नीमच सिटी में निकली मतदाता जागरूकता रैली, मतदाताओं को किया मतदान के लिए जागरूक
नीमच, 22 अक्टूबर 2013, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका नीमच द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एंव कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल के मार्गदर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सी पी राय के नेतृत्व में 20 से 22 अक्टूबर 2013 तक बघाना,नीमच केन्ट,एंव नीमच सिटी में नपा स्टाप की मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई। जागरूकता रैली में नगरपालिका के अधिकारी - कर्मचारियों ने बडी संख्या में भाग लिया और हाथ में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार की तख्तीयां लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। इसी श्रृंखला में मंगलवार 22 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राय के नेतृत्व में नीमच सिटी पिपली चैक से प्रारम्भ हुई जो नया बाजार, मुख्य चैराहा, जूना बाजार, पुरानी कचहरी, कोर्ट मोहल्ला, प्रताप चैक ,माधवगंज ,ग्वाल मोहल्ला होते हुए पुनः पिपली चैक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 30 नवम्बर को
नीमच, 22 अक्टूबर 2013, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एंव जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 23 नम्वबर 2013 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए परिवर्तित कर 30 नवम्बर 2013 शनिवार की गई है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में नीमच ,मनासा एंव जावद के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य सभी दाण्डिक ,सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम,राजस्व नगरपालिका, न.रे.गा. इत्यादि के प्रकरणांे का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त जोशी ने पक्षकारों से आग्रह किया है कि वे उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करा कर लाभ उठांए।
मतदाता जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने दिया मतदान करने का संदेश
- छात्र-छात्राओं ने 102 गाॅवों में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
नीमच, 22 अक्टूबर 2013, विधानसभा निर्वाचन 2013 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार 22 अक्टूबर 2013 को शिक्षा विभाग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एस बिसौरिया के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गो से मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के प्रति जागृत किया । रैली को जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसौरिया ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के समापन पर सभी विद्यार्थियों व शिक्षकगणों ने मानव श्रृंखला बनाकर, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रैली में दस से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण ,स्टाप के सदस्य शामिल थे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली दशहारा मैदान से प्रारंभ हुई मतदाता जागरूकता रैली में उत्कृष्ट विद्यालय , हायर सेकेण्ड्री स्कूल क्रमांक-1 व 2, शासकीय कन्या उमावि नीमच केन्ट नीमच सिटी, सीआरपीएफ अभ्युदय स्कूल ,नूतन उमावि जोशी उमावि, गणेश उमावि,हायर सेकेण्ड्री बघाना के छात्र-छात्राएं ,सभी शिक्षकगणों ने हाथों में तख्तियां,लिए सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो नारे का गुणगान कर रहे थे। रेली में दशहरा मैदान से टेगोर मार्ग, फव्वारा चैक,हास्पीटल रेाड होते हुए हायर सेकेण्ड्री स्कूल क्रमांक-1 के मैदान पहुची जहा मानव श्रृखंला व शपथ के साथ रैली का समापन हुआ रैली में जिलना ख्ेाल एंव युवक कल्याण अधिकारी विजय सलाम, क्रिड़ा अधिकरी आर.सी. तिवारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को जिले के 102 गाॅवांे में मतदाता जागरूकता रैलियाॅ निकाली गई । रैलियों में विद्यार्थियों में उत्साहपूर्वक सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार। के नारे लगाए और ग्रामीणों को मतदान केन्द्र पहुचंकर 25 नवम्बर 2013 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया। रैली में बडी संख्या में ग्रामीण मतदाताओं ,अधिकारी-कर्मचारी पंचायत सचिव पटवारी ,आंगनवाडी ,आशा एंव स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ,शिक्षकों एंव छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और मतदान करने का संकल्प लिया।
सभी दलों को ह¨र्डिंग उपय¨ग के समान अवसर दें-श्री नरवाल
- कलेक्टर ने होर्डिंग उपयोग के दिये विस्तृत निर्देश
नीमच, 22 अक्टूबर 2013. विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकाससिंह नरवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आय¨जित बैठक में कहा कि आय¨ग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दल¨ं क¨ ह¨र्डिंग की संख्या अ©र स्थान के मान से समान अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीमच श्री सी.पी.राय एवं समस्त सीएमओ से कहा कि वह ह¨र्डिंग संचालक¨ं से इस बात क¨ सुनिश्चित करायेंगे कि सभी राजनैतिक दल¨ं द्वारा समान रूप से उनका उपय¨ग किया जा सके । बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर. कतरोलिया, जिला पंचायत सीईओ श्री डी.एस. रण्दा, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री एस. कुमार एवं सभी रिटर्निंग अधिकारी आदि उपस्थित थे । ह¨र्डिंग पर विज्ञापन में प्रकाशक अ©र मुद्रक का नाम जरूरी - कलेक्टर ने बताया कि ह¨र्डिंग संचालक इस बात क¨ सुनिश्चित करेंगे कि ह¨र्डिंग पर ज¨ विज्ञापन का प्रदर्शन किया जा रहा है उस पर प्रकाशक अ©र मुद्रक का नाम अनिवार्य रूप से अंकित ह¨ । आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करना दण्डनीय- कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ह¨र्डिंग पर यदि क¨ई आपत्तिजनक प¨स्टर, सामग्री अथवा आपत्तिजनक संदेश देने वाली सामग्री प्रदर्शित करता हैं त¨ इसका उत्तरदायित्व ह¨र्डिंग संचालक का ही ह¨गा । ऐसी स्थिति में ह¨र्डिंग संचालक के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता में निहित प्रावधान¨ं के तहत कार्रवाई ह¨गी जिसमें छह माह की सजा तक का प्रावधान है । बगैर सहमति के ह¨र्डिंग का उपयोग वर्जित- कलेक्टर श्री नरवाल ने निर्देश दिये कि जिन भी ह¨र्डिंग्स पर विज्ञापन सामग्री के प्रकाशक अ©र मुद्रक का ó¨त ज्ञात नहीं होगा अ©र इसे किसी संस्था या अन्य के द्वारा प्रकाशित करना पाया गया तथा इसमें ह¨र्डिंग संचालक की सहमति नहीं होने पर प्रकाशक के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता 171 के तहत कार्रवाई की जायेगी । अवैद्य ह¨र्डिंग पर हक जताने पर ह¨गी सजा- कलेक्टर श्री नरवाल ने बताया गया कि यदि क¨ई ह¨र्डिंग संचालक अवैध ह¨र्डिंग क¨ किसी क¨ उपलब्ध कराता है त¨ ऐसी स्थिति में संबंधित ह¨र्डिंग संचालक के विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी, जिसमें छह माह की सजा का प्रावधान है । कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिये कि वे नगरीय क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध ह¨र्डिंग पाए जाते हैं त¨ उन्हें तत्काल हटाना सुनिश्चित करें ।
निर्धारित प्रपत्र में लेवे जानकारी- कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे ह¨र्डिंग संचालक¨ं क¨ ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क’ के संबंध में विस्तार से जानकारी दे अ©र प्रकाशित सामग्री के संबंध में प्रकाशक, मुद्रक आदि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त करें ।
मतदाता जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएं-श्री रण्दा
- स्वीप कमेटी की बैठक सम्पन्न
नीमच, 22 अक्टूबर 2013,मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थाओं, काॅलेजों, में मतदाता जागरूकता के तहत वाद-विवाद, निबध्ंा, प्रश्नोत्तरी, रंगोेली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए। मानव श्रृखंला बनवाएं, और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। यह निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ने मंगलवार को स्वीप कमेटी की बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।बैठक में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम चैहान,जिला आपूर्त अधिकारी सुश्री शालूवर्मा, जिला संयोजक श्री आर.के.सिहं ,जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय एंव स्वीप कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रण्दा ने स्वीप प्लान की प्रत्येक गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने केबल चैनलों के पर मतदाता जागरूकता नारे, स्लोगनों, को स्क्रोल के रूप में नियमित रूप से प्रसारित करने हेतु नीमच, जावद एंव मनासा क्षैत्र के केेबल आॅपरेटरों को पत्र लिखने के निर्देश दिए। साथ ही दूरदर्शन चेनल प्राईम टाईम पर प्राथमिकता से दिखाने के निर्देश भी दिए। सीईओ श्री रण्दा ने कहा कि नोटा के विकल्प के बारे में भी मतदाताओं को बताया जाए। मतदाता जागरूकता के पोस्टर्स बैनर्स एवं स्टीकर्स अधिकाधिक स्थानों सभी सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों ,बैकों ,एटीएम, डाकघरों ,पैट्रोल पम्पों ,गैस एजेन्सियों ,राशन दुकानों आदि पर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। बैठक में समिति सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
प्रेक्षक श्री गोयल 30 को नीमच आएगें
नीमच, 22 अक्टूबर 2013, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की मानीटरिंग के लिए नियुक्त जागरूकता प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आशीष गोयल 30 अक्टूबर 2013 को नीमच आएगें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ने बताया कि प्रेक्षक श्री गोयल 30 अक्टूबर से एक नवम्बर 2013 तक नीमच जिले में मतदाता जागरूकता अभियान गतिविधियों की समीक्षा करेगें,तथा जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान का जायजा लेगें।
नीमच सिटी में निकली मतदाता जागरूकता रैली, मतदाताओं को किया मतदान के लिए जागरूक
नीमच, 22 अक्टूबर 2013, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका नीमच द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एंव कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल के मार्गदर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सी पी राय के नेतृत्व में 20 से 22 अक्टूबर 2013 तक बघाना,नीमच केन्ट,एंव नीमच सिटी में नपा स्टाप की मतदाता जागरूकता रेली निकाली गई। जागरूकता रैली में नगरपालिका के अधिकारी - कर्मचारियों ने बडी संख्या में भाग लिया और हाथ में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार की तख्तीयां लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। इसी श्रृंखला में मंगलवार 22 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राय के नेतृत्व में नीमच सिटी पिपली चैक से प्रारम्भ हुई जो नया बाजार, मुख्य चैराहा, जूना बाजार, पुरानी कचहरी, कोर्ट मोहल्ला, प्रताप चैक ,माधवगंज ,ग्वाल मोहल्ला होते हुए पुनः पिपली चैक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें