आकस्मिक बैठक आहुत
विधानसभा निर्वाचन 2013 को मद्धेनजर रखते हुऐ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावद द्वारा अपने अधिनस्थ कार्यालयीन एवं मैदानी अधिकारी/कर्मचारीयों व सचिव ग्राम पंचायत समस्त की दिनांक 06.07.2013 को आकस्मिक बैठक आहुत की गई, बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु आदर्श आचरण संहिता दिनांक 04.10.2013 के लागू होने से म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की विस्तृत व्याख्या करते हुऐ अधिनस्थ ग्राम पंचायतों को अपने कार्य क्षैत्र में अनिवार्य रूप से सम्पत्ति विरूपण की प्रति दिवस कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में दिनांक 05 एवं 06/10/2013 को सम्पत्ति विरूपण की की गई कार्यवाही की जानकारी ग्राम पंचायतों से प्राप्त की गई। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूक अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुऐ मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगन नारे इत्यादि सहज दृश्य सार्वजनिक स्थानो पर लिखने एवं लिखवानें बाबत बैठक में निर्देश देते हुऐ संबंधित मतदाताओं के शपथ पत्र दो अक्टूंबर की ग्राम सभाओं में प्राप्त करने के निर्देश पूर्व में ही दिये जाने से आयोजित ग्राम सभाओं से शपथ पत्र ग्राम पंचायतोें से प्राप्त कर तत्काल कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये। उक्त जानकारी श्री कांतिलाल जी सोलंकी विकास खण्ड अधिकारी जावद द्वारा दि गई।
कृति सामाजिक साहित्यिक संस्था नीमच
नीमच। विकास की ललक रखने वाला जनप्रतिनिधि ही अच्छा विधायक साबित हो सकता है। जनता से सदैव जुड़ा रहने वाला ही जनता के दुख दर्द व समस्याओं को जताकर समझ सकता है। मिडिया से जुडे रहकर जनप्रतिनिधि आसानी से हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को जान सकता है। मिडिया से जुड़े रहकर जनप्रतिनिधि आसानी से की समस्याओं को जान सकता है इन्हे प्राथमिकता रखकर काम करने वाला व्यक्ति हमारा विधायक है। रविवार को ज्ञान मंदिर महाविघालय में सामाजिक संस्था कृति की परिचर्चा में ‘‘हमारा विधायक कैसा हो ‘‘‘कार्यक्रम पश्चात सामने आयी। कार्यक्रम में वस्त्र व्यापारी, चिकित्सा, मण्डी व्यापारी, समाजसेवी, मिडिया, मजदूर संघ, नेता, प्रापर्टी बोक्रर्स, पेंशनर संघ अभिभावक संघ आदि से जुड़े शहर के प्रबुद्धजनो ने भाग लेकर अपनी बात रखी कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबुद्ध श्रोताओं से खचाखच ज्ञानमंदिर के गौड़ सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. आर.एल जैन का संस्था की ओर से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण कृति अध्यक्ष डाॅ. जीवन कौशिक ने दिया।
ममता गर्गः- महिला नेत्री श्रीमति गर्ग ने कहा कि विधायक मानवीय गुणों का ध्यान रखें वह सामाजिक व्यक्ति हो ताकि आमजन उपलब्ध रहें। महिला सुरक्षा की बात करते हुए उच्च शिक्षा सुविधाएं अपने क्षेत्र में उपलब्ध कराने वाला जनप्रतिनिधि चाहिये जिससे हमारे बच्चों को विशेष रुप से छात्राओं को अतिरिक्त व्यय कर बाहर पढ़ने नही भेजना पड़े साथ ही हमारे यहां घर के सुरक्षित माहौल में बेहतर शिक्षा मिल सके। किसान प्रतिनिधि विरेंद्र पाटीदार ने किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान देकर समय पर समाधान करने वाले विधायक का समर्थन किया और कहा कि किसानों को पर्याप्त बिजली के साथ जितनी बिजली उतना ही बिल तथा खाद बीज समय पर मुहैया करवाने वाले विधायक की मांग की। किसानो को उनकी लागत अनुसार मूल्य मिले किसान को उसकी उपज का 20ः लाभ मिल सके और वह कर्ज के बोझ में नही जिये। हमारा प्रतिनिधि किसान हित की बात प्रमुखता से रखने वाला हो। जम्बू कुमार जैन ने कर की दरों को समान बनाने, व्यापारीयों के हितों को ध्यान में रखकर नीतियां बनवाने वाला प्रतिनिधि हो जो टैक्स वसूली में राजस्थान की तरह नीमच मंडी में भी छूट दिलाने ऐसे विधायक को अपनी पंसद बताई। धर्मेद्र शर्मा ने अपनी बात रखतंे हुए कहा कि विधायक आमजन की बात सुनने वाला हो जो अपने क्षेत्र की विकास की बात विधानसभा में उठाये। पत्रकारो की सुरक्षा की जिम्मेदारी समझे। जो जनता व नेता के बीच समन्वय बनाता हो । नेता की बात जनता तक व जनता की बात नेता तक पहुचाता हो। समाचार पत्र के सम्पादक व पत्रकारों से विधायक को सप्ताह महीने में एक दिन मिलबैठकर सम्पर्क रखना चाहिये जिससे जनता की बात समझ सके। विधानसभा क्षेत्र बड़ा होता है ऐसे में पत्रकार हर वर्ग के सम्पर्क होता है और जनप्रतिनिधियों के लिये अच्छा माध्यम है। इसलिये विधायक मिडिया फ्रेंडली होना चाहिये।
पेंशनर संघ के एम.एम.जाधव ने पेंशनर प्राप्ति में होने वाली दिक्कतों को समय पर दूर करने वाला तथा हर वर्ग के साथ समाज के वरिष्ठ व्यक्ति पेंशनर के चिकित्सा सुविधा तथा सम्मान का ध्यान रखने वाला, समय पर शासन की नीतियों तथा नये नियमों की सूचना समय पर पहुचें तथा उसका लाभ पेंशनर को दिलवा सके ऐसा विधायक होना चाहिये। चिकित्सा वर्ग से डाॅ. राजेंद्र ऐरन ने समुची चिकित्सा नीति को ही दोषपूर्ण बताते हुए इसे प्राथमिकता से सुधारने की मांग करने वाले जनप्रतिनिधि की जरुरत बताई। आज चिकित्सा क्षेत्र के लिये पर्याप्त बजट नही होता हैं। क्षेत्र में कई चिकित्सालय भवन बन गये किंतु पर्याप्त चिकित्सक नही है जिससे जनता का पैसा बर्बाद हुआ और चिकित्सा सुविधा नही मिल पाई। वस्त्र व्यापारी संघ के जिनेंद्र डोसी ने कहा कि विधायक जीवंत सम्पर्क रखने वाला हो, कर की दरों में विषमता को दूर करने तथा व्यापारीयों की परेशानियों को प्राथमिकता से हल करने वाला व्यक्ति हो। मजदूर नेता महेश नागदा ने निजी उद्योगों में मजदूरों के शोषण को रोकने तथा सार्वजनिक उद्योगों को निजी हाथों में देने की नीति का विरोध करने वाले विधायक की जरुरत बताई। अभिभाषक संघ के महेश पाटीदार ने कहा कि विधायक को विधान तथा नये नियमों की जानकारी हो तभी वह योग्य जनप्रतिनिधि साबित होगा। वह कानून की जानकारी रखने वाला हो ताकि जनसमस्याओं का कानून सम्मत हल करवा सके। प्रदेश में न्याय शुल्क अन्य राज्यो की तुलना में अधिक है जिससे न्याय प्रक्रिया महंगी है।
अन्य वक्ता जी.एल.जिंदाणी, जोगेंदरसिंह कपूर, अर्जुनलाल नरेला, सत्यनारायण गोयल, राजेश अजमेरा आदि ने भी अपनी बात रखी। अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. आर.एल जैन ने कहा कि हमारा विधायक लोकतंत्र को मजबूत करने वाला, बुद्धिमान होना चाहिये। जो चुनाव के बाद वोटर को पहचाने , अंतिम व्यक्ति के बारे में भी सोचेें, विधान ऐसे पास करवाये जो सर्वहितकारी हो परिचर्चा में शेष रहे बिंदुओं पेयजल की चंबल परियोजना, शहर का मास्टर प्लान, इडस्ट्रीयल कोरिडोर आदि पर संस्था के किशोर जवेरिया ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यगण सर्वश्री प्रकाश भट्ट, रघनुदंन पाराशर, राधेश्याम शर्मा, नरेंद्र लोढ़ा, प्रवीण शर्मा, मुकेश जैन, प्रेमप्रकाश जोशी, नंदलाल मालाणी, महेश मित्तल, कमलेश जायसवाल, भरत जाजू, राजेश जायसवाल, सत्येंद्र राठौड, डाॅ. निर्मला उपाध्याय, डाॅ.पृथ्वीसिंह वर्मा, गणेश खण्डेलवाल, ओमप्रकाश चैधरी, मदन वर्मा, प्रकाश कटारिया, सत्येंद्र सक्सेना आदि सहित गणमान्य लोगों में सर्वश्री डाॅ. सम्पतस्वरुप जाजू , रघुराजसिंह चैरडि़या, शिवनारायण वर्मा, रविंद्र मेहता, राजेश जैन आदि सहित पत्रकारगण भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें