1,000/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 267,268/2013, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी माजू पिता पीदिया परमार भील, निवासी काकरादरा के कब्जे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 660/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 378/2013, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार संपूर्ण झाबुआ में अवैध शराब के 06 प्रकरण बनाये जाकर 3,800/- रू0 की अवैध शराब पकड़कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कुल 3,106 लायसेंसी शस्त्र जमा, लायसेंसी शस्त्र शीघ्र जमा कराने की अपील
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण जिले में अब तक कुल 3,106 लायसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने शेष बचे शस्त्र लायसेंसदारियों से यह अपील की है कि वे अपने लायसेंसी शस्त्र संबंधित थाने में शीध्र जमा करा देवें। पुलिस अधीक्षक ने दिनांक 23/10/2013 तक शस्त्र जमा कराने की अपील की है। यदि निर्धारित समयावधि में शस्त्र जमा नहीं कराये गये तो वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
वाहनों पर लटककर एवं वाहनों की छत पर यात्रा न करने की अपील
पुलिस अघीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि जीपों एवं बसों में यात्री लटककर एवं जीपों एवं बसों की छत पर बैठकर यात्रा करते हैं। इस प्रकार से जान को जोखिम में डालकर यात्रा करना उचित नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी यात्रियों से भी यह अपील की गई है कि वे बसों में लटककर, बसों की छत पर बैठकर एव जीपों के साइड मडगार्ड/केरियर पर खड़े होकर, जीपों की छतों पर बैठकर यात्रा न करें। इस प्रकार से जान जोखिम में डालकर यात्रा करना उचित नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने वाहन मालिकों से यह भी अपील की है कि वाहनों में ओवरलोडिंग न करें, साइड में लगे हुए केरियर एवं मडगार्ड को निकाल लेवें ताकि यात्री उस पर खड़े न हो सकें। ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है।
समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें, अप-डाउन न करें:
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारी को यह निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने मुख्यालय पर ही उपस्थित रहें, अप-डाउन न करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधि0/कर्म0 के अप-डाउन करने के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर थाना/चैकी में तत्काल बल उपलब्ध हो पाना संभव नहीं हो पावेगा। जो भी अधिकारी/कर्मचारी अप-डाउन करेंगे, उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। कर्मचारियों को शासकीय आवासगृह उपलब्ध करवाने हेतु एवं एक कमरे को बैरिक बनाने हेतु अनाधिकृत रूप से शासकीय आवासगृह में रह रहे कर्मचारियों से पैनल रेंट वसूली एवं बेदखली की कार्यवाही भी की जा रही है।
शासकीय आवास में अनाधिकृत रूप से रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध बेदखली की कार्यवाही की जावेगी
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि जो शासकीय अधिकारी/कर्मचारी शासकीय आवासगृह में अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं, उनके विरूद्ध बेदखली की कार्यवाही की जावेगी। अतः अनाधिकृत रूप से जो भी अधिकारी/कर्मचारी शासकीय आवासगृह में रहे रहे हैं, वे तत्काल अपना शासकीय आवासगृह रिक्त कर देवें ताकि उन्हें बेदखली कार्यवाही के कारण परेशानी न आने पाये। निम्नलिखित 16 कर्मचारियों को आवासगृह रिक्त किये जाने हेतु अंतिम नोटिस जारी किया गया है। यदि ये कर्मचारी 07 दिवस में शासकीय आवासगृह को रिक्त नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध बेदखली की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी को लेख किया जावेगा। अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा इन कर्मचारियों के विरूद्ध शासकीय आवासगृहसे बेदखली की कार्यवाही की जावेगी।
अपराध खबर :-
मारपीट के 02 अपराध घटित:-
फरियादी मुन्ना पिता मडि़या डामोर, उम्र 30 वर्ष, निवासी लीमखोदरा को आरोपी मानसिंह पिता दुबलिया डामोर एवं अन्य 07, निवासी लीमखोदरा ने तड़वी के घर पर जवारे लाने की बात को लेकर अश्लील गालियां दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 627/2013, धारा 294,323,506,147 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पारू पिता मानसिंह डामोर, उम्र 28 वर्ष, निवासी लीमखोदरा को आरोपी शेर पिता दुबलिया भील एवं अन्य 7, निवासी लीमखोदरा ने जवारे देखने आने की बात को लेकर अश्लील गालियां दी व पत्थर मारकर चोट पहुॅंचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमंाक 629/2013, धारा 323,294,147,148 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना का 01 अपराध घटित:-
फरियादी बाथु पिता दीपला भील, उम्र 55 वर्ष, निवासी मोजीपाड़ा की लड़की को मोटर सायकल क्रमांक एमपी-45-एमए-5155 के चालक ने मोटरसायकल को तेज व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारकर चोट पहुॅंचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 626/13, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का 01 अपराध घटित:-
फरियादी टीटु पिता कालु मेड़ा, उम्र 60 वर्ष, निवासी ढेकलबड़ी ने बताया कि उसकी लड़की ने भरण-पोषण का प्रकरण न्यायालय में दर्ज कराया था, भरण पोषण का केस उसकी लड़की जीत गई थी, उसकी लड़की के साथ वह बस से न्यायालय झाबुआ से अपने घर ढेकल वापिस जा रहा था कि रास्ते में आरोपी बूचर पिता हिमा डामोर, मिथिया पिता बूचा, रामसिंह पिता बूचा, डूंगरसिंह पिता बालु, मिसू पिता खीमा, राजू पिता खीमा, पूरण पिता बूचा डामोर, खीमा डामोर, भूरेसिंह पिता हीहमा, दिनेश पिता नाथिया, बापू पिता रूपा डामोर, निवासी ढेकलबड़ी ने बस को रूकवाया एवं उसकी लड़की को जबरन अपहरण कर मोटरसायकल पर बिठाकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 632/2013, धारा 341,147,149,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग के 02 प्रकरण कायम:-
मृतक बदिया पिता सोमा डामोर, उम्र 40 वर्ष, निवासी मोहनपुरा सिर में चोट होने से इलाजरत था। दौराने इलाज बदिया की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 62/2013, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया। पंकज पिता रामेश्वर पाटीदार, उम्र 28 वर्ष, निवासी कोदली की कुएॅं में डूबने से मृत्यु हो गई थी। नरेन्द्र पिता लुणसिंह नायक, उम्र 28 वर्ष, निवासी कोदली की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 56/2013, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
समंस-वारंट तामीली:-
दिनांक 21/10/2013 को संपूर्ण जिले में 46 समंस, 44 जमानती वारंट, 15 गिरफ्तारी वारंट, 03 स्थाई वारंट तामील कराये गये।
अपराध-चालान का निराकरण:-
दिनांक 21/10/2013 को संपूर्ण जिले में 04 अपराधों में चालान कता किये गये एवं 21 चालान को न्यायालय में विचारण हेतु प्रस्तुत किया गया।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही:-
दिनांक 21/10/2013 को संपूर्ण जिले में धारा 107-116 जाफौ के तहत 18 प्रकरण में 28 व्यक्तियों, धारा 151 जाफौ के तहत 05 प्रकरण में 06 व्यक्ति, धारा 110 जाफौ के तहत 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कुल 35 चालान बनाये जाकर 15,900/- रू0 का समन शुल्क वसूला।
राहुल गांधी 24 अक्टूबर को इंदौर में कांगे्रस की सत्ता परिवर्तन रैली को संबोधित करंेगे
झाबुआ 22 अक्टूबर। जिला कांगे्रस के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव सुश्री कलावती भूरिया ने बताया है कि भाजपा सरकार की 10 साल की विफलताओं और बदइंतजामियों को प्रदेश की जनता के बीच उजागर करने और विधान सभा चुनाव के लिए कांगे्रस का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु पिछले महीने से प्रारंभ कांगे्रस की सत्ता परिवर्तन रैलियों की कड़ी में अगली रैलियां 24 अक्टूबर को इंदौर में होंगी।
इसं रैलीं को अ.भा. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में अ.भा. कांगे्रस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, राज्य सभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचैरी, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह तथा राष्ट्रीय सचिव अरूण यादव, सांसद भी शामिल होंगे। श्री जैन ने बताया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर की सत्ता परिवर्तन रैली श्री गांधी एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण अपरान्ह 2 बजे दशहरा मैदान में आयोजित की गई है। इस रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के निर्देशानुसार झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से हजारो की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इन्दौर पहुंचेगें।जिला कांग्रेस ने सभी ब्लाक अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारीयों इस कार्यक्रम अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शामील होने के निर्देश प्रदान किये है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें